How to On Location Services in Smartphones 

हमारे स्मार्टफोन में जीपीएस (GPS in Hindi ) का फीचर आता है जिसके द्वारा हम अपनी लोकेशन को ट्रैक कर सकते है और दुसरो को भी शेयर कर सकते है . पर यह  GPS लोकेशन का Feature हमें शुरू करना होता है . 

    लोकेशन के हमारे पास जीपीएस इनेबल स्मार्टफोन और इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए जिससे की सैटीलाइट के द्वारा हम खुद की लोकेशन को ट्रैक कर सके . 

    Phone Me Kaise Location Shuru kare

    यदि आप अपने स्मार्टफ़ोन में लोकेशन Access को Enable कर देते है तो .....

    - आप अपनी लोकेशन Whatsapp के द्वारा शेयर कर सकते है या Google Map से भी शेयर कर सकते है . 

    -  अपनी लोकेशन भेज कर आप ऑनलाइन सर्विसेज का फायदा अपने घर पर उठा सकते है जैसे कि कैब बुक कराना , ऑनलाइन सामान मंगवाना , फ़ूड आइटम मंगवाना आदि . 

    बहुत सी ऐसी एप्लीकेशन होती है जिन्हें Location Grant के Rights देने होते है तभी वे काम करती है . 

    जैसे की कैब बुकिंग Apps , कैमरा Apps , Google Find My Device एप्प आदि . 

    स्मार्टफोन में  कैसे चालू करे लोकेशन सर्विस को ? 

    यहा आप जानेंगे - How to Turn Location On in Smartphone. 

    पहले तरीका - Method One 

    सबसे पहले आप नोतिफीकेशन बार के निचे बहुत सारे शोर्ट Icons दीखते है , उसमे से ही आपको एक लोकेशन का आइकॉन भी दिखाई देगा .  

    Location Option Short cut


    आप इसे टच करके Location सर्विस को ऑन कर सकते है . 

    दूसरा  तरीका - Method Second 

    - इस सेकंड तरीके में आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा . 

    - Setting में आपको Location नाम से एक आप्शन दिखेगा जिसे टैब करके खोल ले . 

    यदि आपके एंड्राइड वर्शन में यह नही दिख रहा है तो आप सेटिंग के पास बने सर्च बॉक्स के द्वारा भी Location लिखकर सर्च कर सकते है . 

    Setting Location in Smartphones


    -  इस आप्शन के द्वारा आप लोकेशन से जुडी सभी सेटिंग को स्क्रीन पर देख सकते है . 

    - यदि Location Access Disable तो आप उसे On कर दे . इसके लिए आप स्लाइडर को टच करके मूव कर दे . 

    Location Enable Services


    - इससे फोन में लोकेशन की सर्विस शुरू हो जाएगी . 

    Location FAQ 

    प्रश्न 1 :- क्या मोबाइल नंबर से भी किसी फोन की लोकेशन निकाली जा सकती है ? 

    उत्तर 1 :- जी हां , आप मोबाइल नंबर के माध्यम से उसके टेलिकॉम ऑपरेटर , उसके स्टेट की जानकारी प्राप्त कर सकते है . इसके लिए कुछ वेबसाइट और एप्स होती है . जाने कैसे किसी मोबाइल नंबर की लोकेशन का पता करे .  

    प्रश्न 2 :- आईफोन में लोकेशन सर्विस कैसे शुरू करे  ? 

    उत्तर 2 :- यदि आपके पास आईफोन है तो आप उसमे लोकेशन सर्विस शुरू करने के लिए Settings > Privacy > Location Services के द्वारा यह काम कर सकते है . 

    प्रश्न 3  :- क्यों एप्लीकेशन  लोकेशन की परमिशन मांगती है  ? 

    उत्तर 3 कुछ एप्लीकेशन को आपके लोकेशन की जरुरत होती है जिससे की वो बेहतर काम कर सके , इसलिए उन्हें परमिशन ग्रांट करनी पड़ती है . 

    Conclusion : 

    इस तरह आपने जाना कि कैसे आप अपने स्मार्टफोन में लोकेशन सर्विस को शुरू कर सकते है . 

    हमने इस आर्टिकल में दो तरीके बताये जिससे की आप Phone Me Location Service Ko On Kar Sakte Hai or दूसरी एप्लीकेशन को Location Permission Grant कर सकते है . 

     यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

    और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

    आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

    सिम लॉक किसे कहते है और PUK नंबर से कैसे खुलती है सिम ? 

    फ़ोन की स्पीड को बढाने वाले ये 4 ऐप्स , आज ही डाले फोन में 

    क्यों फोन में होता है ब्लास्ट - क्यों स्मार्टफोन पकड लेते है आग 

    एंड्राइड फोन की कैश फाइल क्या होती है और कैश फाइल को क्लियर कैसे करे ?

    क्या है ऑनलाइन क्लाउड  स्टोरेज , जाने फायदे और नुकसान 

     GPS क्या है? जीपीएस कैसे काम करता है? इसके क्या फायदे है - What is GPS in Hindi 

    स्मार्टफोन में स्क्रीन लॉक लगाने के 4 तरीके - How to Lock Smartphone Screen 


    Post a Comment

    Previous Post Next Post