नेट बैंकिंग (Net Banking ) क्या होती है ?

दोस्तों नेट से आप अच्छी तरह परिचित होंगे जिसके द्वारा हम दुनिया में किसी भी जगह विडियो कॉल कर सकते है कोई भी जानकारी ले सकते है , कुछ भी आर्डर कर सकते है . पर यही नेट जब आपको बैंकिंग के कार्यो में मदद करता है तो उसे ही नेट बैंकिंग कहा जाता है .

What is net banking in hindi


यानी की नेट बैंकिंग द्वारा आप अपने बैंक खाते से जुडी बहुत सी चीजे इन्टरनेट की मदद से घर बैठे कभी भी कर सकते है .

यदि आपसे जुड़े बैंक अकाउंट का नेट बैंकिंग एक्टिव है तो आप इसकी मदद से अपने बैंक खाते में जमा रकम पता लगा सकते है , आपने किसको पैसे दिए , किस्से पैसे लिए यह जानकारी प्राप्त कर सकते है . साथ ही नेट बैंकिंग की मदद से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है .


नेट बैंकिंग के फायदे ?

Know Advantages of Net Banking In Hindi 

* नेट बैंकिंग के द्वारा आप बिना बैंक गये घर बैठे ही नयी चेक बुक , Credit कार्ड और पासबुक के लिए अप्लाई कर सकते है .

* नेट बैंकिंग के द्वारा आप अपनी बैंक स्टेटमेंट्स ऑनलाइन ही देख सकते है और उसे पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है .

* हाल ही लगाये गये कौनसे चेक क्लियर हुए या किसी ने कोई पेमेंट किया है इसकी जानकारी भी आप नेट बैंकिंग के द्वारा ले सकते है .

* नेट बैंकिंग की आज कल Apps भी आ गयी है जिसके द्वारा आप मोबाइल रिचार्ज , बिल पेमेंट आदि सुविधाओ का लाभ उठा सकते है .

* Net Banking की मदद से कभी भी आप अकाउंट से दुसरे अकाउंट पर मनी ट्रांसफ़र कर सकते है .

* Net बैंकिंग की सहायता से आप कोई फिक्स डिपाजिट या RD खाता भी आसानी से खोल सकते है जिसमे पैसा भी आटोमेटिक आपके अकाउंट से कट जाता है .

CIBIL (सिबिल ) या क्रेडिट स्कोर क्या होता है , इसे कैसे बढ़ाये    

Credit Card Kya Hota Hai, Jane Fayde Aur Nuksan 

कैसे करे नेट बैंकिंग चालू 

Net Banking Ko Kaise Kare Shuru 

दोस्तों यदि आप अभी तक नेट बैंकिंग सुविधा का फायदा नही उठा पाए तो आप इसे जल्दी से जल्दी शुरू कर सकते है . इसके लिए आपको अपने बैंक में जाकर एक एप्लीकेशन देनी होगी कि आप Net Banking Service के लिए Apply कर रहे हो . इसके बाद आपके अकाउंट से जुड़ी यह नेट बैंकिंग सर्विस बैंक द्वारा शुरू कर दी जाएगी  . 
इसके बाद आप अपने बैंक की नेट बैंकिंग app को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर अपना अकाउंट बना सकते है जिसमे आपको यूजरनेम और पासवर्ड से आप लोग इन कर सकते है . 

नेट बैंकिंग काम में लेते हुए जरुरी  सावधानियां 

* नेट बैंकिंग में अपना पासवर्ड स्ट्रोंग रखे कभी भी पासवर्ड  अपना नाम या फ़ोन नंबर को ही ना डाले बल्कि कैपिटल लैटर , स्पेशल करैक्टर और Numeric Keys को mix करके काम में ले .
* समय समय पर अपने नेट बैंकिंग के पासवर्ड को Change करते रहे . 
* कभी भी दुसरे के कंप्यूटर से अपनी नेट बैंकिंग अकाउंट में लोग इन ना करे वरना इसके हैक होने के चांस बढ़ जाते है . 
* कभी भी अपने Net Banking के अकाउंट की डिटेल्स किसी अन्य को ना दे . 
* अपने फ़ोन और मोबाइल में एंटीवायरस जरुर डाल कर रखे जिससे कि आपको कोई ऑनलाइन ट्रैक नही कर पाए . 

Conclusion :- 

साथियों , यह था आज का हमारी वेबसाइट  0TechGyan पर आज का आर्टिकल - Net Banking Kya Hai in Hindi , जिसमे हमने बताया की नेट बैंकिंग क्या होती है और आप कैसे नेट बैंकिंग शुरू कर सकते है . 

साथ ही हमने जाना की नेट बैंकिंग के क्या फायदे है और वे कौनसी बाते है जिसका आपको ध्यान रखना चाहिए . 

आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी तो से अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजियेगा . 


 

Post a Comment

Previous Post Next Post