मोबाइल नंबर को पोर्ट कैसे करे , MNP क्या है  ? 

दोस्तों आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल है जिसमे एक सिम जरुर होती है जिसके द्वारा हम कॉल करते है , कॉल रिसीव करते है और साथ ही इन्टरनेट भी चलाते है . यह सिम  जिओ , एयरटेल , VI में से किसी भी कम्पनी की होती है . इन नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियों को हम सिम कंपनियां या टेलिकॉम कंपनी (Telecom Company ) भी कहते है .  

पढ़े :- सबसे सस्ते 5 G Smart Phones In India 

what is mnp in hindi


और इन सभी टेलिकॉम कंपनीयो के द्वारा  दूरसंचार सेवाओं को विनियमित करने के लिए ट्राई (TRAI ) को भारत सरकार ने निर्मित किया है . ट्राई (TRAI ) के कारण ही आज कोई मोबाइल नंबर एक टेलिकॉम कंपनी तक सिमित नही रहता बल्कि यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपने नंबर को किस टेलिकॉम कंपनी के साथ जोड़ना चाहते है . 

तो दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल इसी पर है कि हम अपने Mobile Number Ko Kaise Port Kar Sakte hai . जिसे हमने पुरे विस्तार और स्टेप वाइज लिखा है जिससे की आपको अच्छे से समझ आये कि Sim को कैसे पोर्ट किया जाता है . How to Port a Mobile Number in Hindi

पढ़े :- OTP क्या है ? क्यों जरुरी होता है OTP 

पढ़े :- KYC Kya Hota Hai in Hindi 

MNP क्या है ? 

MNP जिसका फुल फॉर्म है - Mobile Network Portability (मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी ) यानी की मोबाइल में आ रहे किसी टेलिकॉम कंपनी के नेटवर्क को बदलने की प्रक्रिया .  इसमे सबसे अहम् बात यह है कि आपके नंबर वही रहते है बस आपकी टेलिकॉम कम्पनी बदल जाती है . 

कैसे कराये मोबाइल नंबर को एक कंपनी से दूसरी कंपनी में पोर्ट ?   

कैसे कराये नंबर को MNP


1.) सबसे पहले अपने मोबाइल की उसी सिम से मेसेज करे PORT और अपने 10 डिजिट मोबाइल नंबर लिखे . मान लीजिये आपके नंबर है 9999999999 तो लिखे  PORT 9999999999 

2.)  इस मेसेज को आप 1900 पर सेंड करे . 

3.)  जब आप मेसेज भेज देंगे तो आपको फिर एक रिप्लाई मेसेज प्राप्त होगा जिसमे एक कोड आपको भेजा जायेगा . 

4.)  अब आपको अपने नजदीकी उस सिम कार्ड कंपनी के ऑफिस में जाना है जिस कंपनी की आप सिम लेना चाहते है . वहा जाकर आप यह कोड दिखा दे . 

या फिर आप किसी नजदीकी टेलिकॉम दुकान पर भी जाकर पोर्ट का कोड दिखा सकते है . 

5.)  फिर वे आपका कोड लेकर कुछ टेक्निकल अपडेट करेंगे और कुछ चार्ज लेकर आपको नयी सिम दे देंगे . 

6.) साथ ही आपको जानकारी दी जाएगी कि कब यह नयी सिम आपकी चालू होगी . 

पढ़े :- CSC (Common Service Center ) क्या होता है और इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे 

क्यों कराया जाता है नंबर पोर्ट 

 दोस्तों हम एक टेलिकॉम कंपनी की सेवाओ से यदि खुश नही है और चाहते है कि हमारे नंबर तो वही रहे पर हमारी  टेलिकॉम कंपनी दूसरी हो जाये तो हमारे पास पोर्ट का आप्शन रहता है . 

इन्टरनेट स्पीड :-  उदारण के तौर पर मान लीजिये आपके पास VI  की सिम है पर उस एरिया में VI की इन्टरनेट स्पीड बहुत स्लो है जबकि उसी एरिया में एयरटेल की नेट स्पीड बहुत फ़ास्ट आती है तब आपके मोबाइल नंबर तो वही रहेंगे  पर पोर्ट कराकर आप अपने फ़ोन नंबर की कंपनी VI से Airtel कर सकते है . 

महंगे प्लान  :-   कई बार ऐसा होता है कि हमारे टेलिकॉम कंपनी का रिचार्ज दुसरे  टेलिकॉम कंपनीयो के मुकाबले ज्यादा होता है ऐसे में हम चाहते है कि हम वर्तमान टेलिकॉम कंपनी को छोड़कर दूसरी टेलिकॉम कंपनी के ग्राहक बन जाये . इसी कारण हम हमारे मोबाइल नंबर को पोर्ट कराना चाहते है . 

अनचाही सेवाए :- दोस्तों ऐसा आपके साथ भी कई बार हुआ होगा कि बिना किसी जानकारी के ऐसी सेवाए आपके नंबर पर लग गयी होगी जिसकी आपको जरुरत नही हो , साथ ही हमारा बैलेंस भी ऐसी सेवाओ के उपयोग के लिए कट गया होगा .  कई बार ऐसे कारनामे करके टेलिकॉम कंपनी अपने ग्राहकों का विश्वास खो देती है और ग्राहक फिर मोबाइल नंबर को पोर्ट करके दूसरी  टेलिकॉम कंपनी के साथ जुड़ जाते है . 

पढ़े : Demate Account क्या होता है , कैसे ऑनलाइन खोले 

पढ़े : - Debit Card in Hindi - क्या होता है डेबिट कार्ड 

पढ़े : - Credit Card in Hindi - क्या होता है क्रेडिट कार्ड 

MNP Mobile Number Port से जुड़ी जरुरी बाते 

1 ) आप उसी नंबर को पोर्ट करा सकते है तो पिछले 2 या 3 महीने पहले पोर्ट नही हुआ है . 

2 ) यदि आपके नंबर पर पहले से प्लान या बैलेंस शेष है तो पहले वो ख़त्म हो जाने दीजिये , उसके बाद ही अपने नंबर को पोर्ट कराये , नही तो आपको पहले वाली  सिम  का बैलेंस और प्लान नही मिलेगा . 

3) एक बार पोर्ट कराने के बाद आप 3 महीने तक दुसरे नेटवर्क प्रोवाइडर में पोर्ट नही करवा सकते है .

4 ) यदि आपकी सिम Post Paid ( पोस्टपेड ) है तो  इसके पुराने बिल को पे करके ही पोर्ट कराये नही तो आपकी सिम बंद हो सकती है .  

What You Have Learned 

- MNP Kya Hota hai in Hindi 

- MNP कैसे कराये . 

- MNP के क्या फायदे (Benefits) है . 

- मोबाइल नंबर को पोर्ट कैसे करे . 

- How to Port Mobile number from one Network Provider to another . 

Conclusion 

तो दोस्त यह था हमारा आर्टिकल - Mobile Number Port MNP Kaise Kare जिसमे हमने बताया कि MNP क्या होता है और किस तरह हम अपनी सिम को पोर्ट करवा सकते है . पोर्ट कराने से पहले कौनसी बाते ध्यान रखनी चाहिए . साथ ही आपने जाना कि क्यों हम अपनी सिम को पोर्ट करवाते है . 

आशा करता हुन कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा , इसलिए इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजिये और हमें सपोर्ट करते रहिये . 

पढ़े : - जन्म प्रमाण पत्र क्या है और इसे बनवाने की प्रक्रिया को समझे ? 

पढ़े : Online Driving License कैसे बनवाए ?  

पढ़े : होम लोन से जुड़ी जरुरी बाते ||  Home Loan In Hindi 

पढ़े : शेयर मार्केट कैसे सीखे - 2022 Complete Guide 

Post a Comment

Previous Post Next Post