क्या है ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज ? 

What is Cloud Storage in Hindi . जब आप इन्टरनेट की मदद अपना डाटा ऑनलाइन क्लाउड सर्वर (Online Cloud Server) पर सेव करते है तो उसे ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज कहाँ जाता है . इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप कभी भी किसी भी जगह से भी अपने डाटा अपलोड कर सकते है या डाउनलोड कर सकते है . 

यह मुख्यत 2 कामो के लिए होता है . पहला आप अपनी बहुत जरुरी चीजो के बैकअप (Data Backup ) के लिए इसे ऑनलाइन सर्वर पर सेव करते है , दूसरा जब आपको अलग अलग डिवाइस की मदद से इसे प्रयोग करना होता है तब आप ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज को काम में लेते है . 

Cloud Storage kise kahte hai

 किसी भी क्लाउड स्टोरेज को एक्सेस करने के लिए आपको वहा अपना एक अकाउंट बनाना पड़ता है जिससे आपको एक स्टोरेज जगह मिलती है . यह बहुत ही सिक्योर (Secure) होता है और आपकी इच्छा के अनुसार यह पब्लिक या प्राइवेट हो सकता है . 

कुछ मुख्य क्लाउड स्टोरेज है - गूगल ड्राइव (Google Drive ) , माइक्रोसॉफ्ट ड्राइव , अमेज़न ड्राइव , ड्रापबॉक्स आदि 

Best 5 Online  Cloud Storage in 2022 

चलिए अब जानते है कि साल 2022 के सबसे अच्छे और सुविधा वाले ऑनलाइन स्टोरेज कौनसे है . Top Cloud 5 Service Provider in 2022 

1) Google Drive

यह गूगल कंपनी द्वारा दिया जाने वाला गूगल ड्राइव  क्लाउड स्टोरेज (Google Drive Cloud Storage )  है  , इसके लिए आपको अलग से अकाउंट बनाने के कोई जरुरत नही है . आप अपने गूगल अकाउंट के द्वारा ही ही इसे खोल सकते है . 

इसे आप  कंप्यूटर वर्शन और गूगल ड्राइव ऐप दोनों ही फॉर्म में काम में लिया जा सकता है . 

इसमे गूगल आपको 15 GB तक फ्री स्टोरेज देता है जिसमे आप अपनी फाइल्स  , विडियो आदि को सेव कर सकते है . इसके साथ ही गूगल आपको अपनी फोटो को एल्बम के रूप में अपने फोन से सेव करने के लिए गूगल फोटो भी देता है जिसमे आपको 15 GB तक का फ्री स्टोरेज मिलता है .  

2) Amazon Drive :- 

इस ड्राइव की सर्विस दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट AMAZON कंपनी देती है . इसको काम में लेने के लिए आपके पास एक अमेज़न अकाउंट होना चाहिए . 

यहा भी आप अपने फाइल , डाक्यूमेंट्स , फोटो विडियो को सिक्योर तरीके से रख सकते है . 

अमेरिका के यूजर अमेज़न प्रिंटिंग सर्विस के द्वारा अपनी फोटो को प्रिंट और फोटो एल्बम तैयार करवा सकते है . 

यदि आप अमेज़न प्राइम के सब्सक्रिप्शन को लेते है तो आपको अमेज़न अपने ड्राइव पर  अनलिमिटेड फोटो स्टोरेज की जगह देता है .  

3) Microsoft Drive :- 

यह माइक्रोसॉफ्ट का क्लाउड स्टोरेज है . इसका नाम One Drive Cloud Storage है . 

एक्स बेसिक प्लान आपको 5GB तक फ्री स्टोरेज देता है . यदि आप 100 GB तक का स्टोरेज चाहते हो तब आपको 150 रुपए हर महीने देने होंगे .  इससे ज्यादा आपको स्टोरेज चाहिए तो उसकी कीमत थोड़ी और ज्यादा हो जाएगी . आप माइक्रोसॉफ्ट ड्राइव पर इनके प्लान के बारे में जान सकते है . 

4) Drop Box 

यह भी बहुत ही पोपुलर क्लाउड स्टोरेज सर्विसेज है जिसमे आप आपकी फाइल्स और डाटा को ऑनलाइन स्टोर कर सकते है और अलग अलग डिवाइस की मदद से अपने अकाउंट में लॉग इन होकर डाउनलोड कर सकते है या फिर दुसरो के साथ शेयर कर सकते है . यह 2008 के समय से ही Cloud Storage की सुविधा दे रहा है . 

5) ICloud 

यह क्लाउड स्टोरेज Apple Users के लिए है जिसे एप्पल कंपनी ने बनाया है . यदि आप iWork के यूजर है तो ICloud को काम में लेना बहुत ही सरल होगा . इसमे आपको 5 GB तक फ्री स्टोरेज दिया जाता है उसके बाद आप अपनी जरुरत के हिसाब से पैसे देकर प्लान खरीद सकते है . यदि आप एप्पल आईफोन के यूजर है तो यह आपको फोन के साथ ही मिल जाता है और Automatically आपके आईफोन की फोटो क्लाउड स्टोरेज में अपलोड कर देता है  . 

इनके अलावा निचे दिए गये क्लाउड स्टोरेज भी टॉप रेटिंग में माने जाते है . 

Live Drive , SYNC, One Drive , PCloud, ZoolZ आदि . 

क्लाउड स्टोरेज के Data Handling  से  प्रकार 

क्लाउड स्टोरेज के अलग अलग प्रकार होते है जो मुख्यत इस आधार पर बांटे गये है कि किस तरह से वो डाटा को अपने अन्दर स्टोर रखते है . 

यह मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते है ब्लॉक (Block ) , फाइल (File) और ऑब्जेक्ट (Object) . 

 ब्लॉक स्टोरेज  (Block Storage ) - इस तरह के क्लाउड स्टोरेज में बड़ी फाइल को छोटे छोटे ब्लाक में बाँट कर उसे स्टोर किया जाता है . हर ब्लॉक को एक यूनिक नंबर दिया जाता है जिससे की वे फिर से ग्रुप ऑफ़ ब्लॉक बनकर  बड़ी फाइल में बन सके . 

फाइल स्टोरेज  (File Storage) - जैसे हमारे कंप्यूटर में विंडो में फाइल्स फोल्डर सब फोल्डर में स्टोर रहती है वैसे ही फाइल स्टोरेज क्लाउड स्टोरेज में डाटा फाइल्स फोल्डर के रूप में जमा होता है . 

ऑब्जेक्ट स्टोरेज  (Object Storage) - इसमे डाटा को ना ब्लाक में और ना ही फाइल्स में स्टोर किया जाता है , बल्कि इस तरह की ड्राइव में डाटा ऑब्जेक्ट के रूप में सेव रखा जाता है . 

क्लाउड स्टोरेज के लाभ - Advantages of Cloud Storage 

अब आप जानेंगे कि क्लाउड स्टोरेज के क्या क्या फायदे होते है . 

* एक बार आप क्लाउड स्टोरेज में कोई फाइल सेव कर देते है तो आप फिर उसे इन्टरनेट की मदद से कभी भी किसी भी जगह से एक्सेस कर सकते है . 

* अपनी क्लाउड स्टोरेज में सुरक्षित की गयी फाइल को आप आसानी से किसी के साथ भी शेयर कर सकते है . 

* आप इसमे बैकअप के रूप में अपनी जरुरी फाइल्स को सेव कर सकते है , यदि आपके कंप्यूटर की हार्ड डिस्क ख़राब हो जाती है तो भी आप बेकअप के लिए यहा से अपनी जरुरी फाइल्स डाउनलोड कर सकते है . 

 * आप इसमे बैकअप के रूप में अपनी जरुरी फाइल्स को सेव कर सकते है , यदि आपके कंप्यूटर की हार्ड डिस्क ख़राब हो जाती है तो भी आप बेकअप के लिए यहा से अपनी जरुरी फाइल्स डाउनलोड कर सकते है . 

* क्लाउड स्टोरेज आपको बहुत फ़ास्ट तरीके से अपलोड और डाउनलोड करने की सुविधा देता है . 

* क्लाउड स्टोरेज ड्राइव में वायरस और मैलवेयर का खतरा बहुत कम होता है क्योकि यह उच्चतम टेक्नोलॉजी के द्वारा क्रिएट किये जाते है . 

* इसमे आप डाटा रिकवरी का भी एक सुविधा प्राप्त होती है जिसमे मान लीजिये आपके क्लाउड स्टोरेज में स्टोर डाटा करप्ट हो जाता है तो दुसरे बेकअप पॉइंट से वो डाटा फिर से Recover कर लिया जाता है . 

क्लाउड स्टोरेज के नुकसान - Disadvantages of Cloud Storage 

ऐसा नही है कि क्लाउड स्टोरेज के सिर्फ फायदे ही फायदे है , बल्कि इसके कुछ नुकसान भी है जो आप निचे जानेंगे .....

इन्टरनेट पर निर्भरता :- यदि क्लाउड स्टोरेज के नुकसान की बात की जाए तो सबसे बड़ा नुकसान है इसकी इन्टरनेट पर निर्भरता . यदि आपको अपने अकाउंट के द्वारा क्लाउड स्टोरेज को Access करना है तो आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन होना बहुत जरुरी है . अब मान लीजिये आप ऐसी जगह चले गये जहा टेलिकॉम कंपनी के टावर नही आ रहे और नेट नही आ पा रहा तब आप क्लाउड स्टोरेज को एक्सेस नही कर पाएंगे . 

महँगी :- 5 से 12 GB तक तो आपको Cloud Storage फ्री मिल जाता है , पर उसके बाद आपको अपनी जरुरत के हिसाब से प्लान करने होते है जो थोड़े से महंगे होते है . 

प्राइवेसी :- जब आप किसी क्लाउड स्टोरेज पर डाटा अपलोड करते है तो यह किसी फिजिकल हार्ड डिस्क पर सेव नही होता , ऐसे में यदि यह लीक हो जाये तो इसकी जिम्मेदारी का भी पता नही चलता है . 

 Conclusion : 

तो दोस्तों इस तरह आपने जाना कि Cloud Storage किसे कहते है ? क्लाउड स्टोरेज के कितने प्रकार होते है . साथ ही आपने जाना कि सबसे बड़े 5 क्लाउड स्टोरेज कौनसे है . 

आपने यह भी जाना कि क्लाउड स्टोरेज के क्या फायदे और नुकसान है . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

Other Phone Related Articles 

Mobile से Computer में इन्टरनेट कैसे चलाये , जाने 3 गजब के तरीके 

मोबाइल में इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए गजब की टिप्स और ट्रिक्स 

मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare?

व्हात्सप्प स्टेटस को किसी व्यक्ति के लिए कैसे Hide करे ? 

Phone हैंग होता हो , तो फ़ोन को हैंग होने से बचाने के लिए काम में ले बाते


1 Comments

  1. यहाँ क्लाउड स्टोरेज के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी है। धन्यवाद शेयर करने के लिए।

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post