स्मार्टवॉच क्या है और इसके क्या फायदे होते है ? 

What is Smart Watch in Hindi जैसे एक फोन आज सिर्फ बात करने का साधन ही नही बल्कि एक पूरा मिनी मोबाइल कंप्यूटर बना गया है उसी तरह आज के दौर में एक घडी भी सिर्फ समय देखने का साधन नही बल्कि स्मार्टवाच बन गयी है जो भी किसी कंप्यूटर से कम नही है . 

What is Smartwatch


अपने गजब के आकर्षक फीचर्स और सुविधाओ के कारण यह सबकी पसंद बनी हुई है . 

आज हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको Smart Watch से जुडी वे सभी बाते बताने वाले है जो आपको जानना जरुरी है जिससे की आप को पता चल सके कि एक Smart Watch के कितने सारे Benefits होते है . 

स्मार्टवॉच के शानदार फिचर्स - Smart Watch Features in Hindi 

जीपीएस सिस्टम - स्मार्टवॉच में जीपीएस सिस्टम (Global Pointing System  ) होता है , जिसके द्वारा आप किसी भी जगह और रूट को ट्रैक कर सकते है जैसे आप अपने फोन में जीपीएस का प्रयोग करते है . 

एप्लीकेशन -  आपके स्मार्टफोन में जैसे आप नयी नई ऐप्स काम में लेते रहते है वैसे ही आप स्मार्टवॉच में भी एप्लीकेशन का प्रयोग करके अपनी सुविधाओ को बढ़ा सकते है . 

अच्छी बैटरी लाइफ - स्मार्टफोन में शानदार और उच्च दर्जे की बैटरी आती है जिसके कारण एक बार इसे फुल चार्ज करने के बाद आप 3 दिन तक इसे काम में ले सकते है . 

फिटनेस प्रोग्राम - आप इसमे फिटनेस से जुड़े बहुत से ऐसे प्रोग्राम पाते है जो आपको आपकी हेल्थ से जुडी कई जानकारी देते है . हमने देखा है और मीडिया के माध्यम से जाना है कि एप्पल कंपनी की स्मार्टवॉच ने कई बार व्यक्तिओ की जान बचाई है , समय से पहले ही उन्होंने उन्हें बिगड़े हुए सेहत की सुचना दे दी और वे समय रहते अपना सफल ईलाज करा पाए है . 

इस अत्याधुनिक  घडी के द्वारा आप दिल की धड़कन (Heart Bits ) , ब्लड प्रेशर (BP) , ऑक्सीजन लेवल ,  पेडोमीटर, एक्सेलेरोमीटर , 

वाटरप्रूफ बॉडी - स्मार्टवाच वाटरप्रूफ आती है यानी की इसे पानी से ख़राब होने का कोई डर नही होता है . 

फोन का भी काम - आप अपने स्मार्टवाच से अपने किसी कांटेक्ट से कॉल करके बात भी कर सकते है . इसमे स्पीकर और माइक्रोफाेन दोनों होते है . आप टेक्स्ट मेसेज भी इसके माध्यम से भेज सकते है . 

अत्याधुनिक स्मार्टवाच में आप ई-सिम यानी की वर्चुअल सिम के माध्यम से भी भी कालिंग कर सकते है . 

स्मार्टवाच से फ़ोन करना


Wifi - यदि आप थोड़ी ज्यादा कीमत की स्मार्टवॉच  खरीदते है तो आपको WiFi कनेक्टीवीटी का आप्शन भी मिल जाता है जिससे आप दुसरे फोन से भी इन्टरनेट वाईफाई हॉटस्पॉट से  चला सकते है

ब्लूटूथ - Smart watch में Bluetooth Feature भी होता है जिसके माध्यम से आप इससे कोई डॉक्यूमेंट फाइल्स शेयर कर सकते है . इसके साथ ही आप एक्सटर्नल हेडफोन को  Bluetooth से कनेक्ट करके भी काम में ले सकते है . 

पर्सनल असिस्टेंट - स्मार्टवॉच में प्रीइनस्टॉल पर्सनल असिस्टेंट आता है जो आपके इन्टरनेट एक्सपीरियंस को बहुत सरल बना देता है , आप ड्राइविंग करते समय सिर्फ बोलकर ही अपने जरुरी काम कर सकते है जैसे कि किसी को कॉल करना , रिमाइंडर सेट करना , म्यूजिक प्ले करना , हेल्थ ट्रैक करना , जीपीएस द्वारा मैप पता लगाना आदि . 

स्क्रीन - इसके स्क्रीन की सुरक्षा के लिए उच्च दर्जे का कांच काम लिया जाता है जो गोरिल्ला प्रोटेक्शन के साथ आता है . 

तो इस तरह आपने बारीकी से जाना कि Smartwatch के शानदार Features क्या क्या है और क्यों यह इतनी ज्यादा उपयोगी होती है . मोर्निंग वाक से लेकर ऑफिस तक , ड्राइव करते समय और दैनिक क्रियाकलापों में यह बहुत ही Useful साबित होती है . एक स्मार्टवॉच एक व्यक्ति को भी स्मार्ट पर्सन बनाती है .

स्मार्टवॉच कितनी की आती है ? - What is Smart watches prices in India 

दोस्तों यह भी दूसरी चीजो की तरह सस्ती से लेकर महंगी तक आती है जो निर्भर करती है कि आप किस कंपनी की और कितने फीचर्स की यह घडी खरीद रहे है . 

 इसकी स्टार्टिंग कीमत 2000 रुपए से लेकर 90,000 तक की है . हालाकि आप लेना चाहे तो इसमे सोना , हीरे मोटी जड़वा कर यह करोडो की कीमत की भी हो जाती है . 

यदि एप्पल कंपनी की बात करे तो यह 20 हजार से 90 हजार की कीमत में आ रही है . 

Conclusion 

मित्रो इस आर्टिकल में आपने बारीकी से जाना कि Smartwatch Kya Hai Or Eske Features Kya Hai , साथ ही आपने जाना कि Smartwatch Ke Fayde क्या क्या है . 

आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल (What is Smartwatch in Hindi   ) के द्वारा आप यह पूरी जानकारी  समझ गये होंगे .

 यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .

क्या है ऑनलाइन क्लाउड  स्टोरेज , जाने फायदे और नुकसान 

सिम लॉक किसे कहते है और PUK नंबर से कैसे खुलती है सिम ? 

 सिम कार्ड क्या हैं और यह कितने प्रकार की होती है ?

Google Find My Device App क्या है और जाने इसके फायदे 

मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare?

Post a Comment

Previous Post Next Post