बैंक लॉकर क्या होता है और इसके क्या फायदे होते है ? 

What is Bank Deposit Locker and know its Benefits in Hindi 

आप अपना कीमती और महंगा सामान (Expensive Items ) जैसे सोने के गहने , चांदी के पात्र कहाँ रखते है ? आपमें से बहुत से लोग कहेंगे की हम तो यह अपने घर में किसी सुरक्षित जगह पर रखते है तो कुछ लोग बैंक लॉकर का नाम लेंगे . 

आपने आये दिन न्यूज़ पेपर में पढ़ा होगा कि फलाने घर में चोरी हुए और सारे गहने और नगदी पार हो गये . पर क्या आपने कभी यह सुना है कि बैंक में चोरी हुई और लोगो के रखे लॉकर में गहने पार हो गये . 

ऐसा नही है कि बैंक लॉकर पूरी तरह 100 प्रतिशत सुरक्षित है पर घर के मुकाबले इन्हे ज्यादा सुरक्षित माना गया है 

Bank locker se judi baate

नहीं ना , तो इसका कारण होता है कि बैंक के लॉकर सुरक्षा के नजरिये से घर की तुलना में बहुत ज्यादा सुरक्षित रहते है . 

यही कारण है समझदार लोग अपने महंगे सामान बैंक के लॉकर में रखने को ही प्राथमिकता देते है . 

तो आज हम बैंकिंग से जुडी इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की बैंक लॉकर किसे कहते है और आप कैसे किसी बैंक में अपना लॉकर ले सकते है , बैंक लॉकर की सेवाओ का शुल्क कितना होता है आदि . 

1 जनवरी 2022 से बदल गये लॉकर से जुड़े नियम , RBI ने बताया बैंक को 

RBI Updated Rules Regards Bank Lockers in 2022

इस साल 2022 से बैंक लॉकर को लेकर कुछ नयी गाइडलाइन्स RBI ने बैंको को जारी की है वो लॉकर के मालिक के हित में होगी जैसे कि 

- बैंक को लॉकर रूम में हाई सिक्यूरिटी के लिए CCTV कैमरे लगाने होंगे जिससे कि लॉकर रूम की सुरक्षा की जा सके . 

- बैंक को पिछले 6 महीने का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) अपने पास सुरक्षित रखना होगा जिससे कि कोई अप्रिय घटना या चोरी या धोखाधडी को पकड़ा जा सके . 

- RBI ने बैंको को यह बताया है कि जब कोई लॉकर को खोलने जाये तो उस लॉकर के मालिक को इसकी सुचना ईमेल और फोन मेसेज के द्वारा दी जानी चाहिए . यह सुरक्षा के लिए बहुत अच्छा कदम है . 

अभी जैसे ही आप अपने बैंक खाते में नेट बैंकिंग के द्वारा प्रवेश करते है तो रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मेसेज प्राप्त हो जाता है और खाताधारक जान जाता है कि यह लॉग इन उसने की है या किसी अन्य ने . 

- RBI की Bank Locker को लेकर एक नयी गाइडलाइन यह भी है कि यदि बैंक लॉकर को एक जगह से दूसरी जगह स्थान्तरित करता है तो इसकी सूचना उसे पहले ही लॉकर धारको को देनी होगी , जिससे की उन्हें किसी तरह की असुविधा ना हो . 

- नए नियम के अनुसार अब कोई भी व्यक्ति चाहे उसका उस बैंक में खाता हो या ना हो , बैंक लॉकर पाने के लिए अप्लाई कर सकता है . उसे बैंक में अपनी कम्पलीट KYC कराने के बाद लॉकर दिया जा सकता है . 

 - एक नए RBI  नियम के अनुसार यदि बैंक को शक होता है कि किसी व्यक्ति ने लॉकर में कोई गैरकानूनी अवैध चीज रख रखी है तो वे इसकी छानबीन करने के लिए स्वतंत्र है . 

 - RBI ने अपने नए नोटिफिकेशन में यह भी बताया है कि बैंक को डिस्प्ले में बताना होगा कि उनके पास कितने लॉकर फ्री है और कितने वेटिंग लिस्ट में चल रहे है जिससे की लॉकर की चाह रखने वाले ग्राहकों और बैंक में पारदर्शिता बनी रहे . 

बैंक लॉकर में चोरी हो जाने पर क्या होगा ?  

दोस्तों यदि किसी बैंक में आपने लॉकर किराये पर ले रखा है और उसमे अपना बेशकीमती सामान रख रखा है . यदि किसी चोरी या आग लग जाने के कारण लॉकर में रखा सामान आप खो दे तो आपका क्या होगा . 

यहाँ आप ध्यान से समझे इस चीज को . 

बैंक वाले कभी भी यह नही जानते कि आपके लॉकर में क्या है और उसकी क्या कीमत है . ऐसे केस में जब आप अपना सामान किसी भी कारणवश खो देते है तो बैंक की उसे लेकर कोई जवाबदेहि नही होती है . 

हो सकता है कि आपके लॉकर में सामान की कीमत 5 लाख रुपए की हो और आप 5 करोड़ का दावा कर रहे हो . 

अब नए नियम से RBI ने बताया है कि यदि आपके लॉकर में रखे सामान चोरी या प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ , भूकंप या  आग के कारण नुकसान होता है तो बैंक कोई मुआवजा नही देगा  . 

साथ ही यदि बैंक की गलती के कारण ही आपके लॉकर में रखे सामान का नुकसान हुआ है और यदि यह बात आप सिद्ध कर देते हो तो बैंक की फिर जवाब देही बनती है . 

आप चाहे तो लॉकर में रखे सामान का किसी बीमा एजेंट (Insurance Agent ) के माध्यम से बीमा (Insurance) करवा सकते है . भारत में ऐसी बहुत से बीमा कंपनिया है जो लॉकर के सामान का बीमा करती है . 

कैसे सुरक्षित रहता है लॉकर ? 

बैंक में लॉकर बहुत ही सुरक्षा के नजरिये से रखे जाते है . हर लॉकर को खोलने के लिए दो तरह की चाबी होती है . एक आपको दी जाती है और दूसरी बैंक के पास होती है . 

यदि आपको अपना लॉकर खोलना है तो आपको अपनी चाबी के साथ साथ बैंक में राखी चाबी को काम में लेना होगा . यानी की एक चाबी से ना ही बैंक वाले आपका लॉकर खोल सकते है और ना ही आप . 

इससे लॉकर को अच्छी सुरक्षा मिलती है . 

साथ ही लॉकर जिस रूम में होते है वहा की सुरक्षा बहुत अच्छी होती है . पूरा लॉकर रूम CCTV कैमरे में कैद होता है और वहा जाने के लिए आपको वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करना होता है . 

इसमे मोटे मोटे लोहे के गेट , सिक्यूरिटी अलार्म (Security Alarm ) को काम में लिया जाता है .  

पढ़े : - Paytm से ऑटोकट पेमेंट को ऐसे करे बंद , वरना फिजूल के पैसे उड़ जायेंगे ? 

कैसे ले सकते है किसी बैंक में लॉकर , जाने जरुरी बाते ? 

यदि आप भी किसी बैंक में अपना लॉकर लेना चाहते है तो कुछ बाते ध्यान में रखने की आपको जरुरत है . 

किसी बैंक में लॉकर लेने की कुछ पात्रता होती है जैसे की 

- लॉकर 18 वर्ष से ऊपर की उम्र का व्यक्ति ही ले सकता है . 

- बैंक लॉकर पहले आओ , पहले पाओ (First Come , First Serves ) के नियम पर कार्य करती है . बैंक में यदि लॉकर Available है तो यह आपको प्राप्त हो जायेगा . 

- कोशिश करे की जिस बैंक अकाउंट में आपका खाता हो आप उसी में लॉकर के लिए अप्लाई करे क्योकि बैंक अपने खाताधारको को ही लॉकर देने में प्राथमिकता देता है . 

- लॉकर लेते समय आपको नॉमिनी भी चुनना होता है . 

- लॉकर में आप कोई गैरक़ानूनी या अवैध चीज नही रख सकते है . 

- लॉकर लेते समय आपको बैंक की टर्म्स और कंडीशन को मानना होगा . 

- आप अपनी जरुरत के हिसाब से लॉकर का चयन कर सकते है और आपको उसका शुल्क भी बैंक को देना होगा

UPI Lite ऐप  क्या है और इसके क्या फायदे है ? 

लॉकर की सुविधा लेने का शुल्क कितना है - Locker Charges 

भारत में सरकारी बैंक और प्राइवेट सेक्टर बैंक के द्वारा आप लॉकर सुविधा का लाभ ले सकते है लेकिन सभी का शुल्क अलग अलग हो सकता है . 

Locker Services Charges बैंक पर क्षेत्र पर निर्भर करता है जैसे की ग्रामीण क्षेत्र में यह चार्ज कम तो शहर में यह चार्ज ज्यादा होता है . 

साथ ही यह इस बात पर Depend करता है कि आप छोटा , माध्यम या बड़ा किस प्रकार का लॉकर ले रहे है . 

भारत के PSU यानी की पब्लिक सेक्टर बैंक (सरकारी बैंक ) सालाना 1000 से 7000 रुपए तक का चार्ज लेते है जबकि भारत के प्राइवेट सेक्टर के बैंक 3000 से  20,000 रुपए तक का शुल्क वसूलते है . 

Online SBI Bank Locker कैसे पता करे ? 

बहुत सारे बैंक ऑनलाइन सुविधा देते है कि आप उनकी ब्रांच में लॉकर की Availability का पता करे सके . 

यहा हम SBI Bank के किसी पर्टिकुलर लॉकर को ऑनलाइन तरीके से पता करने का तरीका बता रहे है . 

Step 1 सबसे पहले दिए गये लिंक पर क्लिक करे . https://retail.onlinesbi.com/preretail/prelogineLockerInitial.htm

Step 2 इसके बाद में आप अपने State को चुने और फिर अपनी City को  . उसके बाद अपने एरिया का पिन कोड नंबर डाले और फिर दिए गये सिक्यूरिटी कोड काप्त्चा को भरे . 

लॉकर कोड


Step 3 इसके बाद Confirm बटन को दबाये 

Step 4 इसके बाद जो स्क्रीन खुलेगी वो उस पिनकोड नंबर से जुड़े सभी ब्रांच और उनके एड्रेस को दिखाना शुरू कर देगी . 

Locker Details code


Step 5 आपको जिस ब्रांच के लॉकर की डिटेल्स और उपलबध्ता जाननी है उस पर क्लिक कर दे . 

Step 6 उस शाखा से जुड़े लॉकर की डिटेल्स आ जाएगी . 

इस तरह आप ऑनलाइन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के किसी भी ब्रांच में लॉक की Availability  या वेटिंग लिस्ट का पता लगा सकते है . 

कब हो जाता है बैंक लॉकर निष्क्रिय 

यदि किसी बैंक लॉकर का उपयोग 7 साल तक नही किया जाये तो इस तरह के लॉकर को RBI गाइडलाइन के अनुसार निष्क्रिय मान लिया जाता है , इसके बाद लॉकर को  बैंक तोड़ सकता है .

हालाकि ऐसे केस बहुत कम ही होते है क्योकि बैंक लॉकर तोड़ने से पहले बैंक लॉकर के मालिक या फिर उससे सम्बंधित नॉमिनी से सम्पर्क कर उन्हें लॉकर को प्रयोग करने के लिए बोला जाता है . 

यदि वे तब भी नही ध्यान देते या फिर किसी केस में लॉकर मालिक और नॉमिनेटेड व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो फिर 7 साल के बाद बैंक गवाहों के सामने रिकॉर्डिंग करके लॉकर खोल सकता है . 

Conclusion 

बैंकिंग से जुडी इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना कि बैंक डिपाजिट लॉकर क्या होता है और आप इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते है . बैंक लॉकर पाने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए . साथ ही आप इस आर्टिकल में जानेंगे की RBI ने 2022 में किन नए नियमो को नोटिफिशन के रूप में बैंक लॉकर के साथ शामिल किया है और इससे कैसे ग्राहकों को फायदा होगा . 

आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल (Bank Deposit Locker in Hindi   ) के द्वारा आप यह पूरा प्रोसेस समझ गये होंगे Bank Deposit Locker Rates भी हमने बता दी है . 

 यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

 क्यों एक बैंक दुसरे बैंक में विलय हो जाता है ? बैंक मर्ज के फायदे और नुकसान क्या है 

गुम गया है ATM Card तो  Online ऐसे कराए डेबिट कार्ड को  ब्लॉक  

जाने क्या है आयकर  सेक्शन 80G, 80GGA और 80GGC  ,दान या चंदा देकर कैसे बचा सकते है टैक्स 

RD (आवर्ती जमा ) क्या होती है ? जाने विशेषता , खोलने की प्रकिया और फायदे  

पोस्ट ऑफिस की इस  RD स्कीम में डाले रोज 333 रुपए और फिर मिलेंगे 16 लाख 

पब्लिक प्रोविडेंट फंड में इन्वेस्टमेंट से मिलते है कई सारे फायदे , आप भी करे ऐसे निवेश 

Post a Comment

Previous Post Next Post