BSR Code किसे कहते है और इसका बैंकिंग में क्या काम है  ? 

BSR CODE in Hindi आपने बैंक से जुड़े बहुत से कोड और शोर्ट कोड को जाना होगा जिनका एक विशेष काम होता है . 

आज हम बात करेंगे बीएसआर कोड  ( BSR Code) की . आप इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि यह BSR Code क्या होता है और इसका बैंकिंग में क्या काम होता है . 

आप किस तरह किसी भी बैंक की ब्रांच का BSR CODE ऑनलाइन  निकाल सकते है ? 

जीरो बैलेंस अकाउंट क्या होता है , जाने इसके फायदे और नुकसान 

BSR Code Kya Hai Hindi Me Jane

क्या होता है बीएसआर कोड  ( BSR Code)  ? 

बीएसआर कोड  ( BSR Code)  की  फुल फॉर्म होती है :- Basic Statistical Return . यह 7 डिजिट का एक नंबर होता है जो RBI हर बैंक को देती है .  इसके पहले के 3 Number बैंक को Represent करते है और बाकि के 4 अंक बैंक शाखा (Bank Branch) को . 

जबकि IFSC Code (आईएफएससी कोड ) हर बैंक ब्रांच का यूनिक होता है जो पैसो की लेन देन में ऑनलाइन और ऑफलाइन  काम आता है .

 Swift Code in Hindi 

 IFSC Code In Hindi 

MICR Code in Hindi 

बैंकिंग में क्या काम आते है BSR Code ? 

बैंकिंग में BSR Code का एक विशिष्ट तरह का काम होता है . जब कोई Tax Deduction at Source (TDS) and Tax Collected at Source (TCS) रिटर्न भरते है तब बीएसआर कोड  ( BSR Code) ही काम में लिया जाता है . 

इस कोड के द्वारा बैंक टैक्स के लिए किये गये पेमेंट का क्लियर रिकॉर्ड रख सकता है . 

किसी बैंक की शाखा का BSR Code ऑनलाइन  कैसे पता करे ? 

अब जानिए कि कैसे आप घर बैठे किसी भी बैंक की शाखा का BSR कोड का पता इन्टरनेट की मदद से लगा सकते है . इससे आपको उस बैंक की शाखा में जाने की जरुरत नही होगी . 

* सबसे पहले आप बताई गयी वेबसाइट को खोले . 

https://www.codeforbanks.com/banks/bsrcode-by-branch/

* अब आपसे उस बैंक की बेसिक डिटेल्स मांगी जाएगी जिसका आपको BSR Code प्राप्त करना है . 

जैसे Bank Name , State Name और City Name 

Online BSR Code

मान लीजिये आपको दिल्ली के West Delhi के Canara Bank का BSR Code निकालना है तो 

आप Select Bank Name में आप Canara Bank को चुने . 

फिर Select State Name में Delhi को चुने . 

उसके बाद Select District Name में West Delhi को चुने 

BSR Code Canara Bank Delhi


इसके बाद वहा के बैंक की डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी जैसे कि 

canara bank bsr code

नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग में क्या फर्क होता है - What is Net banking and Mobile Banking 

बीएसआर कोड के फायदे - Benefits of BSR Code in Hindi  

- Income Tax Department इस BSR Code के द्वारा बैंक के द्वारा टैक्स के रिकॉर्ड को प्राप्त करता है . इसलिए यह टैक्स से जुड़े मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लिए जरुरी कोड होता है . 

- भारत के सीनियर सिटीजन इस BSR कोड के द्वारा जल्दी अपनी पेंशन पा लेते है . 

- BSR code International Taxation में भी काफी हेल्प करता है जिसके द्वारा टैक्स की जानकारी प्राप्त होती है . 

FAQ Regards BSR Code 

प्रश्न 1 :-  BSR Ki Full Form Kya Hoti Hai 

उत्तर :-1  BSR Full Form Hai - Basic Statistical Return

प्रश्न 2 :- BSR और IFSC Code में क्या अंतर होता है . 

उत्तर :-2  BSR और IFSC Code दोनों ही बैंक की शाखा की पहचान करवाती है . पर BSR Code 7 नंबर का होता है जबकि IFSC Code में 11 Alphanumeric करैक्टर होते है . IFSC कोड पेमेंट करने के लिए जरुरी होता है जबकि BSR कोड द्वारा TDS TCS का टैक्स जमा करवाया जाता है .  

प्रश्न 3 :-  किसी भी बैंक की शाखा का ऑनलाइन  BCR Code कैसे पता करे 

उत्तर :-3 यदि आपको किसी बैंक की शाखा का Online BSR Code पता करना है तो आप कुछ ऑनलाइन वेबसाइट का प्रयोग कर सकते है . इसके लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे . 

BSR Code Online Find out

प्रश्न 4 :- CIN क्या होता है और यह BSR से कैसे जुड़ा हुआ है ? 

उत्तर :-4 CIN का अर्थ होता है -  Challan Identification Number . यह 17 डिजिट नंबर होता है जिसमे शुरू के 14 डिजिट CPIN और बाकि के 3 डिजिट Bank Code होते है . 

CIN उस बैंक के द्वारा जनरेट किया जाता है जब उन्हें उसके लिए पेमेंट मिल जाता है .  

Conclusion :- 

तो दोस्तों इस Hindi Article के द्वारा आपने जाना कि बैंक में  बीएसआर कोड  ( BSR Code) क्या होता है और यह बीएसआर कोड  ( BSR Code) बैंकिंग में क्या  काम आता है . 

किसी भी बैंक ब्रांच का आप कैसे बीएसआर कोड  ( BSR Code) ऑनलाइन निकाल सकते है साथ ही आपने जाना कि बीएसआर कोड  ( BSR Code) से जुड़ी जरुरी बाते . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

बैंकिग से जुड़े आर्टिकल 

ICICI Bank अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे 

IMPS (Immediate Payment Service) क्या है और IMPS से कैसे फण्ड ट्रान्सफर करते है 

RTGS Full Form in Banking - RTGS से पैसे कैसे भेजते है 

Bajaj Finserv Card Kya Hai , Kaise Online Apply Kare ? 

IFSC Code हिंदी जानकारी || What is IFSC Code in Banking in hindi || Kaise Pata Kare IFSC Code 








Post a Comment

Previous Post Next Post