Mutual Fund क्या होता है ? 

Mutual Fund In Hindi म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में बहुत सारे निवेशको की पूंजी एक जगह जमा होती है और फिर इसे बाजार में अलग अलग जगहों पर निवेश किया जाता है . म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) को AMC द्वारा Manage किया जाता है .  AMC मीन्स Assets Management Company.

Mutual Fund kya hai - hindi me complete guide


निवेश का मौका नहीं देता है बल्कि कई अन्य तरह के भी निवेश के मौके देता है। म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) की एक कैटागरी होती है डेट म्‍युचुअल फंड (Debt Mutual Fund) की। इस कैटेगरी में निवेश किया गया पैसा सरकारी और निजी कंपनियों के बांड में निवेश किया जाता है। 

इस कारण यहां पर करीब करीब बैंक की तरह ही निवेश की सुरक्षा मिलती है। इसके अलावा म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) इनकम टैक्‍स बचाने का भी मौका देते हैं। हालांकि लोगों को लगता है कि म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) केवल शेयर बाजार में ही पैसा लगाते हैं जो समय के साथ ऊपर या नीचे जाता रहता है। 

लेकिन यहां पर अगर कोई हर माह निवेश का विकल्प यानी सिप (SIP) माध्यम से निवेश करता है तो उसे अच्छा रिटर्न मिलता है। इस प्रकार कहा जा सकता है कि म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) निवेश का स्‍मार्ट जरिया हैं, जिसका फायदा लोग अपनी रिस्क लेने की क्षमता के अनुसार उठा सकते हैं। यही नहीं म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में 500 रुपये महीने जैसे अकाउंट से भी निवेश की शुरुआत की जा सकती है।

पढ़े :- Crpto Currency क्या है ? क्रिप्टोकरेंसी के फायदे और नुकसान क्या है ?

शेयर बाजार से कैसे अलग है म्यूच्यूअल फंड ?

दोस्तो म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) शेयर मार्केट से बिल्कुल अलग होता है और इसमें शेयर मार्केट की तुलना में बहुत कम रिस्क होता है इसे हम एक Example के रूप में समझते हैं मान लीजिए आपने शेयर मार्केट में अपना सारा पैसा एक ही कंपनी पर लगा दिया है और कुछ दिन बाद वह कंपनी यदि डूब जाती है तो आपका सारा पैसा उसमें डूब जाता है पर म्यूचल फंड में ऐसा नहीं है क्योंकि इस में निवेश किया गया पैसा एक जगह न लगकर म्यूचल फंड के द्वारा बहुत छोटी छोटी बहुत ज्यादा जगह पर लगाया जाता है जिससे एक कंपनी के डूबने पर भी आपका पैसा बहुत सारी कंपनियों में लगा रहता है और आपको शेयर मार्केट की तुलना में कम रिस्क उठाना पड़ता है

म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) के निवेश की सुरक्षा कौन करता है ? 

म्यूचुअल फंड में निवेश का नियमन यानी कि रेगुलेशन सेबी (SEBI) करती है .

 सेबी द्वारा बनाए गए नियमों का पालन इन म्युचुअल फंड वाली कंपनियों को करना पड़ता है जिसमें निवेशक की सुरक्षा मुख्यतय होती है.

म्‍युचुअल फंड में कोई भी निवेश कर सकता है . 

म्‍युचुअल फंड में निवेश कैसे करे ? 

How to Invest in Mutual Fund in Hindi - म्यूचुअल फंड में पैसे कैसे लगाये ? 

म्यूचुअल फंड में निवेश करने के यदि आप इच्छुक है तो किसी म्यूचुअल फंड की वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाकर आसानी से निवेश कर सकते है . या फिर आप किसी जानकर एडवाइजर की मदद लेकर इसमे पैसे लगा सकते है . 

म्युचुअल फण्ड निवेश योजना

म्यूचुअल फंड का डायरेक्ट प्लान क्या है ? 

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है कि म्यूचुअल फंड का वो प्लान जिसमे आप घर बैठे ही  निवेश बिना किसी एजेंट या ब्रोकर  की हेल्प के सीधे ही कर सकते है . इसे ही Mutual Fund Direct Plan कहा जाता है . 

इक्विटी म्यूचुअल फंड

इक्विटी म्यूचुअल फंड थोडा जोखिम भरा होता है जो लम्बे समय के बाद अच्छा Return दे सकता है . इसमे निवेश की अवधि 5-6 सालो की होती है . इसे ग्रोथ फण्ड के नाम से भी जाना जाता है क्योकि सबसे अच्छा रीटर्न यही स्कीम देती है . साथ ही सबसे ज्यादा रिस्की भी यही है . 

हाइब्रिड / बैलेंस्ड स्कीम 

नाम के अनुसार ही इस स्कीम में आपका पैसा बैलेंस्ड रहता है . इसमे लगाया गया निवेश इक्विटी या डेट दोनों में लगता है जिसमे एक तरह इक्विटी में बहुत ज्यादा जोखिम है तो दूसरी तरफ डेट स्कीम  में कम रिस्क . इसलिए दोनों तरफ होने के कारण इसे मिडिल स्कीम भी कहा जाता है . मुख्य तौर पर इसमे 40 :60 के रूप में आपका पैसा इक्विटी और डेट में लगता है जिसकी जानकारी आपको डाक्यूमेंट्स के रूप में दे दी जाती है . 

डेट या इनकम  स्कीम  :

यदि आप म्यूचुअल फंड में कम से कम जोखिम लेना चाहते है तो आप डेट स्कीम में पैसा लगा सकते है . यहा 10 सालो का औसत Return 10 से 12 फीसदी तक मिलता है . यहा लगाया गया आपका पैसा सरकारी सेक्युरिटी , ब्रांड्स और कंपनियों के डिबेंचर में लगाया जाता है . रिस्क कम होता है इसलिए Return भी कम प्राप्त होता है . सबसे बड़ा फायदा यह है कि मार्केट क्रेश होने पर भी आपका पैसा स्थिर रहता है .

क्वांट  स्कीम  :

यह म्यूच्यूअल फण्ड की नयी स्कीम है जिसमे निवेशको का पैसा खास कंप्यूटर इंटेलीजेंसी (CI) के द्वारा अच्छी कंपनियों के शेयर में लगता है . इस स्कीम में फण्ड मैनेजर का कोई रोल नही होता है . इसके बारे में विस्तार से पढ़े -- क्या है क्वांट म्यूचुअल फण्ड स्कीम , क्यों है यह बहुत फायदेमंद 

 Nifty (निफ्टी ) क्या है और इसके फायदे और निवेश के बारे में जाने

यूनिट होल्डर क्या है ?

दोस्तों जो शेयर मार्केट या निफ्टी में पैसा निवेश करते है उन्हें शेयर होल्डर कहते है , उसी तरह जो लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करते है उन्हें यूनिट होल्डर कहा जाता है . 

SIP क्या होता है ? 

म्यूचुअल फंड में जब आप पैसा हर महीने में किश्तों के रूप में लगाते है तो उसे SIP (सिप ) कहा जाता है . एक तय किश्त एक तय समय में जब हर महीने लगती है तो यही SIP कहलाती है . 

 IPO क्या है , IPO की जानकारी In Hindi

म्‍युचुअल फंड के फायदे 

a) दोस्तों  म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे बड़ा फायदा यह है कि सभी का पैसा इसमे एक जगह इकट्टा होता है और फिर उसे मार्केट की अच्छी जानकारी रखने वाला मेनेजर ही आगे दूसरी अच्छी ग्रोथ करने वाली कंपनियों में निवेश करता है . यह मैनेजर अच्छे से समझ कर वही पैसा लगाते है जहा से अच्छा Return मिलने की सम्भावना हो .
b ) म्यूचुअल फंड में आपका पैसा एक ही कंपनी या एक ही तरह के स्टॉक में नही लगता बल्कि बहुत सारी कंपनियों और स्टॉक में लगाया जाता है . इस कारण यदि एक कंपनी नुकसान में भी चली जाती है तो बाकि दूसरी कंपनियों की ग्रोथ से आपका निवेश कवर हो जाता है .  
c) मार्केट जब डाउन रहता है तब भी म्यूचुअल फंड में लगाया गया निवेश डेट फण्ड में रहता है और उस डेट फण्ड में लगाया गया पैसा स्थिर रहता है . 


Conclusion  

तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने सिखा कि म्यूचुअल फंड क्या होता है ? म्यूचुअल फंड में कैसे निवेश किया जाता है . म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट में क्या अंतर है . म्यूचुअल फंड में कौनसे शब्द काम में लिए जाते है और उनका क्या अर्थ होता है . साथ ही हमने जाना की Mutual Fund में कौन कौन सी Scheme है और उनमे कितना जोखिम और Return है . 

आशा करता हूँ Mutual Fund In Hindi का यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा जिसे आप जरुरी लोगो के साथ शेयर करे सकते है . 

Post a Comment

Previous Post Next Post