Wireless Charger in Hindi - क्या होता है वायरलेस चार्जर

 दोस्तों फोन , स्मार्टफोन , इयरबड्स या फिर पॉवरबैंक सभी को चार्ज करने की जरुरत होती है और इसके बाद वे हमें सेवाए देते है . ये सभी अपने अन्दर एक बैटरी रखते है जिसे चार्ज करना जरूरी होता है . 

Wireless Charger


विज्ञानं में लगातार शौध चलते रहते है और हर तकनीक बेहतर से बेहतर होती रहती है . इसी क्रम में अब ऐसे चार्जर भी आ गये है जो फोन को बिना वायर लगाये ही चार्ज कर सकते है . 

तो आज हम इस आर्टिकल में ऐसे ही Wireless Charger in Hindi की बात करने वाले है . 

क्या होता है वायरलैस चार्जर ? 

ऐसा चार्जर जो बिना किसी वायर के आपके फोन को चार्ज कर ले , वायरलैस चार्जर (Wireless Charger ) कहलाता है . यह स्मार्टफोन को चार्ज करने का एक स्मार्ट तरीका है . ना आपको वायर की जरुरत पड़ेगी . 

यानी की बिना किसी वायर के फोन हवा में ही अपने आप चार्ज हो रहा है जैसे कोई जादू हो . 

Wireless Charging Mode

वायरलेस चार्जिंग कैसे काम करती है ? 

जो भी डिवाइस वायरलेस चार्जिंग के द्वारा चार्ज होते है , उन्हें दो चीजो की जरुरत होती है . एक चार्जिंग स्टेशन (पैड ) जो किसी वायर से चार्ज होता है . दूसरा डिवाइस में ही रिसीवर कोईल होता है . इन दोनों सेंडर और  रिसीवर कोईल के द्वारा ही Magnetic Field (चुम्बंकीय क्षेत्र ) तैयार होता है और वायरलेस चार्जिंग संभव हो पाती है . 

 

Wireless Charger  Boat Floatpad 350Qi

बोट कंपनी का यह फ्लोटपैड वायरलैस  चार्जर दिखने में बहुत ही सुन्दर है .  यह चार्जर 900 रुपए की कीमत में आ रहा है . 

इसके साथ Type C चार्जिंग पिन भी आपको मिलती है . यह चार्ज शोर्टसर्किट फ्री है . 

Boat Company इस चार्जर पर 1 साल की वार्रेंटी देती है . 


Wireless Charger  Boat Floatpad 300 Qi

यह वायरलेस चार्जर 800 रुपए की कीमत में आता है . इसके साथ ही Type C चार्जिंग पिन फ्री मिलती है . 

OLA Money से इसे खरीदने पर आपको 10% तक की छुट मिल जाती है . 


क्या मेरा फोन भी वायरलेस चार्जर से चार्ज हो सकता है ? 

यह पूरा आर्टिकल पढने के बाद आपके मन में यह सवाल जरुर आ रहा होगा कि क्या आपका फोन भी वायरलेस चार्जर से चार्ज हो सकता है या नही . 

तो दोस्तों बता दे कि यह तकनीक बिलकुल नही है और यह चार्जिंग  लेटेस्ट स्मार्टफोन के अच्छे खासे मॉडल में ही काम करती है क्योकि फोन में इस तकनीक के लिए रिसीवर कोईल का होना जरुरी है . 

हां पर मैंने एक विडियो देखा था जिसने बताया कि आप अपने स्मार्टफ़ोन में एक्सटर्नल चार्जिंग डिवाइस लगाकर भी हर स्मार्टफोन को wireless charger के द्वारा चार्ज कर सकते है . 

इसके लिए आप निचे दिया गया विडियो देखे . 

Conculsion 

तो दोस्तों इस आर्टिकल (Wireless Charging Kya Hai ) में आपने पढ़ा कि वायरलेस चार्जर क्या होते है और मार्केट में बेस्ट वायरलेस चार्जर कौनसे है और उनकी कीमत क्या है . 

आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल ( Bahut Sari Photo Se PDF Kaise Banaye   ) के द्वारा आप यह पूरी जानकारी  समझ गये होंगे .

 यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .

Mobile से Computer में इन्टरनेट कैसे चलाये , जाने 3 गजब के तरीके 

मोबाइल में इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए गजब की टिप्स और ट्रिक्स 

मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare?

व्हात्सप्प स्टेटस को किसी व्यक्ति के लिए कैसे Hide करे ? 

स्मार्टफोन के लॉक स्क्रीन पासवर्ड/पैटर्न भूल गए हैं तो क्या करें 

एक फोन से दुसरे फोन में इन्टरनेट कैसे चलाये . 


Post a Comment

Previous Post Next Post