केनरा बैंक बैलेंस इन्क्वारी, मिनी स्टेटमेंट नंबर

भारत के प्रमुख बैंको में से एक है Canara Bank (केनरा बैंक ) जिसकी स्थापना आज से 117 साल पहले हुई थी .  आज से 10 साल पहले तक इसकी भारत और देश के बाहर 3600 शाखाये थी .  

इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की केनरा बैंक (Canara Bank) Account के बैंक बैलेंस की जानकारी आप कैसे और कितने तरीको से ले सकते है . हम इस आर्टिकल में वे सभी तरीके बताने वाले है जिसके माध्यम से आप केनरा बैंक अकाउंट में जमा राशि को देख सकते है . 

केनरा बैंक बैलेंस चेक


इसके साथ ही आप अपने बैंक की मिनी स्टेटमेंट्स भी देख पाएंगे . तो चलिए शुरू करते है आज का आर्टिकल - केनरा बैंक बैलेंस चेकिंग 

पढ़े :- SBI Bank Balance Enquiry -SBI बैंक बैलेंस कैसे चेक करे

केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर

यदि आप अपने केनरा बैंक अकाउंट से अपना खाते से जुड़ा लेटेस्ट मिनी स्टेटमेंट्स अपने मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा  पाना चाहते है तो आपने बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर से निचे दिए गये नंबर पर फोन करे . 

Canara Bank Mini Statements Number :- 09015734734

जैसे ही आप इस नंबर पर रिंग करेंगे यह फ़ोन अपने आप कट जायेगा और थोड़ी देर बार आपको केनरा बैंक की तरफ से मोबाइल मेसेज प्राप्त होगा जिसमे आपके नवीनतम 5 बैंक स्टेटमेंट्स दिखाई देंगे . 

इसमे डेबिट और क्रेडिट दोनों तरह की स्टेटमेंट्स होगी .

केनरा बैंक बैलेंस मिस कॉल इन्क्वारी नंबर

यदि आप अपने Canara Bank Account का Balance जानना चाहते है तो इसके लिए आप अपने Register Mobile Number से निचे दिए गये Number पर Ring करे . 

Canara Bank Balance Enquiry Number :- 09015483483

जब आप ऊपर दिए गये नंबर पर अपने बैंकिंग से जुड़े नंबर से कॉल करेंगे तो कॉल आटोमेटिक डिसकनेक्ट हो जाएगी और उसके बाद आपको मोबाइल एसएमएस मिलेगा जिसके माध्यम से आपको आपके बैंक खाते से जुडी राशि की जानकारी मिल जाएगी . 

SMS द्वारा  Canara Bank अकाउंट बैलेंस चेकिंग 

यदि आप SMS के माध्यम से अपने केनरा  बैंक अकाउंट के बैलेंस की जानकारी चाहते है तो निचे दिए गये नंबर पर मेसेज करे BAL. 

अपने फ़ोन में मेसेज बॉक्स को खोले और फिर इस नंबर पर 09015734734 पर मेसेज करे जिसमे लिखा होगा BAL 

पढ़े : - Bank Passbook Uses In Hindi ? क्या है बैंक पासबुक और इससे क्या जानकारी मिलती है ?

Check Canara Bank Balance using Internet Banking

यदि आप इन्टरनेट नेट बैंकिंग की सहायता से अपने केनरा बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास अपना केनरा बैंक नेट बैंकिंग अकाउंट होना चाहिए , यदि आप के पास यह अकाउंट नही है तो आप अपने बैंक शाखा में जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते है या फिर अपने फ़ोन में CANDI App डाउनलोड करके भी नेट बैंकिंग सेवा को शुरू कर सकते है . 

नेट बैंकिंग सेवा शुरू होने के बाद आप निचे दी गयी स्टेप्स से केनरा बैंक की वेबसाइट के द्वारा अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है . इसके लिए जरुरी स्टेप्स में आपको बता रहा हूँ 

STEP 1. सबसे पहले केनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट को खोले . 

https://canarabank.com/NET_Banking.aspx

STEP 2. यहा आपको दुसरे आप्शन Net Banking (Desktop) वाले लिंक पर क्लिक करना है 

नेट बैंकिंग अकाउंट

STEP 3. इससे एक नयी विंडो खुलेगी , जिसमे आपसे यूजरनेम और पासवर्ड माँगा जायेगा . 

STEP 4.आपको अपना नेट बैंकिंग Username और Password डालना है और फिर सिक्यूरिटी Code Captcha को भरना है , उसके बाद Sign In करना है . 

canara bank Login


STEP 5. यदि आपने सही Username और Password डाले तो आप Successfully अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन कर जायेंगे . 

canara bank net banking account statements


STEP 6. इसके बाद जो स्क्रीन आएगी , उसमे आपको अपने बैंक खाते से जुड़ा बैलेंस पता चल जायेगा . 

ATM द्वारा बैंक बैलेंस चेक करना 

आप अपने Canara Bank डेबिट कार्ड (Debit Card) की मदद से भी नजदीकी किसी ATM मशीन पर जाकर अपने केनरा बैंक खाते के बैलेंस की जानकारी ले सकते है . 

जब आप अपना डेबिट कार्ड ATM में लगायेंगे फिर आपसे आपके डेबिट कार्ड का पिन नंबर (PIN Number)  माँगा जायेगा , पिन नंबर सही डालने पर बैंकिंग से जुड़े बहुत से आप्शन आ जायेंगे जिसमे से एक होगा , Balance Enquiry . इस पर क्लिक करने से स्क्रीन पर आपके खाते से जुड़ा बैलेंस आ जायेगा . 

Phone में USSD Code द्वारा केनरा बैंक  बैलेंस का पता लगाना 

आप बिना इन्टरनेट या स्मार्टफ़ोन से भी USSD Code द्वारा अपने बैंक बैलेंस का पता लगा सकते है .  इसके लिए बस कुछ बाते जरुरी है . 

पहली बात :- आपके केनरा बैंक अकाउंट में कोई यूपीआई आईडी (UPI ID ) जुडी होनी चाहिए जिसका UPI Pin आपको पता होना चाहिए . 

दूसरी बात :- आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए . 

यदि यह दोनों बाते आपके अकाउंट के साथ लागू होती है तो आप अपने केनरा बैंक का बैलेंस USSD द्वारा कर सकते है . 

STEP 1 :- अपने फ़ोन के कीपैड पर *99# डायल करे . 

Canara Bank ussd code

STEP 2 :- यह USSD डायल करते ही ऊपर वाली स्क्रीन आ जाएगी .

STEP 3 :- अब आप 3 नंबर टाइप करके Send पर टच करे जिससे की Check Balance का आप्शन चुना जा सके 

STEP 4 :- इसके बाद जो मोबाइल में मेसेज आएगा उसमे आपसे अपने बैंक अकाउंट की UPI ID का 6 नंबर का पिन देना होगा . 

USSD Code Canara Bank

STEP 5 :- अपने 6 Digit का PIN Number डालकर आप फिर Send करे . 

STEP 6  :- इसके बाद आपके अकाउंट के बैलेंस की जानकारी आपको मिल जाएगी  .

इस तरह आपने देखा कि कैसे आप USSD Phone Method से Canara Bank Balance की जानकारी प्राप्त कर सकते है . 

Canara Bank Toll Free Customer Care के  Number 

यदि आप Canara  Bank के टोल फ्री कस्टमर केयर  नंबर जानना चाहते है तो ये निचे दिए जा रहे है . 

1800 425 0018 
1800 103 0018 
1800 208 3333 
1800 3011 3333

इन टोल फ्री नंबर पर आप अपने डेबिट कार्ड (Debit Card ) , क्रेडिट कार्ड (Credit Card ) खो जाने की जानकारी दे कर उसे बंद करवा सकते है . 

यदि आप अपने किसी बैंक चेक का पेमेंट रोकना चाहते है- Stop Cheque Payment  तो भी यह जानकारी यहा से ले सकते है . 

किसी केनरा बैंक से जुडी इन्क्वारी के बारे में पूछ सकते है .  

Conclusion 

तो इस तरह इस आर्टिकल में आपने जाना की केनरा बैंक का बैलेंस आप किस किस तरीके से पता कर सकते है . How to Check Canara Bank Account Balance in Hindi. जिसमे हम विस्तार से बताये है कि नेट बैंकिंग , USSD Code , UPI ID , SMS और पासबुक की मदद से कैसे आप अपने बैंक में बकाया राशि को जान सकते है .

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

चेक भुगतान को रोकने के मुख्तय तरीके -  How To Stop Payment of Cheque 

बेयरर चेक क्या होता है? बेयरर चेक कैसे भरे? Bearer Cheque in Hindi 

 बैंक बैलेंस चेक करने की तरीका - Method For Checking Bank Balance 

क्या है गोल्ड , क्लासिक और प्लेटिनम कार्ड - डेबिट कार्ड के अलग अलग प्रकार 

Post a Comment

Previous Post Next Post