ऑनलाइन Driving License कैसे बनवाए 

यदि आपको टू व्हीलर या फोर व्हीलर ड्राइव करनी आती है पर अभी तक आपने यदि ड्राइविंग लाइसेंस नही बनवाया है तो हम आज की इस पोस्ट में आपको बताने वाले है कि कैसे आप घर बैठे ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस (D.L) बनवा सकते है . 

इसके लिए हम आपको कुछ स्टेप्स के माध्यम से यह बताएँगे . 

तो बिना देर किये शुरू करते है आज का Article- Driving License in Hindi  जो समझाएगी ड्राइविंग लाइसेंस से जुडी जरुरी बाते .  

Kaise banaye Driving license in hindi

क्या होता है ड्राइविंग लाइसेंस 

सही तरीके से और सुरक्षा रखते हुए गाड़ी चलाने के लिए जब आप गवर्मेंट से परमिशन लेते है तो आपको चेक किया जाता है कि आप Road सेफ्टी रूल्स के बारे में कितना जानते है और आप कितना सेफ ड्राइव करते है . इसके लिए आपको परिवहन विभाग के  Written Exam और Practical Exam से गुजरना पड़ता है . 
उसके बाद यदि आप उन दोनों एग्जाम में पास हो जाते है तो आपको ड्राइविंग  लाइसेंस (D.L) दिया जाता है . 

यह ड्राइविंग लाइसेंस (D.L) आपकी पहचान पत्र के रूप में काम आता है . 

DL के जरुरी दस्तावेज 

यदि आपको अपना DL (Driving License) बनवाना है तो इसके लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजो की जरुरत होती है , इन दस्तावेजो में आपका निवास प्रमाण पत्र , जन्मतिथि प्रमाण पत्र और आपका व्यक्तिगत प्रमाण पत्र आता है . 

स्थायी पते या रेजिडेंस प्रूफ के रूप में वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card ), आधार कार्ड (Aadhar Card), पासपोर्ट, बिजली व टेलीफोन का बिल, राशन कार्ड आदि शामिल है . 

आयु प्रमाण पत्र के तौर पर आप बर्थ सर्टिफिकेट, हाईस्कूाल/ 10वीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट, पैन कार्ड (PAN Card ),वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card )आधार कार्ड (Aadhar Card),राशन की फोटोकॉपी आदि  लगा सकते है 

kaise banwaye online driving license


कैसे बनवाए DL -  Apply Online Driving License 

* घर बैठे ही Online Driving License के लिए Apply करना चाहते है तो परिवहन विभाग की वेबसाइट को खोले 

वेबसाइट का एड्रेस है :- https://parivahan.gov.in/ 

* वेबसाइट ओपन होने के बाद आप Online Services -> Driving License Related Services पर क्लीक करे  . 

* क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहा आपको ड्राप डाउन से अपना State चुनना है . 

* इसके आपको Issue Of Learner License पर क्लिक करना है क्योकि आप नया  License बनवा रहे हो . 

* फिर आपके सामने एक स्क्रीन आएगी जिसमे बताया जायेगा कि आप पहले Road Safety Rules और Signs को अच्छे से समझ ले . 

* उसके बाद एक फॉर्म भरना होगा जिसमे आपका पूरा नाम , पता , ईमेल Id, Date Of Birth , मोबाइल नंबर जैसी कॉमन चीजे आपको भरनी है . 

* अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो और सिग्नेचर की फोटो स्कैन करके फॉर्म के साथ attach करनी है . 

* साथ ही आपको सत्यापित डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी भी लगानी है जिससे कि आपके नाम , जन्म तिथि और पते की पुष्टि होती है . जैसे की आधार कार्ड , 10th Board की मार्कशीट , पेन कार्ड आदि . 

* इसके बाद आपको ऑनलाइन 350 रुपए का पेमेंट करना है 

* यह सब करके आप फॉर्म को सबमिट कर दे . 

* इसके बाद आपकी एक रिसिप्ट तैयार हो जाएगी जिसे आपको डाउनलोड करके सेव करना है . 

* उसके बाद आपको डेट और टाइम का पता चल जायेगा उस दिन उस समय पीरियड में जाकर लर्निंग लाइसेंस बनवा ले . 

Driving License के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility for Driving License)

Driving License बनवाने के लिए सरकार की तरफ से कुछ नियम बनाये गये है जिसे व्यक्ति को पालन करना होता है . तभी उसे ड्राइविंग लाइसेंस मिल सकता है . 

* यदि आपकी उम्र 16 साल से ज्यादा है तो आप सेल्फ स्टार्ट मोटरसाइकिल 50cc के लिए आवेदन कर सकते है . साथ ही इसमे माता पिता की सहमती होनी चाहिए . 

* इसी तरह गियर वाली मोटरसाइकिल के ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन के लिए व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए . 

* बड़े व्यावसायिक और परिवहन वाहनों के DL के आवेदन के लिए व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा हो , साथ ही उसे 8 स्टैण्डर्ड पास होना चाहिए  . 

*चार पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ .

* व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ हो यानी की पागल ना हो . 


Driving License का फॉर्मेट 

Driving License Format

अब जानते है कि जो ड्राइविंग लाइसेंस हमें Issue होता है उसमे कौन कौन सी इनफार्मेशन मिलती है . 

State Government Name -  सबसे ऊपर आपके राज्य की सरकार की जानकरी होती है जैसे Govt of (State Name) . 

DL Holder Name :- फिर जिस व्यक्ति का Driving License होता है , उसका नाम आता है . 

Issue Date :- किस तारीख से यह Driving License Issue हुआ वो डेट आती है . 

Father Name :- इसमे पिता जी का नाम आता है . 

DOB :- इसमे ड्राइविंग लाइसेंस होल्डर की Date Of Birth लिखी होती है . 

Passport Photo :- फिर इसके Right Side में  ड्राइविंग लाइसेंस होल्डर की फोटो होती है . 

Vehicles :- इसमे बताया जाता है की आप किस टाइप का व्हीकल चलाने के योग्य है . जैसे मान लीजिये किसी के DL पर लिखा है MCWG - इसका अर्थ है Motor Cycle with Gear.

यदि LMW लिखा हो तो इसका अर्थ होता है Light Motor Weight .

इसी तरह HMW का अर्थ होता है  Heavy Motor Weight 

Valid Upto :- यह फील्ड बताता है की यह DL कब तक valid रहेगा . 

Signature :- इस जगह आपके सिग्नेचर आते है . 

ड्राइविंग लाइसेंस खो जाये तो क्या करे ? 

यदि किसी कारणवश आपका गलती से ड्राइविंग लाइसेंस खो जाये तो आपको  चिंता करने के जरुरत नही है . 

आप इसकी कॉपी नजदीकी RTO (Regional Transport Office) से निकला सकते है . बस आपको आपके DL नंबर पता होना  चाहिए .

साथ ही नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर DL खोने की रिपोर्ट दर्ज करा दे जिससे की यदि इसका कोई मिसयूज़ हो तो आप बच सके . 

Driving License  के फायदे 

- ड्राइविंग लाइसेंस भारत में एक मुख्य पहचान पत्र (Identity Proof ) के रूप में काम करता है . यह जगह KYC (Know Your Customers ) कराने में आपकी मदद करता है . 

- यह ड्राइविंग करने के लिए बहुत जरुरी है और सिद्ध करता है की आप सेफ ड्राईवर है . 

- ड्राइविंग लाइसेंस से आप के जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान पाते है . 

Conclusion 

तो दोस्तों आपने इस Article (Driving License In Hindi ) के माध्यम से जाना की DL यानि की ड्राइविंग लाइसेंस क्या होता है और यह भारत में क्यों जरुरी है यदि आप रोड पर गाड़ी चलाते है . 

साथ ही हमने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस कौन बनवा सकता है और  ड्राइविंग लाइसेंस के कितने प्रकार होते है . आप चाहे तो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से यह Driving License बनवा सकते है . 

साथ ही आपने जाना कि कैसे यह एक व्यक्ति के मुख्य पहचान पत्रों में से एक है . 

आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा , यदि फिर भी आपके कोई सवाल रह जाते है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी की आपके सवालो के जवाब जल्द से जल्द दे सकू . 

अन्य जरुरी लेख 

क्या है PMJJBY (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना 

मोबाइल नंबर को पोर्ट कैसे करे , MNP क्या है  ? 

 पोस्ट ऑफिस में बचत खाता कैसे खोले ? - How to Open Account in Post Office 

Voter ID Card क्या होता है और इसे कैसे बनवाए ? 

OTP क्या है ? क्यों जरुरी होता है OTP 


Post a Comment

Previous Post Next Post