What is Health Card in Hindi ||  Health Card ID kya hai ||  जाने वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना के बारे में || Kaise Banaye Health Card ID Online 

कैसे बनवाए अपना हेल्थ आईडी कार्ड ? How To Online Register For  Health Card .

वन नेशन वन हेल्थ कार्ड (One Nation One Health Card) को भारत सरकार जल्दी ही शुरू करने वाले है . इससे भारत के हर व्यक्ति का स्वास्थ्य रिकॉर्ड एक कार्ड के माध्यम से online सेव रहेगा जिसे किसी भी जगह से खोला जा सकता है . इस योजना के द्वारा भारत डिजिटल इंडिया के अपने लक्ष्य और चार कदम आगे बढेगा .  

पढ़े :- डोमिसाइल सर्टिफिकेट क्या है व कैसे बनवाए – Domicile Certificate in Hindi - Niwas Praman Patra ki Jankari  

What is Health Card in Hindi


इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि हेल्थ कार्ड क्या होता है , हेल्थ कार्ड कैसे बनवाते है , हेल्थ कार्ड के क्या फायदे होंगे आदि 

क्या है वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना (ONOHCS)

इस योजना में हर व्यक्ति को उसका अलग हेल्थ कार्ड दिया जायेगा या वो ऑनलाइन उसे बनवा सकेगा  . इस हेल्थ कार्ड में उस व्यक्ति की पुरानी और नवीनतम बीमारियों के बारे में जानकारी होगी , साथ ही वो किस डॉक्टर से अपना इलाज करवा रहा है और कौनसी दवाइयां ले रहा है , उसकी भी सभी जानकारी इस हेल्थ कार्ड में दर्ज रहेगी . उन व्यक्ति ने बीमारी से जुड़े कौनसे टेस्ट करवाए है और टेस्ट रिपोर्ट क्या है , यह जानकारी भी उसके इस कार्ड से मिल जाएगी .  यानी की उसकी बीमारियों का पूरा बही खाता इस हेल्थ कार्ड में दर्ज रहेगा जिससे की वो जब भी अपना इलाज किसी भी डॉक्टर के पास कराने जाए तो उसकी पुरानी मेडिकल रिपोर्ट और चल रही दवाइयों की जानकारी उस डॉक्टर को हो जाये . 

क्या है हेल्थ आई डी :- What is Health Id in Hindi 

जैसे आपके आधार कार्ड (Aadhar Card ) में 12 नंबर होते है जिसे हम आधार कार्ड नंबर बोलते है , वैसे ही Pan Card में भी पेन नंबर होते है जो सभी के अलग अलग और यूनिक होते है और आपकी विशेष पहचान बताते है . 

उसी तरह जब आप अपना हेल्थ कार्ड बनाने के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको एक हेल्थ आई डी नंबर मिल जायेगा जो 14 अंको का होगा . यह भी आपकी स्वास्थ्य के मामले  यूनिक पहचान कराने में मदद करेगा . इस नंबर के द्वारा आपकी सारी हेल्थ हिस्ट्री प्राप्त की जा सकेगी . यह 14 नंबर के अंक जो आपके  हेल्थ कार्ड पर होंगे , उसे ही Health ID (हेल्थ आईडी ) कहा जायेगा .   यह हर भारत के नागरिक का अलग अलग होगा और इसे सिस्टम में डालने से सिर्फ आपका ही मेडिकल रिकॉर्ड सामने आ जायेगा . 

कैसे बनेगा हेल्थ आईडी कार्ड ?

जिस व्यक्ति को अपना हेल्थ आईडी  कार्ड बनवाना है उसे  निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करना होगा . 

जब यह योजना शुरू हो जाये , उसके बाद 

 - सबसे पहले आप https://healthid.ndhm.gov.in/register वेबसाइट पर जाकर खुद को  रजिस्टर करे .  

या फिर आप गूगल प्ले स्टोर से NDHM हेल्थ रिकॉर्ड App भी डाउनलोड करके उसमे भी अपना अकाउंट बना सकते है . 

- इसके अलावा  निजी और सरकारी अस्पतालों या कॉमन सर्विस सेन्टर (CSC )  में भी यह कार्ड बनवाए जा सकते है . 

क्या है ABHA 

ABHA  मतलब (Ayushman Bharat Health Account) के द्वारा आप सुरक्षित और प्रभावी रूप से अपना मेडिकल डाटा डिजिटल रूप से देख सकते है . इसके लिए आपको अपना ABHA अकाउंट ऑनलाइन बनवाना होगा . 

यह वेबसाइट Ministry Of Health and Family Welfare Department (Govt of India ) के द्वारा बनाई गयी है . 

पढ़े :- ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट क्या है ? What is EWS Certificate in Hindi 

कैसे बनाये Ayushman Bharat Health Account ABHA 

How to Register Online For Health Card in Hindi 

यदि आपने अभी तक अपना हेल्थ कार्ड जिसे आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट नही बनाया है निचे वाली स्टेप्स को फॉलो करके यह काम आप आसानी से कर लेंगे . 

Step 1 :- सबसे पहले https://healthid.ndhm.gov.in/register ABHA ऑफिसियल वेबसाइट को खोले . 

Step 2 :- वेबसाइट खुलते ही आपसे आपका आधार कार्ड नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर माँगा जायेगा , इन दोनों दस्तावेजो में से किसी से भी आप अपना ABHA अकाउंट बना सकते है . 

ABHA अकाउंट बनाना

Step 3 :- मैं Generate Via Aadhar का आप्शन चुन रहा हूँ और आधार कार्ड से अपना अकाउंट बना लेता हूँ .  इसके लिए मुझे मेरे 12 नंबर आधार कार्ड के डालने होंगे . साथ ही I Agree को सेलेक्ट करना होगा . 

Step 4:-  इसके बाद मेरे आधार को वेरिफिकेशन के लिए एक OTP मेरे आधार से लिंक मोबाइल पर आएगा जिसे मुझे डालकर खुद को सत्यापित करना होगा . 

आधार वेरिफिकेशन प्रोसेस

Step 5:-  इसके बाद मेरे आधार को वेरिफिकेशन के लिए एक OTP मेरे आधार से लिंक मोबाइल पर आएगा जिसे मुझे डालकर खुद को सत्यापित करना होगा . 

आधार OTP


Step 6:-  जब आप सही OTP डाल देंगे तो फिर आपसे आपके मोबाइल नंबर के बारे में पूछा जायेगा .जिस पर OTP आएगा और आपको मोबाइल नंबर भी वेरीफाई करना होगा .

Put Mobile number for health card

 

Step 7:-  इसके बाद आपका डैशबोर्ड खुल जायेगा जिसमे कुछ जानकारियाँ आधार कार्ड से उठा ली जाएगी .  जैसे की आपकी जन्म तिथि , आपके पापा का नाम और आपका राज्य और शहर आदि . 

ABHA रजिस्ट्रेशन

Step 8:-  इसमे एक जगह आपको ABHA / PHR Address दिखेगा जो आपको next टाइम आधार कार्ड से लोग इन करने पर दिखेगा . यही आपकी हेल्थ Id होगी . 

कैसे करे Log In ABHA में 

* सबसे पहले https://healthid.ndhm.gov.in/login इस लिंक पर क्लिक करे . 

login to abha


* इसके बाद आपको अपने ABHA या PHR नंबर डालने होंगे और Year Of Birth बताना होगा .  

* उसके बाद CAPTCHA Code को सेलेक्ट कर Submit बटन को क्लिक करे . 

log in to abha

*  इसके बाद आपको Login Via Aadhar OTP  या फिर Login Via Mobile OTP द्वारा वेरिफिकेशन से गुजरना होगा  . 

 *  यदि आप  Login Via Aadhar OTP चुनते है तो आप को आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे डालकर आप लोग इन कर लेने . 


कैसा होगा आपका ABHA Card 

आपका ABHA Card दिखने में वैसा ही होगा जैसा की आपका E Shram Card (ई श्रम कार्ड ) , Aadhar Card या PAN कार्ड होता है . अब चलिए इसमे आपको क्या क्या जानकारियाँ मिलेगी . 

ABHA Card Looking


- आपका पूरा नाम (आधार कार्ड के अनुसार ) 

- आपकी जन्म तिथि 

- आपका ABHA / PHR Address 

- आपका Gender 

- आपके Mobile नंबर 

- आपकी फोटो 

- ABHA से जुड़ा Bar Code 

    

क्या है PHR एड्रेस :-  PHR एड्रेस का मतलब Personal Health Records से है जो 14 नंबर का एक यूनिक नंबर है जिसकी मदद से आप अपने ABHA में साइन इन कर सकेंगे . 

पढ़े : Ration Card Kya Hai in Hindi , Kaise Banwaye Ration Card . 

वन नेशन वन हेल्थ कार्ड का फायदा 

इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जब भी आप डॉक्टर के पास किसी बीमारी के ईलाज के लिए जायेंगे तो वो आपसे आपका हेल्थ कार्ड मांगेगा . उस कार्ड पर एक यूनिक नंबर लिखा होगा , जिसे वो ऑनलाइन अपने सिस्टम में डालकर आपका हेल्थ रिकॉर्ड देख सकता है कि आप कौनसी बीमारियों से ग्रस्त है और आपका क्या ईलाज चल रहा है . इससे डॉक्टर को आपकी बीमारियों के बारे में डिटेल में पता चल जायेगा . इसके बाद वो आपकी बीमारी के अनुसार जो दूसरी दवाए या कोई टेस्ट करते है तो उसे भी वो आपके हेल्थ रिकॉर्ड में अपडेट कर देगा . 

सर्वर से लिंक किया जायेगा रिकॉर्ड

सभी व्यक्तियों के हेल्थ कार्ड का डाटा एक मुख्य सर्वर पर रहेगा जहा से यह व्यक्ति की यूनिक हेल्थ आईडी द्वारा प्राप्त किया जायेगा . इस हेल्थ कार्ड में उपचार के दौरान बीमारिया और उनका उपचार से जुडी सभी जानकारियाँ अपडेट होती रहेगी  . जब भी आप डॉक्टर के पास जायेंगे वो आपसे आपका   हेल्थ आईडी मांगेगा और फिर जो भी ट्रीटमेंट कर रहा है उसे आपके हेल्थ कार्ड में ऑनलाइन अपडेट कर देगा . 

इस योजना के लिए आवंटित बजट

इस योजना के लिए केंद्र सरकार पहले चरण में 500 करोड़ का बजट लेकर आई है . लेकिन समय के साथ यह बजट भी बढ़ता रहेगा क्योकि अरबो भारत वासियों का हेल्थ कार्ड बनवाना है , हर हॉस्पिटल और डॉक्टर को ऑनलाइन साधन दिलाने होंगे आदि . 

हेल्थ कार्ड  से जुड़े जरुरी प्रश्न उत्तर 

प्रश्न :-  क्या सभी को हेल्थ कार्ड बनवाना अनिवार्य है ? 

उत्तर :-  जी नही , यह हेल्थ कार्ड बनाना अनिवार्य नही है . पर यह आपकी स्वास्थ्य  सुविधा के लिए बहुत फायदेमंद है , इसलिए आपको इसे जरुर बनवाना चाहिए . 

प्रश्न :-  हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए कौनसे डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी   .  

उत्तर :-  हर हेल्थ कार्ड को व्यक्ति के आधार कार्ड से जोड़ा जायेगा और वेरिफिकेशन के लिए व्यक्ति के मोबाइल पर OTP आएगा . 

प्रश्न :-  क्या छोटे बच्चो का भी हेल्थ कार्ड बन सकता है .  

उत्तर :-  जी हां , भारत के हर छोटे से बड़े  नागरिक का हेल्थ कार्ड बन सकता है . 

प्रश्न :-  क्या यह पुरे भारत में लागु हो सकता है  .  

उत्तर :-  जी हां , हेल्थ कार्ड के द्वारा आपकी मेडिकल जानकारियाँ ऑनलाइन ही स्टोर रहेगी , इसलिए हेल्थ कार्ड नंबर से आप भारत में कही  से भी इसे देख सकते है .

प्रश्न :-  हेल्थ कार्ड या ABHA से जुड़े सेवा नंबर कौनसे है ?   .  

 उत्तर :-  आप यदि ABHA या हेल्थ Card से जुड़े नंबर खोज रहे है तो वो है 1800-11-4477 / 14477 (Toll-free)

प्रश्न :-  क्या मैं अपना ABHA अकाउंट DE active कर सकता हूँ   ?   .  

 उत्तर :-  जी हां , आप अपने डैशबोर्ड में जाकर बायीं तरफ के आप्शन में देख सकते है , वहा Profile में My Account में Deactivate / Delete ABHA का आप्शन दिख जायेगा . इस पर क्लिक करने से आप टेम्पररी या फिर परमानेंट अपना अकाउंट डीएक्टिव कर सकते है . 

प्रश्न :-  What is ABHA Meaning in Hindi    ?   .  

 उत्तर :-  ABHA का मतलब Ayushman Bharat Health Account (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट ) से है . 

 प्रश्न :-  क्या है PHR नंबर - PHR FULL Form In Hindi      ?   .  

 उत्तर :-  PHR का मतलब है पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड (Personal Health Record ) से है .

Conclusion :-  

तो दोस्तों हर छोटे बड़े भारतीय के स्वास्थ्य रिकॉर्ड को ऑनलाइन और बेहतर सुविधा के लिए भारत सरकार  आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट लेकर आई है जिसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा है . आप भी अपने हेल्थ कार्ड से जुड़ा पंजीकरण करा सकते है . इससे आपको 14 नंबर का एक PHR नंबर मिलेगा जिसके द्वारा आपका मेडिकल रिकॉर्ड प्राप्त किया जा सकेगा . 

तो इस आर्टिकल में हमने यही बताया है कि कैसे आप अपना ऑनलाइन हेल्थ कार्ड बनवा सकते है . One Nation One Health Card Scheme Kya Hai . ABHA Kya hai आदि . 

आशा करता हूँ कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी . 

आशा है यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी , इसे हम भविष्य में भी अपडेट करते रहेंगे इसलिए समय समय पर हमारी वेबसाइट Tech Gyan को जरुर विजिट करते रहिये . 

यदि पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया वेबसाइट पर जरुर शेयर करे . 

 पढ़े : प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना  - PM Kisan Mandhan Yojana in Hindi 

पढ़े : क्या है प्रधान मंत्री मुद्रा योजना ? PM MUDRA Yojana in Hindi  

पढ़े :  क्या है PMJJBY (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना ) 

पढ़े :  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी (PMSBY)

Post a Comment

Previous Post Next Post