स्मार्टफोन में लोकेशन सर्विस शुरू करने का तरीका क्या है 

फ़ोन में लोकेशन का पता कई एप्प लगाना चाहती है जो हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद भी होता है क्योकि इससे वो हमारे लोकेशन के हिसाब से सही रिजल्ट दिखा सकता है . लोकेशन को इनेबल करने से हमें हमारी जगह के मौसम का या फिर सर्च रिजल्ट में लोकेलिटी का पता चल जाता है . 

हमारे स्मार्टफोन में जीपीएस (GPS in Hindi ) का फीचर आता है जिसके द्वारा हम अपनी लोकेशन को ट्रैक कर सकते है और दुसरो को भी शेयर कर सकते है . पर यह  GPS लोकेशन का Feature हमें शुरू करना होता है . 

लोकेशन के हमारे पास जीपीएस इनेबल स्मार्टफोन और इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए जिससे की सैटीलाइट के द्वारा हम खुद की लोकेशन को ट्रैक कर सके . 

Phone Me Kaise Location Shuru kare

यदि आप अपने स्मार्टफ़ोन में लोकेशन Access को Enable कर देते है तो .....

- आप अपनी लोकेशन Whatsapp के द्वारा शेयर कर सकते है या Google Map से भी शेयर कर सकते है . 

-  अपनी लोकेशन भेज कर आप ऑनलाइन सर्विसेज का फायदा अपने घर पर उठा सकते है जैसे कि कैब बुक कराना , ऑनलाइन सामान मंगवाना , फ़ूड आइटम मंगवाना आदि . 

बहुत सी ऐसी एप्लीकेशन होती है जिन्हें Location Grant के Rights देने होते है तभी वे काम करती है . 

जैसे की कैब बुकिंग Apps , कैमरा Apps , Google Find My Device एप्प आदि . 

स्मार्टफोन में कैसे चालू करे लोकेशन सर्विस को ?

यहा आप जानेंगे - How to Turn Location On in Smartphone. 

पहले तरीका - Method One 

सबसे पहले आप नोतिफीकेशन बार के निचे बहुत सारे शोर्ट Icons दीखते है , उसमे से ही आपको एक लोकेशन का आइकॉन भी दिखाई देगा .  

Location Option Short cut


आप इसे टच करके Location सर्विस को ऑन कर सकते है . 

दूसरा  तरीका - Method Second 

- इस सेकंड तरीके में आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा . 

- Setting में आपको Location नाम से एक आप्शन दिखेगा जिसे टैब करके खोल ले . 

यदि आपके एंड्राइड वर्शन में यह नही दिख रहा है तो आप सेटिंग के पास बने सर्च बॉक्स के द्वारा भी Location लिखकर सर्च कर सकते है . 

Setting Location in Smartphones


-  इस आप्शन के द्वारा आप लोकेशन से जुडी सभी सेटिंग को स्क्रीन पर देख सकते है . 

- यदि Location Access Disable तो आप उसे On कर दे . इसके लिए आप स्लाइडर को टच करके मूव कर दे . 

Location Enable Services


- इससे फोन में लोकेशन की सर्विस शुरू हो जाएगी . 

Location FAQ

प्रश्न 1 :- क्या मोबाइल नंबर से भी किसी फोन की लोकेशन निकाली जा सकती है ? 

उत्तर 1 :- जी हां , आप मोबाइल नंबर के माध्यम से उसके टेलिकॉम ऑपरेटर , उसके स्टेट की जानकारी प्राप्त कर सकते है . इसके लिए कुछ वेबसाइट और एप्स होती है . जाने कैसे किसी मोबाइल नंबर की लोकेशन का पता करे .  

प्रश्न 2 :- आईफोन में लोकेशन सर्विस कैसे शुरू करे  ? 

उत्तर 2 :- यदि आपके पास आईफोन है तो आप उसमे लोकेशन सर्विस शुरू करने के लिए Settings > Privacy > Location Services के द्वारा यह काम कर सकते है . 

प्रश्न 3  :- क्यों एप्लीकेशन  लोकेशन की परमिशन मांगती है  ? 

उत्तर 3 कुछ एप्लीकेशन को आपके लोकेशन की जरुरत होती है जिससे की वो बेहतर काम कर सके , इसलिए उन्हें परमिशन ग्रांट करनी पड़ती है . 

Conclusion : 

इस तरह आपने जाना कि कैसे आप अपने स्मार्टफोन में लोकेशन सर्विस को शुरू कर सकते है . 

हमने इस आर्टिकल में दो तरीके बताये जिससे की आप Phone Me Location Service Ko On Kar Sakte Hai or दूसरी एप्लीकेशन को Location Permission Grant कर सकते है . 

 यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.  

सिम लॉक किसे कहते है और PUK नंबर से कैसे खुलती है सिम ? 


Post a Comment

Previous Post Next Post