What is Nominee in Hindi || Nominee Kya Hota hai || Nominee Kaise Banate Hai || Nominee Meaning In Hindi . 

आपने यह शब्द Nominee (नॉमिनी ) तो जरुर सुन रखा होगा जिसका हिंदी में अर्थ होता है उत्तराधिकारी या मनोनीत व्यक्ति  . 

पर क्या आप जानते है कि Nominee (नॉमिनी ) किन किन जगहों पर जरुरी होता है .  Nominee (नॉमिनी ) घोषित करने के क्या फायदे होते है .

What is Nominee in hindi
 

तो आज के इस आर्टिकल में हम यही बताने वाले है कि Nominee (नॉमिनी ) किसे कहा जाता है और यह कैसे घोषित किया जाता है . 

पढ़े : आधार कार्ड से जुड़े बैंक अकाउंट कैसे जाने ? 

बैंक में नॉमिनी बनाने की प्रक्रिया 

जब आप अपना किसी बैंक अकाउंट में खाता खुलवाने जाते है तो आपको एक फॉर्म भरना होता है जिसमे आपको अपने बारे में जरुरी डिटेल्स भरनी होती है जिससे की आपकी KYC (Know Your Customers in Hindi )  हो सके . आज कल तो बैंक खाता खुलवाने में E - KYC भी की जा रही है . इसी फॉर्म में आगे आपको अपना अकाउंट से जुड़े Nominee (नॉमिनी ) की डिटेल्स भी बतानी होती है . नॉमिनी में आप अपनी पत्नी/ पति या माता  पिता या पुत्र /पुत्री किसी भी करीबी व्यक्ति को शामिल कर सकते है . किसी कारनवश खाताधारक की मृत्यु हो जाये तो उस खाते में जमा रकम का मालिकाना हक़ उस व्यक्ति के द्वारा तय किये गये नॉमिनी को मिल जाता है .

यदि आपने अभी तक अपने बैंक अकाउंट में किसी नॉमिनी का नाम नही जुड़ा रखा है तो आप बैंक में जाकर एक Nominee Form ले सकते है और फिर उसमे अपने बैंक खाते की जानकारी देते हुए   नॉमिनी से जुडी जरुरी जानकारी भरकर बैंक में जमा करा दे . 

बीमा कंपनी में नॉमिनी बनाने की प्रक्रिया 

जब आप किसी बीमा एजेंट (Insurance Agent ) से कोई बीमा (Insurance ) करवाते है तो शुरुआत में वो जो फॉर्म आपसे भरवाता है उसमे भी आपको इस बीमा के क्लेम के लिए अपने Nominee (नॉमिनी ) की डिटेल्स भरनी पड़ती है . 

जिससे की आपके बाद उस बीमा का लाभ आपके उस नॉमिनी को मिल सके और वो किसी भी समस्या के इस बीमा का क्लेम उठा सके . 

Life Insurance Policy में तो नॉमिनी को ही फायदा दिलवाने के लिए यह बीमा किया जाता है . क्योकि इस जीवन बीमा  पॉलिसी का फायदा या क्लेम तभी उठाया जा सकता था जब तक कि पॉलिसी के अंतर्गत बीमाधारक की मृत्यु हो जाए तो उसके नॉमिनी को उसका क्लेम दिया जा सके . 

Nomination Form में भरी जाने वाली जानकारी 

अब चलिए जानते है कि जब भी आप कोई Nomination Form भरते है तो उसमे कोई जानकारी आपको देनी होती है . 

नॉमिनी का नाम - इसमे आपको अपने नॉमिनी का पूरा नाम लिखना होता है जो उसकी पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड या पेन कार्ड में लिखा हुआ है . 

जन्म तिथि - इसमे आपको अपने नॉमिनी की जन्म तिथि बतानी होती है . 

सम्बन्ध - इसमे आपको बताना होता है कि उक्त नॉमिनी व्यक्ति के साथ आपका क्या सम्बन्ध (Relationship) है . जैसे की वो आपकी पत्नी /पति  / पुत्र / पिता / मित्र आदि . 

खाताधारक के हस्ताक्षर :-  इसमे खाताधारक या बीमित व्यक्ति के हस्ताक्षर कराये जाते है जो पुरे होश में अपने नॉमिनी को चुन कर साइन कर सके . 

नॉमिनी से जुड़े प्रश्न उत्तर 

प्रश्न 1 : अपने बैंक अकाउंट से जुड़े नॉमिनी के बारे कैसे पता करे ?  

उत्तर  1 : यदि आप जानना चाहते है कि आपके बैंक अकाउंट में किसी नॉमिनी का नाम है या नही और यदि है तो किस व्यक्ति का है तो इसके लिए आप अपने बैंक काउंटर पर जाकर पूछताछ कर सकते है . 

प्रश्न  2: क्या आप नॉमिनी का नाम बदला सकते है . 

उत्तर 2:  जी हां , आप अपने अकाउंट से जुड़े नॉमिनी का नाम बदल सकते है . 

प्रश्न  3: नॉमिनी का हिंदी में अर्थ क्या होता है . 

उत्तर 3:  नॉमिनी का अर्थ होता है आपके द्वारा मनोनीत व्यक्ति जिसे आपके बाद आपके अकाउंट का लाभ मिल सके . 

प्रश्न  4: नॉमिनी की जरुरत क्यों होती है 

उत्तर 4:  दोस्तों जीवन का कोई भरोसा नही है , इसलिए जहा आर्थिक लाभ की बात की जाये वहा नॉमिनी का डिक्लेरेशन जरुरी हो जाता है जिसे की साफ़ तौर पर अकाउंट होल्डर की मृत्यु के बाद उस अकाउंट का लाभ बिना किसी जांच पड़ताल के उसके नॉमिनी को दे दिया जाता है . यदि किसी अकाउंट से जुड़ा कोई नॉमिनी डिक्लेअर नही किया गया है तो फिर कई लोग उस अकाउंट पर अपना हक बता सकते है .  

प्रश्न  5: नॉमिनी में आप किसे शामिल कर सकते है ? 

उत्तर 5:  दोस्तों नॉमिनी के रूप में आप किसी भी व्यक्ति या जानवर तक को चुन सकते है जो आपके बहुत करीब है . ज्यादातर केस में पति अपनी पत्नी या बच्चो को नॉमिनी के रूप में चुनते है तो माता पिता अपने पुत्र या पुत्री को . विदेशो में ऐसे बहुत से केस देखने को मिले है जिसमे लोगो ने नॉमिनी के रूप में अपने पालतू जानवरों को चुना है .

प्रश्न  5: क्या अवस्यक को नॉमिनी बनाया जा सकता है  ? 

उत्तर 5:  जी हां , नॉमिनी  अवस्यक को भी बनाया जा सकता है पर जब वो  वस्यक हो जायेगा तभी वो क्लेम कर सकता है . 

प्रश्न  5: क्या एक से ज्यादा नॉमिनी बनाये जा सकते है ? 

उत्तर 5:  जी हां , आप चाहे तो एक से ज्यादा भी आप नॉमिनी को मनोनीत कर सकते है और उनका रेश्यो भी बता सकते है . यदि आपने उनका परसेंट नही तय किया तो फिर उनमे सम्पति बराबर बराबर बटेगी . 

 

Conclusion :

इस आर्टिकल को पढने के बाद आपने जाना कि नॉमिनी क्या होता है और नॉमिनी घोषित करने के क्या फायदे होते है . किन किन जगहों पर हमें नॉमिनी बताना चाहिए . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

Must Read Also These 

ATM से पैसे दुसरे अकाउंट में कैसे ट्रान्सफर करे ? 

PVC Aadhar Card Online Order कैसे करे ? 

कैसे की जाती है e-KYC || e-KYC के फायदे क्या है 

Bank Balance कैसे चेक करे || बैंक बैलेंस जानने के तरीके 

Post a Comment

Previous Post Next Post