ईमेल स्पूफिंग क्या है ? ईमेल स्पूफिंग से कैसे बचे ? 

 Email Spoofing Kya Hoti Hai and How to protect from them . आज के समय में इन्टरनेट और उससे जुडी सुविधाओ में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है . हर हाथ में स्मार्टफोन और उसमे इन्टरनेट का कनेक्शन . हर व्यक्ति का सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर होना और बैंकिंग की सेवाओ का अपने फोन से जुड़ा होना . 

    जैसे हर चीज का अच्छा और बुरा दोनों तरह का पक्ष होता है , उसी तरह इन्टनेट की दुनिया का भी एक बुरा पक्ष है साइबर अटैक , फिशिंग ईमेल , ईमेल स्पूफिंग , फेक आईडी और हैकर्स . 

    आज आये दिन न्यूज़ पेपर में आर्थिक मानसिक लुटपाट , धोखाधडी की खबरे आती रहती है  .इसलिए दोस्तों यदि आप नेट की सेवाओ को काम में लेते है तो साइबर हमले के प्रति सतर्क हो जाये . आप जितने सतर्क रहेंगे उतने ही  धोखाधडी  से बचे रहने के चांस रहेंगे . 

    आज हम इस आर्टिकल में आपको ईमेल स्पूफिंग (What is Email Spoofing in Hindi ) के बारे में विस्तार से बताने वाले है जिसे आपको ध्यान से पढ़ना है क्योकि यह आपको ऑनलाइन सुरक्षा प्रदान करेगा . 

    पढ़े :- मैलवेयर क्या होता है और यह हमें कैसे नुकसान पहुँचाता है ? What is Malware in Hindi 

    Email Spoofing in Hindi

    क्या होती है ईमेल स्पूफिंग ?

    स्पूफ शब्द का अर्थ होता है - बदला हुआ . ईमेल स्पूफिंग में ईमेल भेजने वाला फर्जी व्यक्ति या संस्थान ओरिजिनल ईमेल में बारीकी से बदलाव करती है जिससे की वो वास्तविक ईमेल लगे और उस ईमेल से आपको नुकसान पहुँचाने की कोशिश की जाती है . 

    बहुत से लोग ऐसी ईमेल को रियल मान लेते है और उस पर अपनी प्रतिक्रिया दे देते है . 

    इसे हम Example से समझते है कि 

    मान लीजिये आपको गूगल नाम से इस ईमेल एड्रेस से ईमेल आये googleteam@googleteam.com और इसमे लिखा हो की आपकी पहचान हमारे लिए जरुरी है नही तो हम आपकी सभी गूगल सर्विसेज बंद कर लेंगे , आपके पास सिर्फ 3 दिन है आप अपना आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र हमें रिप्लाई में भेजे . 

    तब बहुत से लोग डर कर इसे सत्य ईमेल मान लेंगे और अपना पहचान पत्र या आधार कार्ड attach करके भेज देंगे .

    इस तरह उस फर्जी Email Sender ने आपको ईमेल स्पूफिंग के जरिये आपको पहचान आपसे ले ली है . 

    ये फर्जी ईमेल इतनी सफाई से लिखे जाते है कि आप इन पर यकीं कर ही ले ..इनका ईमेल एड्रेस भी बड़ी सफाई से काम में लिया जाता है , साथ में वो रियल फोटो का भी प्रयोग करते है . 

    पढ़े - पासवर्ड हैकिंग से बचने के उपाय - Safety Tips For Password Hacking 

    पढ़े :- एटीएम क्लोनिंग क्या है ? एटीएम स्किमिंग से कैसे बचे

    मेल से समझे ईमेल स्पूफिंग

    अब चलिए आपको एक ईमेल मेसेज के द्वारा विस्तार से समझाते है कि ईमेल स्पूफिंग क्या होती है . निचे हम आपको एक ईमेल का फॉर्मेट दिखा रहे है जिसे आप ध्यान से पढ़े और इसके एक बॉक्स को समझे 

    Facebook Fake Email

    अब इस मेल में खुद को फेसबुक से बताया गया है और रीडर को बोला गया है कि अपडेट करे अपने फेसबुक अकाउंट को . इसके लिए उन्होंने ईमेल के राईट साइड में  एक ग्रीन बटन भी दिया है .

    इसे वाइट ब्लू कलर में बिलकुल फेसबुक से आने वाली ईमेल की तरह ही लिखा गया है जिसे कोई भी व्यक्ति फेसबुक ऑफिसियल ईमेल समझ बैठेगा . 

    पर मेरे दोस्त अब आप यह देखे कि यह ईमेल किस एड्रेस से आई है ? 

    इसके लिए आप From वाला पार्ट देखे जिसका डोमेन है - facebookmail.com  जो की एक Fake Website है और इसका फेसबुक से कोई लेना देना नही है . इसका उद्देश्य आपके फेसबुक अकाउंट के यूजर नेम और पासवर्ड को लेकर आपके अच्कोउत्न को हैक करने का है और फिर आपके सिस्टम में मेलीसिअस सॉफ्टवेर छोड़ने का है . 

    यह बात खुद फेसबुक ने बताई है देखे फेसबुक क्या कह रहा है . 

    Example Of Facebook Fake Emails

    पढ़े :- Phishing URL क्या होता है और कैसे आप इसे ठगी का शिकार बन सकते है 

    ईमेल स्पूफिंग से कैसे बचे

    दोस्तों यदि आप खुद को ईमेल स्पूफिंग से बचाना चाहते है तो थोड़ी बहुत नोलेज आपको कंप्यूटर और इन्टरनेट टेक्नोलॉजी की होनी ही चाहिए . 

    सबसे पहले तो आप यह चेक करे कि वो ईमेल आपको किस एड्रेस से आई है . यदि उस ईमेल एड्रेस में कोई रियल और Genuine Domain name है तो आप उस को सच्च मान सकते है , नही तो फिर वो Spoof Email हो सकती है 

    उदाहरण के लिए मान लीजिये सेंडर ईमेल निचे दिए गये अनुसार है तो ...

    * billing@hostgator.in

    *no-reply@mail.instagram.com

    *feedback@youtube.com

    *jobs-listings@linkedin.com

    अब आप सभी ईमेल में @ के बाद वाले नाम को पढ़े , यह सभी डोमेन नेम है जो रियल वेबसाइट के भी यही होते है , यदि ऐसी Genuine Domain name से आपको ईमेल आती है तो ये ईमेल रियल होती है , जबकि फर्जी डोमेन से आने वाले मेल स्पूफिंग हो सकते है . 

    इस तरह पहला तरीका तो यही है कि आप ईमेल एड्रेस और उसके साथ डोमेन नेम  से पहचाने की मेल रियल है या फेक है .

    स्पैम ईमेल का मतलब क्या होता है?

    What is Spam Email in hindi . जब एक ही ईमेल एक ही समय में बहुत सारे लोगो को भेजी जाती है जिसमे विज्ञापन या किसी प्रोडक्ट के एड्स होते है , ऐसे ईमेल को स्पैम ईमेल कहा जाता है . 

    ऐसी ईमेल को आपकी ईमेल कंपनी डिटेक्ट कर लेती है और उन्हें Spam Folder में डालती रहती है . 

    Spam Emails

    How to Report an Email to Spam 

    ये आपके पास भी पॉवर होती है कि आप भी स्पैम ईमेल को मार्क कर सकते है जिससे कि अगली बार उस ईमेल एड्रेस से आने वाली मेल आपके स्पैम फोल्डर में आटोमेटिक  चली जाए . 

    इसके लिए आप अपना जीमेल खोले और उसमे जिस मेल को स्पैम घोषित करना है ,उस पर क्लिक करे . 

    अब सिर्फ वो स्क्रीन आई है जिस पर आप यह पूरी ईमेल पढ़ सकते है . अब इसके Right Top Side पर आपको तीन डॉट दिखेंगे , इस पर क्लिक करके आपको निचे फोटो के अनुसार बहुत सारे Options नजर आयेंगे . 

    Spam Reporting In Email


    इसमे एक होगा Report Spam . इस पर क्लिक कर दे . 

    लो हो होगा इस तरीके से किसी भी ईमेल को स्पैम रिपोट करना . 

    Conclusion 

    मित्रो , इस आर्टिकल के द्वारा आपने जाना कि Email Spoofing Kya Hoti Hai और  Email Spoofing से कैसे आप खुद को बचा सकते है

    इसके साथ ही हमने आपको स्पैम मेल के बारे में भी बताया और यह भी सिखाया की आप कैसे किसी मेल को Spam Report कर सकते है . 

    आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल  के द्वारा आपको सभी जरुरी जानकारी मिल गयी होगी . 

     यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

    और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

    आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

    साइबर अपराध (Cyber Crime ) क्या है और इनसे बचने के जाने ये उपाय 

    खोए हुए या चोरी हुए फोन को कैसे पायें | How to Find lost mobile in hindi

    गूगल पर ये चीजे सर्च करना पड़ सकता है भारी - Don't Search these things on Google . 

    गुम गया है ATM Card तो  Online ऐसे कराए डेबिट कार्ड को  ब्लॉक  

    स्मार्टफोन में स्क्रीन लॉक लगाने के 4 तरीके - How to Lock Smartphone Screen 

     

    Post a Comment

    Previous Post Next Post