ऑनलाइन QR Code कैसे बनाये 

Kaise Banaye Kisi Link Ka QR Code Online 

आपने अपने आस पास में या फिर अपने ही स्मार्टफोन में क्यूआर कोड को जरुर देखा होगा जो की एक अजीब सा पैटर्न होता है पर इसमे कोई ना कोई इनफार्मेशन छिपी रहती है . इस इनफार्मेशन को सिर्फ सिस्टम द्वारा ही पढ़ा जा सकता है . 

Kaise Banaye Online QR Code


आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि आप कैसे ऑनलाइन अपनी किसी इनफार्मेशन का क्यूआर कोड बना सकते है

ऑनलाइन कैसे बनाये किसी भी लिंक का QR Code ? 

How to Make QR Code Online - Know its Method . अब आपको हम ऑनलाइन ऐसे प्लेटफार्म की जानकारी देने जा रहे है जहाँ से आप बहुत ही आसानी से अपने किसी लिंक या मेसेज को QR Code Generate कर सकते है . 

स्टेप 1 :- सबसे पहले दिए गये लिंक को खोले https://www.qr-code-generator.com . यह वेबसाइट है QR Code Generator वेबसाइट जो की अपने नाम के अनुसार आपके लिए क्यूआर कोड बनाने का काम करती है . 

स्टेप 2 :- इसके बाद आपको बहुत से Option दिखाई देंगे जैसे की URL , VCard , Text आदि 



इसमे आपको Website , Text डालने के लिए कहा जायेगा , आप अपनी वेबसाइट या प्रोफाइल का लिंक इसमे डाल दे और फिर Download Jpg पर क्लिक करे . 

Download JPG

इसके बाद यह आपको Sign कहेगा जिसे आप अपने गूगल अकाउंट से कर ले और फिर आप अपनी कंपनी की इनफार्मेशन देकर यहा से अपना QR Code डाउनलोड कर सकते है . 

चेक करे कि QR कोड सही या गलत ? 

हमने आपको पहले आर्टिकल में बताया था कि कैसे आप कंप्यूटर के द्वारा किसी भी QR Code को स्कैन करके उसमे छिपी जानकारी पता लगा सकते है . 

फिर से हम शोर्ट तरीके से आपको यह बता रहे है . 

सबसे पहले इस लिंक को खोले https://products.aspose.app/barcode/recognize/qr

और फिर अपने QR Code को अपलोड करे 

इसके बाद उसमे छिपी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी . 

किसी किस चीज का आप QR Code बना सकते है ? 

किसी वेबसाइट का लिंक :- आप अपनी या किसी अन्य की वेबसाइट के लिंक का क्यूआर कोड बना सकते है . 

किसी वीकार्ड :- आप किसी कांटेक्ट डिटेल्स की इनफार्मेशन का भी  क्यूआर कोड बना सकते है . 

टेक्स्ट :- आप किसी भी टेक्स्ट या मेसेज का भी QR Code बना सकते है . 

फोटो :- किसी फोटो को देखने के लिए भी आप कोई क्यूआर कोड Generate कर सकते है . 

अपनी आईडी - आप अपने किसी सोशल मीडिया वेबसाइट की आईडी को शो करने का भी  QR Code बना सकते है . 

PDF - किसी पीडीऍफ़ फाइल के लिंक का भी आप ऑनलाइन क्यूआर कोड बना कर दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है . 

App Link :- किसी भी एंड्राइड या फिर आईओएस एप्लीकेशन के लिंक का भी ऑनलाइन क्यूआर कोड बना सकते है . 


TinyWow Website से ऑनलाइन क्यूआर कोड कैसे बनाये ? 

आप ऑनलाइन क्यूआर कोड बनाने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट TinyWow का भी प्रयोग कर सकते है . इससे किसी भी वेबसाइट के लिंक का क्यूआर कोड बनाना बहुत ही सरल है . 

आप निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे . 

सबसे पहले आप इस दिए गये लिंक को क्लिक करे :- https://tinywow.com/other/qr-code

इस कोड को क्लिक करने में यह वेबसाइट का वो पेज खुल जायेगा जो ऑनलाइन QR Code बनाएगा . 

यहा एक बॉक्स में आपसे वेबसाइट या अपने लिंक का कोड डालना है और फिर Generate Button को प्रेस कर दे .

इसके बाद उस Link का QR Code बन जायेगा . 

जिसे आप डाउनलोड कर सकते है .  

QR code FAQ 

प्रश्न 1 :- क्या क्यूआर कोड बनाना फ्री है या इसके पैसे लगते है ? 

उत्तर 1 :- दोस्तों यदि आपको सिंपल क्यूआर कोड बनाना है तो यह फ्री होता है पर आपको प्रोफेशनल और एक्स्ट्रा फीचर के साथ QR कोड जनरेट करना है तो इसके आपको पैसे देने पड़ सकते है . 

 प्रश्न 2 :- क्यूआर कोड बनाने का क्या फायदा है ? 

उत्तर 2 :- क्यूआर कोड बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमे जो आप इनफार्मेशन स्टोर करते है , उसे मशीन द्वारा पढ़ कर सही ट्रांसलेट किया जाता है जिससे की आपको किसी को लिंक कर भेजने की जरुरत नही होती . यह आपका और सामने वाले का समय बचाता है . 

प्रश्न 3 :- क्यूआर कोड की क्या फुल फॉर्म होती है  ? 

उत्तर 3 :- QR Code की फुल फॉर्म होती है - क्विक रेस्पोंस कोड (Quick Response Code) . यानी की फटाफट जवाब देने वाला कोड जिसे मशीन पढ़ सकती है . 

Conclusion :- 

तो इस आर्टिकल के द्वारा आप जान गये होंगे कि क्यूआर कोड ऑनलाइन कैसे बनाये ? इस QR कोड में आप अपनी जरुरत के हिसाब से अपनी डिटेल्स डाल कर इसे बना सकते है और फिर इसे दुसरो को दे सकते है. 

आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल (QR Code Online Kaise Banaye    ) के द्वारा आप यह पूरी जानकारी  समझ गये होंगे .

 यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .

क्या है ऑनलाइन क्लाउड  स्टोरेज , जाने फायदे और नुकसान 

Google Find My Device App क्या है और जाने इसके फायदे 

मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare?

स्मार्टवॉच क्या है और इसके क्या फायदे होते है ? 

ज्यादा आता है बिजली का बिल , तो काम में ले ये उपाय 

Paytm से पर्सनल लोन कैसे ले ? How to Take Personal Loan from Paytm App 


Post a Comment

Previous Post Next Post