क्यों शुरू की गयी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 

दोस्तों क्या आपने कोई सुरक्षा बीमा योजना ले रखी है ? यदि यह सवाल में बहुत सारे लोगो से करू तो बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जिनके पास कोई  सुरक्षा बीमा योजना नही है . कारण है कि बीमा कंपनिया यह योजना देने के लिए उच्च दर पर प्रीमियम लेती है जो हर व्यक्ति के बस की बात नही है . अब आम आदमी अपना घर चलाये या फिर खुद पर बीमा के लिए प्रीमियम भरे . 
इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारे प्रधान मंत्री जी ने इस प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को पुरे भारत में शुरू किया है जिससे कि हर भारतीय बहुत ही कम रुपए में अपनी सुरक्षा बीमा योजना से खुद को सुरक्षित रख सकता है. मुख्य रूप से गरीब और मजदुर व्यक्ति .  

what is pmsby in hindi


कब शुरू की गयी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 

इस योजना को साल 9 मई 2015 में कोलकाता से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ही द्वारा   शुरू किया गया था . योजना का मुख्य लक्ष्य गरीब और निर्धन व्यक्ति को सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ना था जिससे कि किसी दुर्घटना में परिवार का कमाने वाला व्यक्ति मर जाता है या फिर विकलांग हो जाता है तो उसके परिवार को निर्धारित पैसा मिल सके .   


कितने रुपए में कितना फायदा 

PMBSY Ke Laabh

दोस्तों इस प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आपको सालाना प्रीमियम सिर्फ 12  रुपए का देना होगा यानी की हर महीने का बस  1 रूपया  जिसमे आपको 2 लाख रुपए तक का सुरक्षा कवर मिल जायेगा .
अब यह सुरक्षा कवर कैसे मिलेगा , वो समझ लीजिये . 

मान लीजिये आपने यदि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में खुद को रजिस्टर कर रखा है और हर साल इसका प्रीमियम जो की 12 रुपए का है ,भर रहे है तो आप इस योजना में insured है . 
तब इस योजना द्वारा आपको 1 लाख रुपए से लेकर 2 लाख रुपए की राशि दी जाती है . 

* यदि किसी दुर्घटना में आपकी मृत्यु हो गयी हो या पूर्ण विकलांगता आ गयी हो  तो आपके परिवार को 2 लाख रुपए दिए जायेंगे . 

* यदि दुर्घटना में आंशिक विकलांगता आई हो तो आपको 1 लाख दिए जाते है . 


पूर्ण विकलांगता और आंशिक विकलांगता  क्या है ? 

पूर्ण विकलांगता में शामिल है की दुर्घटना में  दोनों आँखों की रोशनी चली जाना , दोनों हाथो को खो देने पर या फिर दोनों पैरो को खो देने पर . या फिर एक हाथ और एक पैर खो देने पर . 

 आंशिक विकलांगता  : इसमे शामिल है जैसे एक आँख खो दी हो , या फिर एक पैर चला गया हो या फिर एक हाथ कट गया हो . 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पात्रता और जरुरी बाते 

इस योजना में शामिल होने के लिए बीमाधारी का एक बैंक में एक सेविंग अकाउंट होना चाहिए जो PMSBY सेवा का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर होना चाहिए . हर साल इसमे से ऑटो मोड पर सालाना 12  रुपए  का प्रीमियम कटना चाहिए . मुख्य रूप से यह योजना गरीब वर्ग के लोगो के लिए शुरू की गयी है फिर भी कोई भी व्यक्ति इसे ले सकता है . 

- बीमाधारी व्यक्ति को बैंक अधिकारी से सम्पर्क कर अपने खाते से जुड़े PMSBY की जानकारी लेनी चाहिए की वो एक्टिव है या नही है . यदि एक्टिव नही है तो बीमाधारी बैंक अधिकारी को बोलकर इसे एक्टिव करा सकते है . 

- इस योजना का लाभी बीमाधारी 70 साल की उम्र तक उठा सकता है पर ध्यान रखे इस योजना को सक्रीय रखने के लिए हर साल आपको  सालाना प्रीमियम 12  रुपए का अपने बैंक खाते से कटवाना होगा . यह कैसे कटेगा इसके लिए आप अपने बैंक अधिकारी से बात कर सकते है . 

-  बीमा कवर की सीमा हर साल 1 जून से 31 मई निर्धारित की गई है.

- यदि किसी कारण वश बीमाधारी योजना को बीच में छोड़ देता है तो फिर से भी एक्टिव करवा सकता है . 

- योजना का लाभी उठाने वाले बीमाधारी की उम्र 18 से 70 साल तक होनी चाहिए . 

Conclusion 

तो दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल - प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना हिंदी में (Pradhan Mantri Suraksha Beema Yojna in Hindi ) जिसमे हमने बताया कि आखिर यह योजना क्या है , इस योजना के क्या लाभ है . प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन करने के लिए किन बातो का होना जरुरी है और इसके लिए फायदे है . 
आशा करता हूँ कि इस पोस्ट के माध्यम से आपको इस बीमा के बारे में अच्छे से पता चल गया होगा , यदि फिर भी आपके कोई सवाल रह जाते है तो आप मुझे कमेंट करके पता कर सकते है . 






Post a Comment

Previous Post Next Post