How To Open Saving Account in Post Office in Hindi 

 दोस्तों क्या आप जानते है कि आप पोस्ट ऑफिस में भी अपना बचत खाता (Saving Account) खोल सकते है , जहा आपको बैंक की तुलना में ज्यादा अच्छी ब्याज दर मिलती है . तो आज की पोस्ट इसी टॉपिक पर है कि Post Office Saving Account क्या होता है . यह पोस्ट ऑफिस में बचत खाता कैसे खोला जाता है . इस खाते को खोलने के लिए कौनसे Documents की जरुरत होती है .  

क्या होता है पोस्ट ऑफिस बचत खाता 

दोस्तों यह भी एक बचत खाता होता है बस फर्क यह होता है कि यह किसी बैंक में नही खुलाया जाता . आप इस तरह के खाते को आसानी से किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खोल सकते है . इस समय पोस्ट ऑफिस में इस खाते को लेकर बहुत अच्छी सुविधा मिलती है और बस थोड़ी सी मेहनत और कागजी कारवाई के बाद यह आसानी से खुल जाता है . 

पोस्ट ऑफिस की इस  RD स्कीम में डाले रोज 333 रुपए और फिर मिलेंगे 16 लाख 

Post Office Me Khata Kaise Khole



आप सिर्फ 500 रूपये में ही अपना खाता खुला सकते है . 

कैसे खोले पोस्ट ऑफिस बचत खाता ? 

यदि आपको किसी भी पोस्ट ऑफिस में अपना बचत खाता खुलाना है तो निचे वाली स्टेप्स को काम में ले . स्टेप वाइज स्टेप इस क्रम के अनुसार आपका खाता आसानी से खुल जायेगा . 

स्टेप 1 :- अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाए और उनसे पोस्ट ऑफिस बचत खाता खोलने का फॉर्म मांगे . 

स्टेप 2. इस फॉर्म को ध्यान से भरे और जमा कराये . 

post office account opening form


स्टेप 3.  KYC (Know Your Customers ) को पूरा करने के लिए आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी या वोटर कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पेन कार्ड  जैसे जरुरी दस्तावेज लगाकर आप अपना saving अकाउंट पोस्ट ऑफिस में खोल सकते है . 

पोस्ट ऑफिस बचत खाता की ब्याज दर 

दोस्तों पोस्ट ऑफिस में यदि आपका सेविंग अकाउंट है तो आपको सालाना 4 प्रतिशत ब्याज दर की रेट  पर पैसा मिलेगा और यह पैसा हर वित्त वर्ष के आखिर में आपके खाते की जमा राशी में जुड़ जाता है . 
ध्यान रखे की महीने की 10 तारीख और महीने के अंत में जितने रुपए आपके खाते में जमा होते है उसी पर आपको ब्याज मिलता है . यदि 0 तारीख और महीने के अंत के बीच में कभी भी आपकी रकम 500 रुपए से कम होती है तो फिर आपको उस माह का कोई ब्याज नही मिलता है . 

कौन खुलवा सकता है पोस्ट ऑफिस में  बचत खाता :

दोस्तों पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खुलवाने के लिए आपकी उम्र 10 वर्ष से अधिक होनी चाहिए . आप चाहे तो सिंगल या फिर जॉइंट अकाउंट भी खुला सकते है . 10 वर्ष से बड़े बच्चो के अकाउंट उनके अभिवाहक खुला सकते है . यदि कोई अपाहिज है तो उसका अकाउंट उसका कोई जानकर खुला सकता है . 
ध्यान रहे एक व्यक्ति एक ही खाता खोल सकता है . 

डाक घर बचत खाते में मिलने वाली दूसरी सुविधाए . 

  • चेक बुक (Cheque Book )

  • अटल पेंशन योजना (APY)

यह हुआ तो लगेगी पेनल्टी 

दोस्तों यदि आप भी अपना कोई सेविंग अकाउंट डाकघर में खुलवाने जा रहे है तो ध्यान रखे कि कभी भी अपने खाते का मिनिमम बैलेंस 500 रुपए से कम ना होने दे , वरना आपको हर वित्त वर्ष के आखिरी दिन 100 रुपए की पेनल्टी लग जाएगी . 
यदि खाते में जमा कराने की बात करे तो आप कितने भी रुपए जमा करा सकते है . 

क्या होता है निष्क्रिय खाता 

अब दोस्तों यदि आप पोस्ट ऑफिस में बचत खाते की जानकारी ले ही रहे है तो फिर आप डाकघर निष्क्रिय खाते को भी समझ ले . 
डाकघर में निष्क्रिय खाता (Silent Account) उसे कहा जाता है जिस खाते में लगातार 3 सालो तक कोई लेन देन नही हुई हो . 
ऐसे खाते को फिर से सक्रीय बनाने के लिए पुरानी डाकघर खाते की पासबुक और नए KYC Documents लगते है .

बैंक बचत खाता क्या होता है और इसके कितने प्रकार और फायदे होते है 

पोस्ट ऑफिस सेबचत खाते से जुड़े मुख्य प्रश्न उत्तर 

प्रश्न 1 . डाकघर बचत खाते में न्यूनतम कितने रुपए में खाता खुलता है ? 
उत्तर 1. डाकघर बचत खाते को खोलने के लिए सिर्फ 500 रुपए की जरुरत होती है . यानि की मिनिमम 500 रुपए देकर भी आप खाता खुला सकते है . 

प्रश्न 2. क्या पोस्ट ऑफिस बचत खाते से जुड़ा ATM या मोबाइल बैंकिंग की सुविधा है ? 
उत्तर 2. जी हां , आप फॉर्म भरते समय या बाद में पोस्ट ऑफिस अधिकारी से बात करके अपने पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट से जुड़ा एटीएम या फिर मोबाइल  बैंकिंग शुरू करवा सकते है .

प्रश्न 3. पोस्ट ऑफिस बचत खाते में ब्याज दर कितनी मिलती है ? 
उत्तर 3. दोस्तों ऐसे खातो में वित्तीय वर्ष के अंत में आपकी जमा पूंजी पर  4 प्रतिशत ब्याज दर से ब्याज की रकम (Interest Money) मिलती है . 

प्रश्न 4. पोस्ट ऑफिस बचत खाते खुलवाने की न्यूनतम उम्र कितनी है  ? 
उत्तर 4. ऐसे खातो को खुलाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 10 वर्ष से अधिक होनी चाहिए . इस उम्र से बड़े नाबालिग बच्चो के अभिवाहक उनका अकाउंट खुलवा सकते है . 

पढ़े - डेबिट कार्ड क्या है और इसके क्या फायदे है 

पढ़े - क्रेडिट कार्ड किसे कहते है और इसके फायदे नुकसान क्या है ? 

Conclusion 

तो इस तरह था आज का हमारा आर्टिकल - Post Office Me Saving Account Kaise Khole in Hindi जिसमे हमने बताया कि क्या होता है पोस्ट ऑफिस (डाकघर ) बचत खाता और इसे खोलने के क्या फायदे है . साथ ही इस तरह के अकाउंट को खुलवाने के लिए हमें किस किस तरह के डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है . 

आशा करता हूँ की डाकघर बचत खाते से जुड़ी जानकारियां आपको अच्छे से समझ आ गयी होगी , यदि फिर भी आपके कोई सवाल बाकि रह जाते है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है . 

हम डेली बेसिक पर हमारे लिए आर्टिकल चेक करते रहते है . 

Finance से जुड़ी ये पोस्ट भी पसंद आएगी 

नेट बैंकिग ( Net Banking ) क्या होती है इसे कैसे शुरू करे 

शेयर मार्केट क्या होता है , इससे जुड़ी जरुरी Tips जाने 

Demate अकाउंट क्या होता है और इसे कैसे ऑनलाइन फ्री में खोले  

SIP (एसआईपी) क्या होता है ? क्यों होती है यह फायदेमंद 

Post a Comment

Previous Post Next Post