Duplicate Pan Card Kaise Download Kare || Digital Pan Card Online Download || डुप्लीकेट पेन कार्ड कैसे निकाले || What is Duplicate Pan Card In Hindi 

जैसे आधार कार्ड आपकी व्यक्तिगत पहचान कराने वाले बहुत जरुरी सरकारी दस्तावेज है , उसी तरह यदि आप भारत में कोई फाइनेंसियल संस्थान (बैंक , NBFC -गैर बैंकिंग फाइनेंसियल संस्थान , बीमा कंपनी , शेयर मार्केट ) आदि से जुड़ते हो या फिर इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरते हो तब आपको पैन कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा | 

Duplicate Pan Card download


यही नही यदि आप बैंक से पर्सनल लोन दुसरे लोन लेते है तब भी पैन कार्ड जरुर माँगा जाता है . इससे आप समझ सकते है कि पैन कार्ड कितना जरुरी Document होता है .

अब ऐसे महत्पूर्ण दस्तावेज को आप यदि खो दो तो फिर जरुरी समय पर इसे आप कैसे जल्दी से प्राप्त कर सकते है ? इस बात को ध्यान में रखकर हम लाये है आपके लिए यह हिंदी आर्टिकल जो है Duplicate Pan Card Kaise Download Kare ?

पढ़े :- नेट बैंकिंग ( Internet Banking ) क्या होती है और इसे कैसे काम में लेते है 

क्या होता है Duplicate Pan Card

जब आप अपना पैन कार्ड बनवाते है तो इस पैन कार्ड से जुड़ा डाटा जैसे कि पैन कार्ड का नंबर , आपका नाम , आपके मोबाइल नंबर , आपको फोटो , आपकी जन्म तिथि सभी जानकारियाँ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास सेव हो जाती है . जब आप Duplicate Pan Card के लिए अप्लाई करते है तो आपसे कुछ जानकारी लेकर आपका इ वेरिफिकेशन किया जाता है और आप यदि उसमे पास हो जाते है तो फिर से आपको डिजिटल Pan Card डाउनलोड करवा दिया जाता है .

एक डिजिटल पैन कार्ड वही सुचना अपने अन्दर रखता है जो आपके ओरिजिनल पैन कार्ड में थी .

क्या है Health Card ( ABHA ) - कैसे ऑनलाइन Health Card  के लिए रजिस्टर करे

डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें (Duplicate PAN Card Online Apply)

यदि आपको अपने पेन कार्ड (Pan Card) का डुप्लीकेट कॉपी चाहिए तो इसके लिए आप ऑनलाइन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर एनएसडीएल वेबसाइट पर जाकर इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है . Duplicate PAN Card कैसे डाउनलोड होगा इसके लिए हम स्टेप बाई स्टेप जानकारी आपको दे रहे है .

स्टेप 1- सबसे पहले एनएसडीएल वेबसाइट को खोले .

स्टेप 2- यहा आपको Download e-Pan Card का आप्शन दिखेगा .

स्टेप 3- इसके निचे आपको दो Option दिखेंगे Acknowledgement Number और PAN .

स्टेप 4- इसके बाद आपको निचे जो बॉक्स में उसमे अपना आधार कार्ड नंबर , DOB (जन्मतिथि ) और कैप्चा कोड (CAPTCHA Code) भर कर सहमति को चुनते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करना है . इस प्रोसेस के द्वारा आपका वेरिफिकेशन आधा होगा .

स्टेप 5- अब फिर से आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको डालकर Validate बटन को दबा कर पूरा वेरिफिकेशन करना है .

स्टेप 6- अब आपको ई-पैन (ePan) को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करने का आप्शन दिखने लग जायेगा , इस पर क्लिक कर आप अपना डुप्लीकेट पैन डाउनलोड कर सकते है।

तो दोस्तों इन 6 स्टेप्स के द्वारा आप आसानी से अपना डुप्लीकेट पेन कार्ड डाउनलोड कर सकते है .

utiitsl वेबसाइट के द्वारा e-Pan Card को डाउनलोड करना

अब चलिए जानते है की दूसरी वेबसाइट utiitsl के द्वारा कैसे आप अपने पेन कार्ड का डुप्लीकेट निकला सकते है . इसके लिए फिर से हम आपके लिए सिंपल स्टेप्स लाये है जिन्हें आप फॉलो करे .

स्टेप 1- सबसे पहले utiitsl की ऑफिसियल वेबसाइट को खोले . 

स्टेप 2- वेबसाइट खुलने पर आपको मैन मेनू में PAN Card Services में Apply PAN Card पर क्लिक करना है .

utiitsl website


स्टेप 3- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिस पर लिखा होगा PAN SERVICE PORTAL  जिसमे आपको Download e-PAN वाले आप्शन पर क्लिक करना है .

Download E pan card option


स्टेप 4- इसके बाद फिर से वो ही वेरिफिकेशन का प्रोसेस पूरा करना होगा जिसमे आपको फॉर्म में अपने PAN नंबर डालने होंगे , MM/YYYY फॉर्मेट में अपनी जन्मतिथि डाले , Captcha Code डाले और सबमिट कर दे .

स्टेप 5- इसके बाद आई विंडो में आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल डालनी है और फिर I Agree को सेलेक्ट करके आगे बढ़ने पर आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे डालकर आपको वेरिफिकेशन पूरा करना है .

स्टेप 6- इसके बाद आपको Duplicate PAN Card के लिए ऑनलाइन भुगतान करना है जो है 72 रुपए  . भुगतान पूरा होने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी पर Duplicate PAN Card को डाउनलोड करने का एक लिंक मिल जायेगा .

स्टेप 7- इस लिंक पर क्लिक करके आप Duplicate PAN Card डाउनलोड कर सकते है .

क्या है डिजीलॉकर - DigiLocker से जुड़ी हिंदी जानकारी || DigiLocker ke Fayde jaan le 

Conclusion :- इस हिंदी आर्टिकल में आपने सीखा कि कैसे आप अपना डुप्लीकेट पेन कार्ड डाउनलोड कर सकते है . इसके लिए क्या प्रोसेस होता है हमने आपको विस्तार से बताया है .  Digital Pan Card Ko Download Karne Se क्या फायदे है . 

आशा करता हूँ कि  Duplicate Pan Card Kaise Download Kare   से जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

PVC Aadhar Card Kya Hai ? घर बैठे कैसे बनवाए इसे ? 

E-KYC क्या है? ई-केवाईसी का उपयोग कैसे किया जाता है?

बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका || Bank Balance Kaise Check Kare

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाल सकते है ? पूरी जानकारी हिंदी में 


Post a Comment

Previous Post Next Post