किसान क्रेडिट कार्ड क्या है और इस KCC Card के लिए कैसे Apply करे ? 

भारत सरकार चाहती है कि अन्नदाता किसानो का जीवा स्तर ऊँचा हो , उनकी आर्थिक मदद की जाये जिससे कि वे बिना चिंता के खेती बाड़ी करके अच्छी फसल उगा सके . इसके लिए भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान योजना लाकर किसानो की कमाई दुगनी करना चाहती है . वे उन्हें खेती बाड़ी में काम में आने वाली मशीने , खाद , बीज आदि खरीदने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के द्वारा बैंक के माध्यम से लोन दिलवा रही है वो भी बहुत ही सस्ती दरो पर जिससे कि किसान ऊँची दर पर महाजनों से पैसे उधार ना ले .   

पढ़े :- आपके आधार कार्ड से कितनी मोबाइल सिम निकली है जाने इस वेबसाइट से 

तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे किसान क्रेडिट कार्ड से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जैसे कि क्यों किसान क्रेडिट कार्ड को भारत सरकार ने शुरू किया है . किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ किसान कैसे उठा सकते है . इस योजना में किसान कैसे खुद का पंजीकरण करा सकते है . 

kisan credit card kya hota hai


खेती करने वाले किसान को खेती से जुडी चीजे खरीदने के लिए पैसो की जरुरत होती है . 

किसान क्रेडिट कार्ड को भारत सरकार ने 1998 में शुरू किया था . यह किसानो के लिए बेहद की कल्याणकारी योजना है . इसमे किसानो को कृषि में सहायता के लिए सरकार की तरफ से बहुत ही कम ब्याज दर पर ऋण दिया जाता है . 

पढ़े - प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है - कैसे करे इसमे ऑनलाइन पंजीकरण 

क्या है किसान क्रेडिट  ? What is Credit Card 

जो किसान खुद को पीएम किसान योजना में खुद को जुड़ा चुके है उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड मिल सकता है . यह कार्ड 5 साल तक वैद्य रहता है . इस कार्ड के द्वारा किसान खेती से जुड़े उपकरण खरीदने , बीज , उर्वरक आदि खरीदने के लिए बैंक से बहुत ही कम दर पर ब्याज ले सकता है जो फसल बेच कर उसे चुकाना होता है . 

पीएम किसान योजना PM Kisan Yojana 

सरकार किसानो की मदद के लिए बहुत सी योजनाये लाती रहती है जिसमे से एक है पीएम किसान योजना . इस योजना में सरकार किसानो को हर साल 6 हजार रुपए का ईनाम देती है . यह राशि 3 किश्तों में उनके सीधे बैंक खाते में 2 हजार रुपए के हिसाब से आती है . 

देश भर में 9 करोड़ से ज्यादा किसान PM Kisan Yojana का  फायदा उठा पा रहे है . 

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? 

How to Apply For Online KCC Card . यदि आप भी किसान भाई है या फिर किसी अन्य किसान भाई को किसान क्रेडिट कार्ड में रजिस्टर करवाना चाहते है तो हम इसके लिए जरुरी स्टेप्स एक एक करके बताने वाले है . 

Step 1 :  सबसे पहले किसान योजना की वेबसाइट को खोले जिसका लिंक है 

https://pmkisan.gov.in/

Step 2 :  इसके बाद इस वेबसाइट में आपको KCC फॉर्म मिलेगा जिसे आप डाउनलोड कर ले और फिर इसे ध्यान से पढ़कर भरे . इसी फॉर्म के द्वारा आप KCC (किसान क्रेडिट कार्ड ) के लिए अप्लाई कर सकते है . 

यदि आपको फॉर्म खोजने में दिक्कत हो रही है तो निचे इसका लिंक दिया जा रहा है 

किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म 

Step 3 :  फॉर्म को भर कर अपने नजदीकी बैंक जिसमे आपका खाता हो से सम्पर्क करे और उन्हें बताये कि कैसे आप अपना Kisan Credit Card बनवा सकते है . 

इसके बाद आपकी भरी गयी फॉर्म में जानकारी का सत्यापन किया जाता है और जब सभ चीजे सही मिलती है तो आपका किसान क्रेडिट कार्ड बनने को तैयार हो जाता है . 

बैंक वाले आपको सुचना दे देंगे जब आपका Kisan Credit Card बन जायेगा और फिर यह आपके बताये गये पते पर पहुँच जायेगा . 

पढ़े : किसान मानधन योजना की हिंदी जांनकारी 

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत बैंक के माध्यम से आवेदन करने की प्रक्रिया

आप बैंक के माध्यम से ही यह Kisan Credit Card बनवा सकते है . 

* सबसे पहले उस बैंक की वेबसाइट को खोले जिसके माध्यम से आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है . 

उदाहरण के तौर पर SBI का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का लिंक है 

https://sbi.co.in/web/agri-rural/agriculture-banking/crop-loan/kisan-credit-card

किसान क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन


* उसके बाद बैंक की वेबसाइट पर से Kisan Credit Card (KCC) से जुड़ा फॉर्म डाउनलोड कर ले . 

* इसकी हार्ड कॉपी निकला ले और फिर इसमे पूछी गयी जानकारी को भरे . 

* इसके बाद इसे उसी बैंक की शाखा में जाकर जमा करा दे और आगे का प्रोसेस पूछ ले . 

* सत्यापन होने के बाद बैंक वाले आपको बता देंगे जब आपका किसान क्रेडिट कार्ड बन जायेगा . 

केनरा बैंक बैलेंस इन्क्वारी, मिनी स्टेटमेंट नंबर

किसान क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषताए और बाते 

Important Things regards Kisan Credit Card (KCC)

कम ब्याज दर :- इस कार्ड के द्वारा किसान भाइयो को बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन मिलता है . ब्याज दर 2.00% जितनी होती है . 

फसल बीमा :- इसके साथ ही सबसे अच्छी बात है कि किसानो को फसल पर बीमा भी दिया जाता है . इससे किसानो को फसल बर्बादी पर भी आर्थिक सुरक्षा मिलती है . 

उच्च ब्याज दर :- किसान भाई अपने बैंक खाते में अपनी जमा पूंजी पर बैंक से उच्च ब्याज दर पर ब्याज प्राप्त करते  है  जिसमे किसान क्रेडिट कार्ड जुड़ा है . 

लोन राशि  :- इस Kisan Credit Card द्वारा किसान भाई को 3 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है . 

भुगतान अवधि :- किसानो को लोन का भुगतान तभी करना होता है जब फसल कट गयी हो या बेच दी गयी हो . 

साहुकारो से बचाव :- किसानो की दशा लम्बे समय से साहुकारो ने बिगाड़ रखी थी , जब भी किसान को खेती के लिए पैसो की जरुरत होती थी तो वे अपने गाँव के साहूकार के पास जाते थे , साहूकार उनकी मज़बूरी का फायदा उठा कर उन्हें बहुत ही उच्ची ब्याज दर पर पैसे देते थे जिससे किसान का कभी भी आर्थिक विकास नही हो पाया . 

सरकार ने इस तरफ ध्यान दिया और किसान योजना के माध्यम से किसान को कम से कम ब्याज दर पर खेती से जुड़ा ऋण उपलब्द करवाया जिससे की किसान ख़ुशी ख़ुशी बिना किसी चिंता के खेती कर सके और अच्छी उपज उगा कर लोन चूका सके . 

 * इस योजना का लाभ भारत के 16 करोड़ लोगो तक पहुँचाया जायेगा . 

* किसान क्रेडिट कार्ड से आप किसी भी बैंक से लोन ले सकते है . 

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता - Eligibility For KCC

* वे किसान जो अकेला या लोगो के साथ मिलकर खेती करता हो . 

* वो व्यक्ति जो खेत का मालिक हो और खेती बाड़ी करता हो . 

* किसान के पास खुद का पेन कार्ड (Pan Card ) होना चाहिए . 

* किसान के पास मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज़ फोटो होनी चाहिए . 

आर्टिकल समापन 

तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि कैसे आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है . किसान क्रेडिट कार्ड क्या होता है और इसके किसान को क्या क्या फायदे है . किसान क्रेडिट कार्ड से आपको सरकार की तरफ से क्या लाभ मिलते है .

किसान क्रेडिट कार्ड पाने के लिए आवश्यक योग्यता क्या है ?  Kounse Kisano ko Kisan Credit Card Milta Hai 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

पढ़े :- पेन कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करे - Online Pan Card Update 

पढ़े :- सिबिल स्कोर फ्री में कैसे चेक करे ? How To Get Free Credit Report 

 पढ़े :- DL Status Kaise Online Check Kare ? ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेकिंग  

पढ़े : क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना - know about PMSBY 


Post a Comment

Previous Post Next Post