What is Demate Account In Hindi  

दोस्तों आपने डीमैट अकाउंट के बारे में जरुर सुन रखा होगा और साथ में यह भी जानते होंगे कि यह शेयर मार्केट  से जुड़ा अकाउंट होता है जिससे आप शेयर खरीदते और बेचते है . पर क्या आपको इस डीमैट अकाउंट की सम्पूर्ण जानकारी है ? कि इसे कैसे फ्री में भी बनाया जा सकता है वो भी बस चंद मिनटों में घर बैठे ही. 

Kya Hai Demate Account


 यदि नही तो कोई बात नही . मैं आपको आसान हिंदी आर्टिकल में रूप में इससे जुडी वो तमाम बाते बताने वाला हूँ कि Demate Account क्या होता है और Demate Account को कैसे Open किया जाता है . साथ ही  Demate Account को कैसे काम में ले सकते है आदि आदि . 

डीमैट अकाउंट क्या है – Demate Account in Hindi

What is Demate Account in . जिस तरह आप अपना पैसा बैंक अकाउंट में रखते है , उसी तरह डीमैट अकाउंट में आप अपने शेयर खरीद कर रख सकते है . यानी की सरल भाषा में Demate Account आपका ऐसा अकाउंट है जिसके माध्यम से शेयर ख़रीदे और बेचे जाते है . हर शेयर होल्डर का एक Demate अकाउंट होना जरुरी है . 

पहले के ज़माने में जब कोई शेयर खरीदता था तो उसे वो शेयर Physical रूप से (कागजी दस्तावेजो ) के रूप में मिलता था पर अब  Demate Account के आने से यह शेयर खरीदना और बेचना Digitalize हो गया है . 

जैसे Paytm से आप किसी को पैसे ट्रान्सफर digits के रूप में करते है उसे ही Digitalize ट्रान्सफर कहा जाता है . 

Demate अकाउंट का यही सबसे बड़ा फायदा है कि आपको खरीदे या बेचने वाले शेयरो को भौतिक रूप से अपने पास रखने की कोई आवश्यकता नही है बल्कि आप डिजिटल रूप में उन्हें Demate अकाउंट में रख सकते है . 

 IPO क्या है , IPO की जानकारी  in Hindi 

कैसे खोले Demate Account Online 

दोस्तों आप बहुत ही आसान तरीके से ऑनलाइन कुछ ही मिनटों में अपना Demate Account खोल सकते है . इसके लिए बहुत सी संस्थाने आपकी मदद करती है . इसमे से मैं आपके लिए UPSTOX  में  Demate Account को खोलना सिखाऊंगा . 
विशेष नोट : -  यदि आप यह सोचते है कि एक डीमैट अकाउंट अकाउंट खोलने में भारी भरकम पैसा लगता है तो आप गलत है क्योकि एक  Demate अकाउंट खोलने में आपको सिर्फ 0 से लेकर 700 रुपए तक का ही निवेश करना होता है . हा उसके बाद इस अकाउंट को चलाने या Maintain करने के लिए अकाउंट खोलने वाली कंपनी आपसे अलग अलग फीस जरुर ले सकती है . फिलहाल अभी आप UPSTOX से फ्री में अपना अकाउंट खोल सकते है . UPSTOX करे डाउनलोड 

Demate Account में तरह तरह की फीस 

A ) Account Opening Fees :- 

दोस्तों जब आप अपना अकाउंट खोलते हा तब एक fees अकाउंट खोलनी वाली कंपनी आपसे लेती है जिसे Account Opening Fees कहा जाता है . यह फीस अलग अलग कंपनियों की अलग अलग होती है . यह 200 रुपए से से लेकर 700 रुपए तक हो सकती है . यह Account Opening Fees सिर्फ आपको एक बार ही देनी होती है . अभी फिलहाल बहुत से कंपनिया फ्री में ही अकाउंट खोल रही है . 

B )  Account Maintenance Fees :- 

जब आपका Demate Account किसी कंपनी के द्वारा खोला जाता है तब पुरे साल के लिए एक फीस वो आपसे लेती है जिससे वो आपके अकाउंट को मैनेज कर सके और आपको बेहतर Service दे सके , यह फीस कहलाती है Annual Management Fees . इसे आपको सालाना देना पड़ता है यानी साल में एक बार . 

C )  Transaction fees :- 

यह एक शेयर को दो Demate अकाउंट के बीच में ख़रीदा या बेचा जाता है तो यह शेयर Transaction कहलाता है . इसके लिए Company Demate Account Holder से एक फीस लेती है . इसे ही Transaction fees कहा जा है . 

देखा जाए तो यही Demate Account खोलने वाली कंपनियों की मुख्य कमाई होती है . क्योकि यदि आप Profit या loss में शेयर बेच रहे है तब भी आपसे Transaction fees  ली जाती है और हर हाल में Demate Account Opening कंपनिया फायदे में रहती है . 

डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट क्या होते है ? 

Depository Participant यानी की DP वो रजिस्टर्ड Stock Broker  संसथान होती  है जिसके द्वारा बहुत सारे लोग Demate Account खुला करे  निवेश करते है  .   Depository का ही काम होता है कि यह मध्ययता रखते हुए निवेश और शेयर कंपनियों के बीच इलेक्ट्रॉनिक माध्यम द्वारा शेयर खरीदने और बेचने का काम करवाती है . 
देश में अभी केवल दो डिपॉजिटरी है NSDL और CDSL और बहुत से डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट इनसे जुड़े है

Demate Account खोलने के फायदे 

* Demate Account से शेयर डिजिटल रूप से ख़रीदे और बेचे जाते है ना की कागजी दस्तावेजो से . इसलिए इसमे किसी तरह की धोखेबाजी या चोरी नही हो सकती है . ना ही कोई नकली दस्तावेज बना कर आपको चुना लगा सकता है . Demate Account का यही सबसे बड़ा फायदा है कि शेयर धारको को सभी निवेश इलेक्ट्रॉनिक रूप से करने होते है . 
* Demate Account से शेयर आसानी से ख़रीदे और बेचे जा सकते है और इसमे बहुत ही कम समय लगता है .  
* पहले के समय में शेयर को बेचना बहुत मुश्किल काम था . आप बस एक विशेष समूह को ही शेयर बेच सकते थे पर अब आप किसी को भी शेयर बेच सकते है . 
* कागज दस्तावेजो को संभालना बहुत मुश्किल होता है और वे जब आपके आप हजारो हो तो और भी मुश्किल हो जाता है , ऐसे में डीमेट  अकाउंट ने कागज दस्तावेजो का झंझट ख़त्म कर दिया है . 
* Demate अकाउंट के आने से पहले शेयर कागजी दस्तावेजो के रूप में आते थे जिन पर बहुत से कर लगाये जाते थे जैसे स्टाम्प ड्यूटी, हैंडलिंग शुल्क, और कई अन्य ऐसे खर्च . लेकिन demate अकाउंट आने के बाद ये अतिरिक्त शुल्क पूरी तरह समाप्त हो गये है .

पढ़े ✍️ :- Crypto Currency क्या है ? क्रिप्टोकरेंसी के फायदे और नुकसान क्या है ?

पढ़े ✍️ :- म्‍युचुअल फंड क्या होता है , कैसे इसमे निवेश करे ?

Upstox में कैसे खोले Demate अकाउंट :- 

Demate अकाउंट खोलने के लिए जरुरी चीजे :- 

* PAN CARD
* Aadhar CARD
* Bank Account

विशेष नोट :- पेन कार्ड और आधार कार्ड में खाता खुलाने वाले का नाम Same होना चाहिए .

- सबसे पहले अपने Smartphone में Google Play से Upstox App को Downlaod कर ले और फिर इसे मोबाइल में Install कर लीजिये . 

- उसके बाद इस App को ओपन करे . 

upstox main screen


- पहली बार यह App चला रहे है तो अकाउंट बनाने के लिए Create a new account पर क्लिक करे . 



- इसके बाद आपसे EMAIL ID और Phone Number पूछे जानेंगे . जहा से आपको OTP मिलेगा 

और आपको वो Phone में OTP Number डालकर वेरिफिकेशन को पूरा करना होगा . 

- वेरिफिकेशन होने के बाद आपसे कुछ पर्सनल डिटेल्स पूछी जाएगी जो आपको देनी है . 

- उसके बाद आपको अपना PAN कार्ड नंबर डालना है . 

- और अंत में DIGILOCKER के जरिये अपना आधार कार्ड नंबर देना है . 

digilocker aadhar verification

- यह सब करने के बाद 5 days के अन्दर आपका DEMATE अकाउंट Upstox पर बन जाता है . 
- आपको EMail और SMS के द्वारा आपका User Name और Password भेजा जाता है . जिससे की आप  Upstox में लोग इन कर सके . 
- इसके बाद आप अपना नया पासवर्ड चुन सकते है . 

नोट: Upstox में अभी अकाउंट Opening फी नही लग रही है . 

Conclusion :- 

तो पाठकगणों यह था आज का हमारा आर्टिकल डीमैट अकाउंट क्या होता है, कैसे खोलें और क्या है फायदे?

जिसमे मैंने पूरी कोशिस की है कि आप लोगो को यह अच्छे से समझा सकू . फिर भी यदि किसी टॉपिक को लेकर आपके मन में कोई भी डाउट है तो आप हमें कमेंट कर सकते है . 

साथ ही हमने आपको बताया कि Upstox के द्वारा आप कैसे अपना अकाउंट खोल सकते है . उससे जुड़े जरुरी दिशा निर्देश भी फोटो के साथ हमने अच्छे से समझाए है . 

इसलिए इस ज्ञानवर्धक पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये . धन्यवाद . 

शेयर मार्केट से जुड़ी ये पोस्ट भी आपको पसंद आएगी 

 SENSEX क्या होता है ? Sensex In Hindi

️ म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund)

 Nifty (निफ्टी ) क्या है और इसके फायदे और निवेश के बारे में जाने

️ NSE और BSE क्या है ? NSE , BSE in Hindi

✍ Upstox से पैसे कैसे कमाए ? 




Post a Comment

Previous Post Next Post