LIFI कैसे WiFi से बेहतर है ?  

What is LiFi in Hindi - LiFI Kya Hota hai ? Wireless Communication की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का नाम है लाई फाई . सरल शब्दों में हम कह सकते है कि यह WIFI का 100 गुणा बेहतर रूप है . इस टेक्नोलॉजी में डाटा इन्फ्रारेड लाइट (Infrared Light) या LED के द्वारा भेजे जाते है .  

आप यह तो जानते है कि इन्टरनेट पर डाटा एक नेटवर्क से दुसरे नेटवर्क में एक तकनीक के द्वारा भेजा जाता है . यह डाटा वायर्ड या फिर बिना वायर्ड के ट्रांसमिट होता है . जब डाटा विशेष तरह की तरंगो के द्वारा भेजा जाता है तो उसे वायरलेस डाटा ट्रान्सफर पुकारा जाता है . उसी वायरलेस तकनीक का फ्यूचर है लाई फाई डाटा ट्रान्सफरिंग . 

LiFi Technology kya hai hindi me

कब और किसने बनाया Li Fi को ? 

लाई फाई को 2011 में जर्मनी के फिजिशियन  हेराल्ड हास ( Harald Haas ) ने बनाया . उन्होंने LED बल्ब के प्रकाश को काम में लेते हुए 10MBPS के बैंडविड्थ को जन्माया फिर इसे बनने वाली प्रकाश तरंग (Light Wave) का प्रयोग कर डाटा को प्रेषित किया .

    इसी प्रकाश तरंग (Light Wave) को डी लाइट (D-Light) के नाम से जाना जाने लगा . इस टेक्नोलॉजी में डाटा विज़िबल लाइट कम्युनिकेशन (डीवीएलसी) - DVLC काम में लिया जाता है . 

    What is Full Form of LiFi - लाई फाई की फुल फॉर्म 

    Li Fi की फुल फॉर्म होती है - लाइट फिडेलिटी (Light Fidelity) . Wire Less Communication का वो प्रकार जिसमे यह वाईफाई की तुलना में 100 गुना फ़ास्ट डाटा भेजने या लेने का काम करती है . 

    WiFi और LiFi में अन्तर क्या है ? 

    - WiFi Wireless फिडेलिटी है तो LiFi लाइट फिडेलिटी है . 

    - वाई-फाई में रेडियो तरंगो को काम में लिया जाता है जबकि लाई-फाई में लाइट तरंगो को . 

    - वाई-फाई (WiFi in Hindi ) का रेडियो स्पेक्ट्रम लाइट स्पेक्ट्रम की तुलना में बहुत छोटा होता है . 

    - वाई-फाई पुरानी तकनीक है जिससे डाटा ट्रांसमिशन किया जाता है जबकि लाई-फाई लेटेस्ट तकनीक है   .

    - लाई-फाई  वाई-फाई की तुलना में ज्यादा सुलभ , सस्ती और विश्वसनीय है . 

    अब जानते है कि क्यों LIFI Wifi से बेहतर है ? 

    वाई फाई जहा रेडियो फ्रीक्वेंसी (Radio Frequency) पर काम करती है , वही लाई फाई प्रकाश पर काम करती है जो WiFi की तुलना में 100 गुणा तेज डाटा ट्रान्सफर (Data Transfer ) का काम करती है . 

    Lifi का एक फायदा यह भी है कि इसमे प्रकाश तरंगे आपस में एक दुसरे को प्रॉब्लम नही करती है जबकि WiFi में  रेडियो फ्रीक्वेंसी आपस में अवरोध उत्पन्न कर सकती है . 

    WiFi का प्रयोग करने के लिए आपको एक Router की जरुरत होती है पर LiFi का प्रयोग करने के लिए आपको कोई राऊटर की जरुरत नही होती है , बस आप LiFi का प्रयोग करने के लिए LED TV या LED Bulb से लाइट अपने फोन पर आने दे . 

    लाइफाई वाईफाई की तुलना में ज्यादा सस्ता , ज्यादा भरोषेमंद और फ़ास्ट वायरलेस टेक्नोलॉजी है . 

    LIFI लाइट स्पेक्ट्रम का प्रयोग करता है जबकि WIFI रेडियो स्पेक्ट्रम का . लाइट स्पेक्ट्रम की Bandwidth 10,000 ज्यादा होती है  रेडियो स्पेक्ट्रम से . इससे आप देख सकते है कि एक सेकंड में आप एक हजार गुणा ज्यादा डाटा ट्रान्सफर कर सकते है .

    LiFi Technology Works

                                                        Photo Courtesy :- globalvoxinc.com

    LiFi Technology कैसे काम करती है ?

    लाई फाई टेक्नोलॉजी में LED Bulb काम में लिए जाते है क्योकि यह प्रकाश की तकनीक पर काम करती है . 

    आप जानते ही है कि प्रकाश की गति कितनी तेज होती है . पहले Li Fi से पहले Wifi को ही डाटा ट्रान्सफर करने का सबसे तेज साधन माना जाता था पर जब Li Fi ने इस फील्ड में दस्तक दी तो लोगो को यह वाईफाई से भी 100 गुणा तेज दिखने लगा  .

    इसकी स्पीड को देखकर आने वाले भविष्य में इसे इन्टरनेट और बाकी डाटा ट्रान्सफर साधनों में काम लेकर जबरदस्त स्पीड से डाटा ट्रान्सफर किया जा सकेगा . 

    Conclusion

    इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि LiFi Data Transfer Technology क्या है . कैसे लाई फाई वाई फाई डाटा ट्रान्सफर से बेहतर है . 

    साथ ही आपने जाना कि LiFi Technology कैसे काम करती है ?

    आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल ( LiFi Technology in Hindi) के द्वारा आप यह पूरा प्रोसेस समझ गये होंगे 

     यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

    और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

    आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

    कंप्यूटर से कैसे पता करे किसी QR Code में क्या लिखा है ? 

    Mobile से Computer में इन्टरनेट कैसे चलाये , जाने 3 गजब के तरीके 

    PDF File Kya Hoti Hai ? कैसे बनाये पीडीएफ और जाने इसके फायदे 

     5 एंड्राइड ऐप्स जो बढ़ाएंगे आपके मोबाइल इंटरनेट की स्पीड - 5 Android Net Speed Booster Apps 

    भारत की 5 सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनिया - Top 5 Telecom Companies in India 


    Post a Comment

    Previous Post Next Post