दोस्तों यदि आप भी भविष्य की मुद्रा यानी क्रिप्टोक्यूरेंसी में इच्छुक है और चाहते है कि आपके भी छोटे मोटे पैसे इसमे लगे तो सबसे पहला कदम है की आप के पास एक क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज ऐप में अकाउंट हो . अब इसके लिए कौनसी App को इनस्टॉल किया जाये , इसी क्रम में हमने यह पोस्ट लिखी है जिसमे हम बताने वाले है Top 5 Cryptocurrency Exchange Apps In India   . 

क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग करने वाली Apps

दोस्तों अब हम बताने वाले है वो क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज Apps के बारे में जो भारत में सबसे ज्यादा काम में ली जा रही है . 

1) WAZIRX - (वजीरएक्स ) :

wazirx_crypto


यह क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज में सबसे फेमस App है जहा आसानी से आप भारतीय रुपए या डॉलर से P2P क्रिप्टोकरेंसी खरीद बेच सकते है . साथ ही वजीरएक्स कंपनी की खुद की भी करेंसी है जिसे WRX कहा जाता है . 


2) Unocoin -

unicoin Crypto currency


3) Coin DCX -  

Coin DCX Cryptocurrecy
इसकी भी वैल्यूसन 1 अरब डालर  को पार कर गयी है .  

4) Coin Switch Kuber - 

Coin Switch Kuber


यदि इस क्रिप्टोकरेंसी  App  की बात की जाये तो इसे यूजर द्वारा सबसे अच्छी रेटिंग प्राप्त है और इसका कारण है  इसका सिंपल इंटरफ़ेस जो यूजर आसानी से समझ लेते है . 

इस app पर आप NIFT , UPI और बैंक ट्रान्सफर द्वारा पैसे देकर क्रिप्टोकॉइन ट्रेडिंग कर सकते है . इस एप्प की पोपुलर होने का एक मुख्य कारण इसकी जबदस्त मार्केटिंग और यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस है . 

5) ZebPay - 

Zebpay Cryptocurrency


यह भी एक बहुत ही पोपुलर क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज ऐप्प है जिसके माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग की जाती है . इसे काम में लेने के लिए सबसे पहले इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे फिर इस ऐप्प  में अपना अकाउंट बनाये और KYC भरे . इसके बाद वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आप इस एप्प के जरिये आसानी से ट्रेडिंग कर सकते है . 
साथ ही इस एप्प पर Refer And Earn का भी प्रोग्राम है जिसमे आप दुसरो को यदि इस एप्प से जोड़ते है तो आपको बहुत सारे फायदे मिलते है . इस एप्प पर मेम्बरशिप चार्ज लिया जाता है जो  0.0001 BTC प्रति माह है.



6) BitBns  - 

Bitbns


यह एक बेहतरीन क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी एप्प है जिसे आसानी से एंड्राइड और आईफ़ोन पर चलाया जा सकता है . इसमे आपको 100 से ज्यादा क्रिप्टो करेंसी देखने को मिल जाएगी जिसे आप खरीद और बेच सकते है . इसमे UPI और IMPS के जरिये आसानी से भारतीय रुपए में पेमेंट किया जा सकता है .

 

Post a Comment

Previous Post Next Post