कैसे ख़रीदे ऑनलाइन VIP Sim Number 

FANCY Mobile Number in Hindi 

हर कोई व्यक्ति यही चाहता है कि उसके मोबाइल नंबर विशेष तरह के हो जो लोगो के लिए याद करना बहुत ही सरल हो . उदाहरण के लिए मान लीजिये किसी का नंबर है 7867867860 तो इस तरह के नंबर को याद करना बहुत सरल हो जाता है क्योकि इसमे 3 बार 786 और फिर लास्ट में 0 . 

VIP Number सामने वाले व्यक्ति पर एक अलग ही Impression डालते है . VIP Fancy Number आपको एक विशेष पहचान दिलवाते है और उन नंबर को याद करना बहुत ही सरल होता है . आप अपने लकी नंबर के अनुसार अपने वीआईपी नंबर चुन सकते है. 

पढ़े :- Phone Pe Par Full KYC Kaise Kare ? 


VIP Sim Number kaise le


इसी तरह यदि किसी के नंबर 9876543210 तो यह VIP Number कहलाता है क्योकि इसमे Descending Order में 9 से लेकर 0 नंबर है .  

VIP Mobile Number  की कीमत कितनी होती है ? 

यदि आप जानना चाहते है कि अलग ही पहचान बनाने वाले और याद करने में सरल इन VIP Number की कीमत कितनी होती है . तो इसका जवाब देना कठिन है क्योकि इसकी कीमत इस बार पर निर्भर करती है कि वो नंबर अपने आप में कितना ज्यादा VIP है . 

नार्मल VIP Number 500 से लेकर 5000 रुपए की कीमत में मिल जाते है . 

पर बहुत ही उच्च क्वालिटी के वीआईपी नंबर (VIP ) नंबर लाखो में भी बिक सकते है . 

पढ़े :- क्या होता है सिम स्वैप - What is Sim Swap in Hindi 

VIP Number ऑनलाइन कैसे ख़रीदे ? 

VI वेबसाइट से 

आप वोडाफ़ोन और आईडिया की वेबसाइट वीआई (VI) के द्वारा भी अपना  नया VIP Special Number ले सकते है इसके लिए आपको यहा क्लिक करना है . 

VIP Number VI Website

यहा आपको प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों के आप्शन दिखेंगे . 

आपको जिस तरह की सिम चाहिए वो चुन ले . 

इसके बाद आपको अपने पिन कोड नंबर डालने है जिसकी आपकी लोकेशन पर डिलीवरी का पता चल सके . 

इसके बाद आपको अपने खुद के पर्सनल नंबर डालने है . 

इसके निचे आपको Select VIP Fancy नंबर का आप्शन मिलेगा 

यहा दो तरह के मेनू है - Free ओर दूसरा Premium 

आपको प्रीमियम सेलेक्ट करना है . 

पढ़े - कॉल ड्राप क्या होती है , ऐसे करे इसकी शिकायत 

इसके बाद निचे आपको एक बॉक्स दिखेगा जिसमे आप अपनी पसंद के 3 डिजिट डाल कर उससे जुड़ा वीआईपी सिम नंबर खोज सकते है . 

मान लीजिये मुझे 000 से Related Sim नंबर देखना है तो 

VI VIP Number


अब आप देख सकते है कि मुझे बहुत से नंबर स्क्रीन पर शो होने लग गये है और उनकी प्राइस भी साथ में दिख रही है . एन सभी नंबर में मुझे मेरा favorite Digits 000 मिल रहे है . कीमत है 2000 रुपए . 

पढ़े - मोबाइल फोन की बैटरी खराब होने कारण और जाने फ़ोन बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये 

ऑनलाइन ख़रीदे - 

इसके बाद जो नंबर आपको पसंद आ रहा है उसे आप खरीद सकते है , आपको अपनी पूरी लोकेशन का एड्रेस टाइप करना है और फिर चेकआउट करना है . 

VIP Number


ऑनलाइन नेट बैंकिंग (Internet Banking ) या फिर अपने डेबिट कार्ड (Debit Card) से पेमेंट करे . 

आपको मोबाइल पर कन्फर्मेशन मेसेज मिल जायेगा और आपकी लोकेशन पर सिम कुछ दिनों में आ जाएगी . 

ऑफलाइन कैसे ख़रीदे VIP मोबाइल नंबर ? 

आप ऑफलाइन भी VIP नंबर खरीद सकते है और इसके लिए आपको सिम कार्ड बेचने वाले स्टोर पर जाना होगा . स्टोर वाले कई बार अच्छे VIP नंबर को अपने पास रख लेते है . आपको उनसे पूछना होगा कि क्या उनके पास कोई नया VIP नंबर है जो वो थोड़े ज्यादा दाम में बेचना चाहते है . 

यदि उनके पास कोई वीआईपी सिम नंबर होगा तो वो आपको वो नंबर दिखा देंगे और उसकी कीमत भी बता देंगे .यदि आपको वो VIP Number पसंद आ रहा है तो आप उनसे यह खरीद सकते है . 

पढ़े :- भारत में सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन कौनसे है , Cheapest 5G Mobile Phones ? 

Online Websites के माध्यम से 

इसके अलावा बहुत ही वेबसाइट भी आपको VIP नंबर बेचने की बात करती है . पर वे कितने विश्वसनीय है यह हम नही जानते है . आप अपने लेवल पर उनसे बात करके वो नंबर लेने की प्रोसेस करे . 

Conclusion 

तो इस आर्टिकल के द्वारा आपना जाना कि VIP SIM Number किसे कहते है ? कैसे आप ऑनलाइन VIP मोबाइल नंबर ले सकते है . VIP मोबाइल नंबर की कीमत कितनी होती है . VIP नंबर खरीदने का प्रोसीजर क्या है आदि .

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

मोबाइल फोन में IMEI नंबर क्या होता है और इसे कैसे निकालते है 

Refurbnished Mobile खरीदने से पहले जाने ले ये बाते 

आपके आधार कार्ड से कितनी सिम निकली है जाने ऑनलाइन इस तरीके से 

TRAI (ट्राई ) क्या होता है और इसके क्या कार्य है 

Post a Comment

Previous Post Next Post