कैसे फोन की फोटो  गूगल फोटो में सेव करे 

What is Google Photos in Hindi 

 गूगल फोटो गूगल कंपनी के द्वारा बनाया गया एक ऑनलाइन सर्विसेज है जो आपकी मदद करता है . जो फोटो हम फोन में क्लिक करते है या फिर डाउनलोड करते है उसे हम गूगल फोटो में सेव कर सकते है 

अर्थात गूगल फोटो हमें अपनी फोन की फोटो को ऑनलाइन सेव करने की सुविधा देता है जिसे हम बेकउप भी कह सकते है . यह हमारे ईमेल अकाउंट से जुड़े Google Photos अकाउंट में सुरक्षित रहती है . साथ ही आपके फोन के स्टोरेज (Phone Storage in Hindi ) को भी आप खाली कर सकते है क्योकि फोटो का बैकअप तो आप गूगल फोटो पर ले सकते है . 

Google Contacts in Hindi - कैसे करे फोन कॉन्टेक्ट्स को गूगल में  Sync 

Google Photo kya hai


Phone में Google Photos कैसे काम में ले 

- आप अपने एंड्राइड फोन में Play Store से  गूगल फोटो एप्लीकेशन  को डाउनलोड और इनस्टॉल कर ले . 

- इसके बाद आप इस एप्लीकेशन को खोले और अपनी Gmail Id से लोग इन कर ले . 

-इसके बाद यदि आप पहली बार इसे काम में ले रहे है तो इसमे आपके फोन की कोई फोटो नही दिखेगी . 

- आपको फिर इसमे एक सेटिंग करनी होगी जिससे की आपकी सभी फोन की फोटो Google Photos में सेव हो जाये . 

- इसके लिए आप Backup Off को Backup On कर दे  .

- आप अपने  Google Photos अकाउंट में 15 Gb Storage तक काम में सकते है. 

-इसकी खास बात यह है कि जैसे आपके फोन में केटेगरी और फोल्डर के नाम में फोटो सेव है वैसे ही गूगल फ़ोटो में सेव होना शुरू हो जाएगी . 

पढ़े : स्मार्टफोन के लॉक स्क्रीन पासवर्ड/पैटर्न भूल गए हैं तो क्या करें 

कंप्यूटर में कैसे खोले गूगल फोटो 

यदि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में अपनी Google फोटो को खोलना चाहते है तो निचे दी जाने वाली स्टेप्स को फॉलो करे . 

- सबसे पहले इस दिए गये लिंक को ओपन करे . 

https://photos.google.com

Google Photos in Computer

यदि आपने अपने फोन की Photos को Google Photo द्वारा Sync कर रखा है तो आपके फोन में जिस तरह से फोटो सेव है उसी तरह Google Photo में भी वो सेव हो जाएगी . 

कैसे एल्बम बनाकर सेव करे कोई फोटो 

यदि आप कंप्यूटर से कुछ फोटो को सेलेक्ट करके उसे किसी स्पेशल एल्बम के नाम से सेव करना चाहते है तो 
इसके लिए आप निचे दिए गये निर्देशों का पालन करे . 

सबसे पहले अपनी गूगल फोटो को सेलेक्ट करे जिन्हें आप नए एल्बम में डालना चाहते है . 

Google Photos

पढ़े :- क्या है गूगल ड्राइव , गूगल ड्राइव के फायदे जाने 

उसके बाद आप Album पर क्लिक करे जहा से आप अपने एल्बम का नाम देकर सेव कर सकते है . 

आप चाहे तो बाद में इसमे फोटो डिलीट कर सकते है या दूसरी फोटो भी जोड़ सकते है . 

Conclusion :- 

तो दोस्तों यह थी गूगल फोटो की हिंदी जानकारी जिसमे हमने निचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश की है जैसे कि 

गूगल फोटो क्या होता है - What is Google Photos 

गूगल फोटो हमारे लिए कैसे फायदेमंद है  How google Photo is useful to us 

गूगल फोटो को हम कैसे काम में ले सकते है . How can We use Services of Google Photos 

गूगल फोटो में फोटो कैसे सेव करते है How can we save Photo in it . 

गूगल फोटो से हम फोटो कैसे डाउनलोड कर सकते है आदि . How can we download photos from here . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

गूगल ड्राइव क्या है और इसके फायदे क्या है 

गूगल न्यूज़ में अपनी वेबसाइट कैसे ऐड करे 

Mobile से Computer में इन्टरनेट कैसे चलाये , जाने 3 गजब के तरीके 

मोबाइल में इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए गजब की टिप्स और ट्रिक्स 

मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare?

व्हात्सप्प स्टेटस को किसी व्यक्ति के लिए कैसे Hide करे ? 

Post a Comment

Previous Post Next Post