What is Open Cheque || Open Cheque Kya Hota Hai || ओपन चेक किसे कहते है 

दोस्तों चेक के बारे में तो हम सभी जानते है पर चेक कितने तरह के होते है (Types Of Cheques ) और वे अलग अलग प्रकार क्या काम करते है यह बहुत कम लोग ही जानते है . आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है कि What is Open Cheque in Hindi 

तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है आज का आर्टिकल खुला चेक (Open Cheque ) क्या होता है और यह कितने प्रकार के होते है . 


Open Cheque Kya hota hai

ओपन चेक किसे कहते है ? What is Open Cheque in Hindi 

उस चेक (Cheque) को खुला चेक (Open Cheque) कहा जाता है जिसके द्वारा आप बैंक में जाकर कैश काउंटर से ही उसे भुनवा कर उसमे लिखा रुपया नगदी प्राप्त कर सकते है .  अत: खुला या ओपन चेक चेक का वो प्रकार है जो अकाउंट पे ना होकर कैश रूपए निकालने के काम में आता है . 

इस तरह के चेक पर चेक इशू करने वाले अकाउंट होल्डर को दोनों तरफ अपने सिग्नेचर (हस्ताक्षर ) करने होते है . 

ओपन चेक के दो प्रकार - Types of Open Cheques 

मुख्यत खुला चेक दो प्रकार का होता है जिसके माध्यम से हम या कोई अन्य चेक के माध्यम से नगदी निकाल सकता है . 

1 ) सेल्फ चेक ( Self Cheque ) :-

सेल्फ चेक एक तरह का ओपन चेक होता है जिसके माध्यम से व्यक्ति खुद के चेक के माध्यम से ही बैंक काउंटर पर जाकर नगदी रुपए ले सकता है . यह बस एक सिंपल चेक होता है जिसमे अकाउंट होल्डर को Pay To Line पर SELF लिखना होता होता है और फिर जैसे दुसरे चेक भरके साइन किये जाते है . 

यदि सेल्फ चेक को कोई दूसरा व्यक्ति भुनाने जा रहा है तो बैंक उससे उसका पहचान पत्र मांग सकता है जैसे की आधार कार्ड या पेन कार्ड की फोटो कॉपी . 

Self Cheque की पूरी जानकारी हिंदी में जानने के लिए क्लिक करे . 

 बियरर चेक ( Bearer Cheque ) :- 

यह दुसरे तरीके  का थोडा रिस्की चेक होता है जिसे खुले चेक या ओपन चेक में रखा जाता है  , इसे वाहक चेक भी बोला जाता है . इसे कोई भी व्यक्ति बिना किसी पूछताछ के बैंक काउंटर पर जाकर भुनवा सकता है . इसे रिस्की इसलिए बोला जाता है क्योकि यदि यह बियरर चेक किसी अन्य के हाथ लग जाए तो वो भी इसे भुनवा सकता है . 

इसे लिखने के लिए आपको चेक पर Bearer रखना होता है और Pay To Line पर Self या फिर The Order to Cash लिखना होता है . 

बियरर चेक ( Bearer Cheque ) की जानकारी हिंदी में जाने

Conclusion

तो दोस्तों आपने जाना कि ओपन या खुला चेक किसे कहा जाता है . कौनसे चेक ओपन चेक में आते है . ओपन चेक और क्लोज चेक में क्या फर्क होता है . 

इसे हम भविष्य में भी अपडेट करते रहेंगे इसलिए समय समय पर हमारी वेबसाइट Tech Gyan को जरुर विजिट करते रहिये . आपके अनमोल समय देने के लिए आपका धन्यवाद . 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

यदि पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया वेबसाइट पर जरुर शेयर करे . 

Open cheque  और Crossed cheque में अंतर 

खुला चेक बैंक काउंटर पर जाकर नगदी निकालने के लिए काम में लिया जाता है , ऐसे चेक पर बायीं तरफ कोई भी क्रॉस नही बनाया जाता है .   क्रॉस चेक द्वारा आप उस चेक के माध्यम से किसी दुसरे के अकाउंट में पैसा जमा करा सकते है . 


Post a Comment

Previous Post Next Post