Upstox से पैसे कैसे कमाए ?  

UpStox (अपस्टोक्स ) Se Paise Kaise Kamaye in Hindi ? Online Earning App 

दोस्तों आज हर कोई ज्यादा से ज्यादा सही तरीके का प्रयोग कर ऑनलाइन से भी  पैसा कमाना चाहता है और इस क्रम में बहुत सारी ऐसी  Apps है जिनकी आप मदद करते है तो वे  आप को  रिवॉर्ड के रूप में पैसा देती है . वे चाहती है कि आप लोगो को Suggest करके लोगो को उनसे जोड़े और इनाम के रूप में वे आपको पैसे देती है .  

इसमे से जिस App की आज हम बात करने वाले है उसका नाम है अपस्टोक्स (Upstox ) . 

पढ़े :- SENSEX क्या होता है ? Sensex In Hindi

Upstox से कैसे कमाए पैसा

क्या है Upstox App  

यह बहुत ही अच्छी App है जहा से आप आसानी से शेयर मार्केट से शेयर खरीद सकते है बेच सकते है . साथ ही 
आप यहाँ से IPO में भी Invest कर सकते है . इसके साथ ही आप म्यूच्यूअल फंड में भी भाग ले सकते है . 
Upstox कंपनी की स्थापना 2006 में जिग्नेश शाह जी ने करी थी . आज यहा 60 लाख लोगो ने अकाउंट बना लिया है . यह स्टॉक ब्रोकर कंपनी है . जहा से स्टॉक की ट्रेडिंग की जा सकती है .  नए नए कस्टमर जोड़ने के लिए यह अपने सभी पुराने कस्टमर को Referral code देती है . यदि कोई  Referral code का Use करके Upstox पर अपना अकाउंट बनाता है तो Referral करने वाले व्यक्ति को रिवॉर्ड के रूप पैसा मिलता है . 

पढ़े :- म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund)

Upstox Referral के द्वारा 

दोस्तों यदि आप अपने जानकारों , दोस्तों को Upstox Referral का कोड भेज कर उनसे  Upstox में अकाउंट बनवा सकते है तो इसके बदले में आपको 400 से 1200 रुपए तक पैसे मिल सकते है . पहले Upstox Referral से एक अकाउंट पर  500 रुपए तक मिलते थे जो अब बढ़कर 1200 रुपए तक हो गये है . इसमे जब आप किसी का एक अकाउंट खुलवाते है तो  800 रुपए और फिर जब वो शख्स अपने नए अकाउंट से कोई छोटा मोटा एक Transection कर लेता है उसके बदले में आपको 400 रुपए और दिए जाते है .   

               Download and Install Upstox 

Refer and Earn upstox

Upstox Referral के लिए जरुरी बाते : 

- यदि आप किसी को Upstox Referral भेज रहे है तो सबसे पहले Upstox पर आपका खुद का Verified अकाउंट होना चाहिए . 

उसके बाद आपको अपने Upstox अकाउंट में लॉग इन करना है .

फिर आपको अपने Account में जाकर Refer and Earn पर क्लिक करना है .

यहा पर आपको एक रेफेर कोड मिलेगा जिसे आप कॉपी करके अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को भेज सके है . 

इनका (सेबी ) SEBI  Registration No. INZ000185137 यह है . 

Upstox क्यों दे रही है Referral के लिए पैसे :- 

दोस्तों किसी भी व्यापार में अपना अच्छा खासा मार्केट बनाने के लिए और लोगो को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए Reward के रूप में पैसे दिए जाते है . लोग आपकी कंपनी को बढ़ाने में सहायता करेंगे तो आप भी उन्हें इनाम के रूप में मेहनताना देंगे . इससे कंपनी अच्छा ग्रोथ करती है और यह कंपनी इन्ही लोगो से कमीशन के रूप में या इयरली फीस के रूप में पैसा कमाती है . 
साथ ही हर एक स्टॉक ट्रांजेक्शन पर 2 प्रतिशत तक चार्ज करती है . 
ऐसे भी जितने ज्यादा लोग अपना अकाउंट यहा बनायेंगे उतना ही कमीशन कंपनी को प्राप्त होता है . 
 Nifty (निफ्टी ) क्या है और इसके फायदे और निवेश के बारे में जाने

 Cryptocurrecny क्या है , इसके फायदे और नुकसान और जरुरी बाते 


Conclusion 

मुझे उम्मीद है कि  आपको यह ऑनलाइन पैसा कमाने से जुड़ा यह  लेख Upstox से पैसे कैसे कमाए जरुर  लगा होगा . मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि आपको सरल से सरल शब्दों में पुरे विस्तार से बता सकू जिससे की आपको इस से जुडी सभी जानकारी क्रम वाइज मिल जाये 

फिर भी यदि आपके मन में कोई डाउट है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है . 

Post a Comment

Previous Post Next Post