E Sim क्या है और कैसे ख़रीदे ई सिम ? What is E Sim in Hindi

Kya Hoti Hai e-Sim in Hindi . ई- सिम क्या होती है , इसे कैसे खरीद कर काम में लिया जाता है . कैसे यह फिजिकल सिम से अलग होती है , ऐसे बहुत से प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल के द्वारा मिलने वाले है . दोस्तों आये दिन साइंस तरक्की कर रहा है और इसी  में ऐसी सिम भी आ चुकी है जिसे आप देख नही सकते , तोड़ नही सकते है . 

इस eSIM से जुड़े आर्टिकल को पढ़कर आप अच्छे से समझ जायेंगे कि What is e-Sim in Hindi . 

क्या है ई सिम

यदि आप फोन उपभोगता है तो आप सिम कार्ड के बारे में तो जरुर जानते होंगे , और आपने कभी ना कभी दुकान या ऑनलाइन सिम कार्ड (Sim Card )  भी खरीदी होगी और उसे अपने फोन में स्लॉट में लगाई भी होगी . 

पर आज हम ऐसी सिम के टाइप के बारे में आपको बताने वाले है जिसका कोई फिजिकल अस्तित्व ही नही है , इसे आप छू नही सकते है और देख नही सकते है . जी हां यह बात है नवीनतम सिम कार्ड जिसे ई सिम कहा जाता है .

What is eSIM (ई-सिम क्या है)

यह एक इलेक्ट्रॉनिक सिम कार्ड होता है जिसे आप देख नही सकते और छू नही सकते . इसे वर्चुअल सिम भी कहा जाता है क्योकि इसका कोई रूप नही होता है . लेकिन इसकी बात करे तो यह सारे काम एक फिजिकल सिम की तरह कर देता है . 

ई सिम की फुल फॉर्म है -Embedded Subscriber Identity Module 

eSIM supported mobile phones in India (ई-सिम सपोर्ट करने वाले फोन)

आपको बता दे कि हर फोन में ई-सिम सपोर्ट नही कर रही है . अभी कुछ विशेष स्मार्टफोन में ही यह सपोर्ट कर रही है . जैसे की 

iPhone XR , iPhone XS , iPhone 11 और उसके ऊपर के मॉडल , iPhone SE (2022)

Samsung Galaxy S20 , S21,S22 , Samsung Galaxy Note 20 , Samsung Fold , Samsung Galaxy Z Fold Series , Samsung Watch 

Google Pixel 2 , Google Pixel 3 , Google Pixel 4 , Google Pixel 5, Google Pixel 6 

Huawei P40 , Huawei P40 Pro   ,Huawei Mate 40 Pro 

Oppo Find X3 Pro , Oppo Reno 5A , Oppo Reno6 Pro 5 G , Oppo Find X5 , Oppo Find X5 Pro

कौनसी कंपनियां दे रही है ईसिम ( eSIM)

भारत में अभी सभी बड़ी टेलिकॉम कंपनिया जैसे जिओ , एयरटेल , वीआई और बीएसएनएल अपने ग्राहकों को ई-सिम की सुविधा दे रही है , बस आपको पहले यह चेक करना है कि आपका मोबाइल स्मार्टफोन इस  ई-सिम को सपोर्ट करता है या नही . 

ई सिम के फायदे - Advantages Of eSIM 

- चुकी ई सिम का कोई फिजिकल अस्तित्व नही होता इसलिए इसके खराब होने या Damage होने के कोई Chance नही होते है . 

-  ई सिम में यदि आपको अपना टेलिकॉम ऑपरेटर बदलना है यानी की मोबाइल सिम नंबर को पोर्ट करवाना है   तो आपको 7 दिन नही लगेंगे बल्कि यह काम कुछ ही घंटो में हो जाता है . 

- एक तरफ जब आपको अपनी Physical SIM को एक फोन से दुसरे फोन में बदलना हो तो काफी समय लगता है , कई बार वो सेट भी नही हो पाती है , जबकि ई सिम को एक फोन से दुसरे फोन में बदलना बहुत आसान होता है . 

ई सिम कैसे ऐक्टिवेट करते हैं - How To Activate esIM ? 

ई सिम को Activate करने के लिए आपको अपने Telecom Operator से Request करने होगी . 

उसके बाद आपको वो एक QR CODE Send करेंगे जिसे आपको ई सिम सपोर्ट फोन से  स्कैन करना है . 

इसके बाद आप उस फोन में अपनी ई सिम को काम में ले सकते है . 

Conclusion :- 

तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि ईसिम क्या होती है और यह किस तरह के स्मार्टफोन में काम करती है ? साथ ही आपने जाना कि कैसे आप ई-सिम खरीद सकते है ? 

ई सिम के किस तरह के फायदे और नुकसान है . 

आशा करता हूँ कि What is e-Sim in Hindi  से जुड़े इस आर्टिकल के द्वारा आप अच्छे से जानकारी समझ गये होंगे .  

 यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

 GPS क्या है? जीपीएस कैसे काम करता है? इसके क्या फायदे है - What is GPS in Hindi 

स्मार्टफोन में स्क्रीन लॉक लगाने के 4 तरीके - How to Lock Smartphone Screen 

सिम लॉक किसे कहते है और PUK नंबर से कैसे खुलती है सिम ? 

फ़ोन की स्पीड को बढाने वाले ये 4 ऐप्स , आज ही डाले फोन में 

क्यों फोन में होता है ब्लास्ट - क्यों स्मार्टफोन पकड लेते है आग 

एंड्राइड फोन की कैश फाइल क्या होती है और कैश फाइल को क्लियर कैसे करे ?

Post a Comment

Previous Post Next Post