RD (आवर्ती जमा ) क्या होती है ? जाने विशेषता , खोलने की प्रकिया और फायदे  

रीकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit ) यानी की आवर्ती जमा खाता एक तरह की सेविंग स्कीम होती है जो आप बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते है . इसमे आपको हर महीने के एक निश्चित पैसा जमा कराना पड़ता है और उस पर वो जमा करने वाली संस्थान आपको ब्याज देती है .  

RD Account Hindi

सेविंग अकाउंट के साथ खोले RD खाता 

यदि आपका किसी बैंक में सेविंग अकाउंट (बचत खाता ) है तो आप उस बैंक में अपना RD अकाउंट भी खुलवा सकते है . इसका फायदा यह होगा कि हर महीने आपको बैंक में जाकर पैसा जमा कराने की जरुरत नही होगी . आपके सेविंग अकाउंट के साथ ही आपका RD Account जुड़ा रहेगा और पैसा आटोमेटिक आपकी चुनी गयी क़िस्त के अनुसार कटता रहेगा .  

RD कहाँ कहाँ करवाई जा सकती है ? 

आप आरडी (आवर्ती जमा ) को दो जगह पर करा सकते है . पहला सरकारी बैंक (PSU Banks )  या निजी बैंक में या फिर पोस्ट ऑफिस में . 

पढ़े - भारत के सबसे बड़े 5 निजी बैंक (Private Sector Banks ) कौनसे है ? 

RD की Full Form in English /Hindi 

RD की फुल फॉर्म हिंदी में होती है - आवर्ती जमा राशि जबकि इंग्लिश में इसे कहते है - Recurring Deposit (रीकरिंग डिपॉजिट) . 

कौन खुलवा सकता है RD खाता 

- कोई भी भारत का व्यक्ति एकल खाता खुलवा सकता है . 

- RD में दो या दो से अधिक व्यक्ति भी जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते है 

- द्रष्टिहिन व्यक्ति 

- नाबालिक व्यक्ति के अभिवाहक उसके नाम से 

पोस्ट ऑफिस की इस RD स्कीम में डाले 333रुपए रोज , मिलेंगे फिर 16 लाख 

RD में मिलता है तिमाही चक्रवृद्धि ब्‍याज 

RD में निवेश करना इतना खास इसलिए होता है कि इसमे आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस के द्वारा हर तीन माह के अंतराल में चक्रवृद्धि ब्‍याज दिया जाता है . 

कितने समय के लिए खुलता है RD का अकाउंट ? 

आप कम से कम 1 साल और अधिक से अधिक 10 साल तक के लिए अपना आरडी (आवर्ती जमा ) अकाउंट खुलवा सकते है .  

RD के लिए पोस्ट ऑफिस ब्याज दर 

आरडी (आवर्ती जमा ) खाते पर पोस्ट ऑफिस में इस समय 5.8 फीसदी (Compounded quarterly ) की दर से ब्याज दिया जा रहा है . 

पोस्ट ऑफिस की शानदार निवेश की स्कीम है Monthly Invest Scheme 

RD के लिए बैंक ब्याज दर

अब बात बारे बैंक की तो अलग अलग बैंक RD (Recurring Deposit) पर अलग अलग ब्याज दर से ब्याज दे रहा है .  यह ब्याज दर सामान्य व्यक्तियों के लिए अलग और सीनियर सिटीजन के लिए थोड़ी ज्यादा होती है . 

सामान्य बैंक 4.90 फीसदी से लेकर 5.50 फीसदी तक की दर पर आम व्यक्तिओ को  ब्याज देते है . 

जैसे जैसे RD के जमा करने के साल बढ़ते जाते है वैसे ही ब्याज की दर भी बढ़ सकती है . 

उदाहरण के लिए - 

SBI की बात करे तो 

1 साल से 2 साल से कम की अवधि: 4.90 फीसदी 

2 साल से 3 साल से कम की अवधि: 5.10 फीसदी 

3 साल से 5 साल से कम की अवधि: 5.30 फीसदी 

5 साल से 10 साल की अवधि तक: 5.40 फीसदी 

से ब्याज दिया जा रहा है .

ICICI बैंक

वही दूसरी तरफ बात करे भारत के सबसे बड़े निजी बैंको में से एक आईसीआईसीआई बैंक की तो यहा RD के लिए इस तरह ब्याज दिया जाता है . 

1 साल से 3 साल से कम की अवधि  5.10 फीसदी

3 साल से 5 साल की अवधि: 5.35 फीसदी

5 साल से 10 साल की अवधि: 5.50 फीसदी

EMI पर मोबाइल PHONE फ़ोन कैसे ले ? 

RD के लिए न्यूनतम और अधिकतम रुपए 

आप आरडी अकाउंट के लिए न्यूनतम 100 रुपए महिना जमा कर भी शुरू कर सकते है . अधिकतम कितने रुपए जमा कर सकते है इसकी कोई लिमिट नही है .  

RD से जुड़े जरुरी प्रश्न उत्तर (FAQ )

प्रश्न 1  क्या पोस्ट ऑफिस की RD टैक्स फ्री होती है ? 

उत्तर 1  जी हां , पोस्ट ऑफिस की RD टैक्स फ्री होती है . 

प्रश्न 2   RD में ब्याज कैसे निकाला जाता है  ? 

उत्तर 2  RD में ब्याज हर 3 माह से चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest ) निकाला जाता है .

प्रश्न 3   RD बैंक में करानी चाहिए या फिर पोस्ट ऑफिस में ? 

उत्तर 3  दोस्तों पहले आप यह चेक करे कि आपको अच्छा ब्याज कौन दे रहा है , आप अपने लाभ के लिए ज्यादा ब्याज देने वाली संस्थान के पास ही RD करवाए . 

प्रश्न 4   FD और RD में से कौनसी ज्यादा अच्छी होती है ? 

उत्तर 4  इन्टरनेट पर इन दोनों तरह के निवेश की तुलना करते हुए FD (Fixed Deposit ) को ज्यादा अच्छा बताया गया है . 

Conclusion 

तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि RD (रिकरिंग डिपाजिट ) क्या होता है और कैसे पोस्ट ऑफिस और बैंक में आप अपना आवर्ती जमा खाता (RD ) खुलवा सकते है . RD पर आपको किस तरह ब्याज प्राप्त होता है . यह रीकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खोल खुलवा सकता है आदि . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

 डाकघर (पोस्ट ऑफिस ) में बचत खाता (Saving Account ) कैसे खुलवाए 

जीरो बैलेंस अकाउंट क्या होता है , जाने इसके फायदे और नुकसान 

पब्लिक प्रोविडेंट फंड में इन्वेस्टमेंट से मिलते है कई सारे फायदे , आप भी करे ऐसे निवेश 

Full Form Of Banks - सभी बैंको की फुल फॉर्म जाने इस आर्टिकल से 

Post a Comment

Previous Post Next Post