PMKVY कैसे फायदेमंद है बेरोजगारों के लिए  

PMKVY Hindi Jankari || PMKVY Online Registration कैसे करे || कौशल विकास योजना प्रधानमंत्री 2022 ऑनलाइन आवेदन 

भारत सरकार लोगो के जीवन स्तर को बढ़ाने के लिए , उनकी मदद के लिए समय समय पर कई धमाकेदार योजनाये लाती रहती है जिसमे से एक है PMKVY . जिसका पूरा नाम है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना . 

kya hai PMKVY in hindi


इसके नाम से पता चलता है कि अपनी कौशलता दिखाकर विकास की राह में आगे बढे . इस योजना में भाग लेकर आप 100 से ज्यादा कोर्स में से अपने लिए कोई एक चुन सकते है और उसके बाद उसमे प्रशिक्षण लेकर अपनी नौकरी पक्की कर सकते है . 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (skill india) में कई कंपनियों को जोड़ा गया है जो आपको ट्रेनिंग देगी . इसका मुख्य लक्ष्य भारतीय युवा को तकनीकी ज्ञान देना फिर उन्हें रोजगार दिलाना वो भी बिलकुल निशुल्क . 

इस योजना को साल 2015 में प्रधान मंत्री मोदी जी ने शुरू किया था जो बेरोजगारी को दूर करके लोगो को रोजगार दिलाने में मदद करती है . 

कौन कर सकता है PMKVY में अप्लाई ? 

इस योजना में दसवी , बारहवी के बाद जो युवा पढाई छोड़ चुके है वे भाग ले सकते है जिससे कि उन्हें टेक्निकल ज्ञान हो सके और वे इसके बाद उसी ज्ञान से प्राइवेट या सरकारी नौकरी पा सके . यह योजना भारत सरकार चला रही है जिसमे आवेदक को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है . 

8000 रुपए और प्रमाण पत्र 

यदि उम्मीदवार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से जुड़ी परीक्षा को पास कर लेते है तो उन्हें सरकार की तरफ से प्रमाण पत्र और 8000 रुपए इनाम के रूप में भी प्राप्त होते है . यह  प्रमाण पत्र उसके टेक्निकल ज्ञान को सिद्ध करता है जिससे कि उसके नौकरी पाने के चांस बढ़ जाते है . 

यदि वो नौकरी नही करना चाहता बल्कि अपना ही उद्यम शुरू करना चाहता है तो सरकार उसकी मदद इसमे भी करती है . 

पढ़े क्या है Health Card ( ABHA ) - कैसे ऑनलाइन Health Card  के लिए रजिस्टर करे ? 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

इस योजना में शामिल होने वाले व्यक्ति को कुछ दस्तावेज जमा कराना जरुरी है , जो निम्न है 

आधार कार्ड (Aadhar Card )

- वोटर ID कार्ड (Voter ID Card )

-पैन कार्ड :- Pan Card 

- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License )

-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर  

-पासपोर्ट साइज फोटो 

-बैंक पासबुक (Bank Passbook )

-बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account Number )

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कराये जाने वाले कोर्स (PMKVY Courses List)

निर्माण कोर्स पावर इंडस्ट्री कोर्स फ़ूड प्रोसेसिंग कोर्स
पावर इंडस्ट्री कोर्स लाइफ साइंस कोर्स लीठेर कोर्स
स्किल कॉउंसलिंग फॉर पर्सन विद डिसेबिलिटी कोर्स रिटेल कोर्स बीमा बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
लोजिस्टिक्स कोर्स निर्माण कोर्स रबड़ कोर्स
हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म कोर्स फर्नीचर एंड फिटिंग कोर्स आयरन तथा स्टील कोर्स
टूरिज्म कोर्स जेम्स जेवेलर्स कोर्स ग्रीन जॉब कोर्स
IT कोर्स हॉस्पिटेलिटी कोर्स माइनिंग कोर्स
ब्यूटी एंड वैलनेस कोर्स इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स भूमिकारूप व्यबस्था कोर्स
एंटरटेनमेंट मीडिया कोर्स कृषि कोर्स सिक्योरिटी एंड सर्विस कोर्स
परिधान कोर्स मोटर वाहन कोर्स हेल्थ केयर कोर्स

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ? 

आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए कंप्यूटर / लैपटॉप या मोबाइल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते है . 

- सबसे पहले आपको इन्टरनेट की मदद से अपने Device में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की अधिकारित वेबसाइट को खोलना है जिसका लिंक है - https://www.pmkvyofficial.org

- इसके बाद आपको दो आप्शन दिखेंगे जिसमे आपको PMKVY 3.0 (2020-2021) पर Click करना है . 

- यहा निचे आपको Quick Links में Skill India  https://www.skillindia.gov.in पर जाये . 

- यहा आपको खुद को I want to Skill Myself पर क्लिक करे . 

- यहा आपको Basic जानकारियाँ भरनी है जैसे की आपका नाम , एड्रेस , ऐज आदि 

Basic Knowlege

फिर आपको अपनी जॉब से जुड़ी डिटेल्स चुननी है जैसे की आप किस Sector में कौनसी जॉब पाने के इच्छुक हो .

Job preference

 - उसके बाद आप Terms and Conditions and Privacy Policy को एक्सेप्ट करके काप्त्चा कोड (Captcha Code ) को चुने और सबमिट बटन को दबाये . 

-आप ने अच्छे से खुद को यहा रजिस्टर कर लिया है . 

क्या है प्रधान मंत्री मुद्रा योजना ? PM MUDRA Yojana in Hindi  

PMKVY से जुड़े ट्रेनिंग सेंटर ढूंढ़ने की प्रकिया (Find PMKVY Training Centre)

यदि आप इस योजना से जुड़े हुए ट्रेनिंग सेन्टर को खोजना चाहते है तो निचे दी जाने वाले स्टेप्स आपके काम में आएगी . 

- सबसे पहले PMKVY की Official Website को खोले  https://www.pmkvyofficial.org 

- यहा आपको Find A Training Center का Option दिखेगा , इस पर क्लिक करे . 

Finding Traning center PMKVY


- यहा आप तीन तरह के सर्च द्वारा फ़िल्टर रिजल्ट निकाल सकते है .

1) Search By Job Roles   2) Search By State  3) Search By District   

यह तीनो आप्शन अपनी सुविधा के अनुसार चुन कर जब आप Submit button को प्रेस करेंगे तो उससे जुड़े सभी ट्रेनिंग सेंटर आपको स्क्रीन पर दिखना शुरू हो जाएँगे . 

यदि आपको उससे जुड़ा कोई Result Show नही हो रहा तो आप Search By District   को change करके भी देख सकते है . 

PMKVY से जुड़े FAQ 

प्रश्न 1 :- क्या है PMKVY की Official Website ? 

उत्तर 1  PMKVY (Pradhan Mantri Kushal Vikas Yojana ) की ऑफिसियल वेबसाइट है - https://www.pmkvyofficial.org , जहा से आप इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए खुद का पंजीकरण कर सकते है , अपना सेण्टर और कोर्स खोज सकते है और अपना स्टेटस देख सकते है . 

प्रश्न 2 :- इस योजना का लाभ उठाने वाले लाभार्थी की आयु कितनी होनी चाहिए  ? 

उत्तर 2  PMKVY में वे ही कैंडिडेट लाभ उठा सकते है जिनकी उम्र 18 साल से 35 वर्ष तक की है . 

प्रश्न 3 :- इस योजना  के तहत ट्रेनिंग कितने समय तक की होती है ? 

उत्तर 3 इस योजना में आपको ट्रेनिंग 3 से लेकर 6 माह तक की दी जाती है जो आपके चुने हुए कोर्स पर निर्भर करती है .

प्रश्न 4 :- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का मुख्य लक्ष्य क्या है ? 

उत्तर 4 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का मुख्य लक्ष्य व्यस्क व्यक्तियों (18 से 35 वर्ष तक ) को विभिन्न छोटे मोटे कोर्स की ट्रेनिंग देकर रोजगार दिलाने का है .

पढ़े कॉमन सर्विस सेंटर कैसे खोले ? CSC Kya Hai - CSC Ki Jankari in Hindi 

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि PMKVY (प्रधानमंत्री कुशल विकास योजना ) क्या है और इससे बेरोजगारों का क्या फायदा होगा . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

क्या है PMJJBY (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना ) की हिंदी जानकारी 

पोस्ट ऑफिस में बचत खाता कैसे खोले ? - How to Open Account in Post Office 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी (PMSBY)

Credit Score (CIBIL) क्या होता है और इसे कैसे बढ़ाये ? 


Post a Comment

Previous Post Next Post