PAN Card में सुधार करने का यह है ऑनलाइन तरीका 2022

How to do Changes Online in Pan Card || Pan Card me Phone , Email Kaise Change Kare यदि आप अपने पुराने पेन कार्ड में कोई संसोधन कराने के इच्छुक है तो बता दे कि आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से घर पर ही यह Correction करवा सकते है . इसके लिए आपको किसी पेन कार्ड से जुड़े दफ्तर में जाने की जरुरत नही है . 

कई बार ऐसा होजाता है कि हम पैन कार्ड बनवाते समय कुछ ऐसी डिटेल्स दे देते है जो हमे बाद में अपडेट कराने की जरुरत पड़ती है जैसे कि फोन नंबर Change करवाना , Email ID Update करवाना या फिर PAN CARD से आधार कार्ड जुडवाना आदि . 

Pan Card Correction


क्या है PAN CARD 

आयकर विभाग का वो दस्तावेज जो आपकी फाइनेंसियल पहचान बताता है PAN CARD (पेन कार्ड ) कहलाता है . हर Pan Card में 10 अल्फ़ानुमेरिक नंबर होते है जो यूनिक होते है . इन्ही नंबर से आपके सभी फाइनेंसियल खाते एक दुसरे से लिक रहते है . 

जैसे व्यक्ति के मुख्य पहचान पत्र (Identity Card ) के रूप में आधार कार्ड को माना जाता है वैसे ही पैसो से जुड़े मामले में जैसे बैंक खाता खुलवाना हो या फिर ITR (इनकम टैक्स रीटर्न ) भरने के लिए या फिर वित्तरीय लेन देन के लिए पेन कार्ड सबसे जरुरी दस्तावेज होता है .   



कैसे करे ऑनलाइन पैन कार्ड में  संशोधन

1. - सबसे पहले आपको निचे दी गयी वेबसाइट खोलनी होगी . 

https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html

Pan Card Websites

2. - यहा Apply Online Tab में ही Application Type के drop down menu में से आप Changes or Correction in existing Pan Card  के आप्शन को चुने . 

3. - उसके बाद पैन कार्ड की Category को चुने जी पैन कार्ड Individual का है या Firm का .

4. - उसके बाद Surname , First Name और Last Name को भरे .

5. -फिर उसके बाद जन्म तिथि, ई-मेल आईडी आसानी से बदला जा सकता है और फिर सबमिट पर क्लिक करें.

6. - बाकि जरुरी फोन नंबर और काप्त्चा कोड( Captcha Code )  भरे और सबमिट करे . 

यहा ध्यान रखने वाली बात है जिस चीज में आप सुधार करवाना चाहते है वो इसी फार्म के द्वारा भरा जायेगा . 

7. जो जरुरी डाक्यूमेंट्स मांगे जा रहे है , उसे आपको अपलोड करना होगा . 

8. यदि आप सुधार के साथ पेन कार्ड फिर से अपने घर मंगवाना चाहते है तो इसके लिए आपको एक पेमेंट देना ऑनलाइन करना होगा  .

9. पेमेंट करने के बाद आपको  रेफरेंस नंबर और ट्रांजेक्टशन नंबर मिल जायेंगे जिसे आप लिख ले . ये दोनों नंबर पैन कार्ड को ट्रैक करने के काम में आ सकते है .  

10. फिर कुछ दिनों बाद पेन कार्ड सुधार के साथ आपके घर कूरियर के द्वारा भेज दिया जायेगा . 

Conclusion 

इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि Pan Card Me Sudhar या Correction Online कैसे करते है ? 

पेन कार्ड में सुधार करने के लिए क्या प्रोसेस करना पड़ता है . ऊपर बताये गये तरीके से आप इसमे करेक्शन करा सकते है . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

दुसरे ज्ञानभरे आर्टिकल 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)  से जुड़ी हिंदी जानकारी 

आधार कार्ड से जुड़ा एनरोलमेंट नंबर (EID) कैसे निकाले 2022 में 

फ़ास्टटैग क्या होता है और इसे कैसे बनवाए ? FasTag in Hindi 

क्या है Health Card ( ABHA ) - कैसे ऑनलाइन Health Card  के लिए रजिस्टर करे ?

Post a Comment

Previous Post Next Post