गूगल में कौनसी चीजे खोजने से हो सकती है जेल ? 

यदि आप इन्टरनेट को जानते है तो इससे जुड़े सबसे बड़े नाम गूगल सर्च इंजन को भी जानते ही होंगे , क्योकि आज 90% लोग इसके द्वारा ही इन्टरनेट पर चीजे खोजते है . आप चाहे वेबसाइट खोज रहे हो या फोटो या फिर उससे जुड़ी न्यूज़ , गूगल आपके लिए बेस्ट से बेस्ट रिजल्ट खोज कर लाता है . 

    गूगल आपकी हर सर्च को ध्यान से लेता है और वो ही रिजल्ट लाकर देता है जो आपके लिए बेस्ट से बेस्ट हो . 

    यह अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  के द्वारा पता लगा लेता है कि यह वेबसाइट या यूआरएल सही इनफार्मेशन दे रहे है या नही . 

    Google में क्या सर्च करना पड़ सकता है महंगा

    इसी लिए लोग भी गूगल से ही सर्च करना ज्यादा Prefer करते है . लेकिन कभी कभी लोग ऐसी गलत चीजे भी सर्च करते है जो बहुत बड़े अपराधों में से एक होता है . 

    आज हम इस आर्टिकल में आपको यह बताने वाले है कि कुछ चीजे इन्टरनेट पर  सर्च करना आपको मुश्किल में डाल सकता है . इसलिए आप जान ले कि गूगल में कौनसे शब्द सर्च करना आपको महंगा पड़ सकता है .  और ये शब्द सर्च करना एक दण्डनीय अपराध माना जाता है जिसमे आपको जेल तक हो सकती है . 

    आप अपने इस सर्च के द्वारा एक तरह का साइबर क्राइम (Cyber Crime ) कर रहे होते है और फिर आपको ट्रैक करके जेल भी जाना पड़ सकता है . 

    पढ़े :- मैलवेयर क्या होता है और यह हमें कैसे नुकसान पहुँचाता है ? What is Malware in Hindi 

    पढ़े :- Phishing URL से कैसे हैकर करते है साइबर क्राइम - What is Phishing URL 

    गूगल पर ये चीजे सर्च करना पड़ सकता है भारी 

    गूगल पर निचे दी गयी चीजे खोजने से आप Alert Search के दायरे में आते है और सुरक्षा एजेंसी के निशाने पर आ जाते है . 

    चाइल्ड पोर्नोग्राफी 

    दुनिया भर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी एक जघन्य अपराध है और इसे रोकने का तरीका यही है कि किसी भी तरह का इससे जुड़ा विडियो इन्टरनेट पर नही हो , यदि आप भी गूगल पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी कोई जानकारी सर्च करते है तो यह बहुत बड़ा अपराध होगा और आपके सर्च के आधार पर आपके सिस्टम की आईपी एड्रेस को ट्रैक करके आपको पकड़ा जा सकता है . 

    गर्भपात से जुड़ी जानकारी

    भारत में  भ्रूण हत्या को एक अपराध माना जाता है . और यदि आप गूगल में गर्भपात कराने के तरीके खोजते है तो यह आपको कानून की नजर में अपराधी बनाता है .  भारत सरकार ने भ्रूण हत्या और गर्भपात को रोकने के लिए सख्त कानून बना रखा है और यदि आप फिर भी यह सर्च करते हुए पाए जाते है तो फिर इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है . 

    बम बनाने का तरीका

    यदि आप गूगल में बम बनाने से जुड़ी कोई जानकारी सर्च करना चाहते है , तो यह सर्च आपको मुश्किल में डाल सकता है . आप इससे सुरक्षा एजेंसी के द्वारा ट्रैक किये जा सकते है . 

    इसलिए कभी भी इस तरह का सर्च ना करे जो आपको दोषी बनाता हो , एक आदमी बम बनाने का मेथड इसलिए ही खोजता है जिससे की वो बम बना सके . 

    अब बम बनाने में और बन को फोड़ने में दोनों में ही जान माल की हानि होती है , इसलिए गूगल सर्च में बम बनाने की विधि खोजना भी आपको क्रिमिनल बनाती है . 

    कुछ अन्य दंडनीय काम 


    प्राइवेट  विडियो शेयर करना

    यदि आप किसी लड़की या किसी व्यक्ति का बिना परमिशन के उसके प्राइवेट पार्ट से जुड़ी अश्लील फोटो या विडियो सोशल मीडिया में शेयर करते हो तो यह भी एक बड़ा अपराध है . वो आपकी शिकायत करके आप पर केस कर सकती है और आप दोषी पाए गये तो आपको जेल की हवा तक खानी पड़ सकती है . 

    मूवी पाइरेसी

    यदि आप बॉलीवुड या हॉलीवुड की लेटेस्ट मूवी को पायरेटेड करके किसी वेबसाइट , ऐप या सोशल मीडिया पर डालते है तो आप उस फिल्म निर्माता को आर्थिक नुकसान पहुंचाते है . फिल्मो को पायरेटेड करना एक गैर क़ानूनी काम है . यदि आप इसमे लिप्त पाए जाते है तो आपको सिनेमेटोग्राफी एक्ट 1952 के तहत कम से कम 3 साल की सजा हो सकती है और 10 लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है . 

    फेक आईडी बनाना 

    यदि आप सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति विशेष या संस्थान की फेक आईडी बनाकर लोगो को गुमराह कर रहे है तो आप सजा के दोषी हो सकते है .

    फेक आईडी इंसान क्यों बनाता है ? इसी कारण कि वो किसी व्यक्ति विशेष के नाम पर गलत काम कर सके . 

    फिशिंग लिंक भेजना 

    यदि आप किसी को फर्जी लिंक भेजकर उसे आर्थिक या मानसिक नुकसान पहुंचा रहे है तो आप साइबर क्रिमिनल होते है . ऐसे फिशिंग  लिंक भेजना भी आपको सजा दिलवा सकता है .  

    Conclusion :

    तो दोस्तों इस साइबर क्राइम से जुड़े इस हिंदी आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कैसे आप गूगल के द्वारा भी अपराधी करार दिए जा सकते है . कौनसी चीजे सर्च करना आपको जेल में डलवा सकती है . 
    साथ ही आपने जाना कि कौनसे काम आपको इन्टरनेट पर नही करने चाहिए . 

    आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल  के द्वारा आपको सभी जरुरी जानकारी मिल गयी होगी . 

     यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

    और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

    आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

    क्या है ऑनलाइन क्लाउड  स्टोरेज , जाने फायदे और नुकसान 

    Google Find My Device App क्या है और जाने इसके फायदे 

     क्या है Google Photos - जानिए गूगल फोटो की  हिंदी जानकारी 

    क्या है गूगल कॉन्टेक्ट्स - What are Google Contacts 

    News Website कैसे बनाएं , Google News पर वेबसाइट कैसे अप्रूव Karaye 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post