आपने कभी ना कभी खुद महसूस किया होगा या फिर किसी अन्य दोस्त से सुना होगा कि मोबाइल गर्म हो जाता है  जिसमे हम Phone Overheating भी कहते है . 

कई बार यह इतना ज्यादा गर्म हो जाता है कि हमारे पसीने छूटना शुरू हो जाते है कि आखिर यह इतना गर्म कैसे होगा गया . कही यह ब्लास्ट तो नही हो जायेगा . 

Mobile Ke Gram hone ka karan


यह डर हमारा स्वाभाविक है क्योकि आये दिन न्यूज़ पेपर में मोबाइल ब्लास्ट होने की खबरे आती रहती है . 

तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि वो कौनसे कारण है जिसके कारण आपका मोबाइल गर्म हो जाता है . 

आप कैसे अपने मोबाइल को गर्म होने से बचा सकते है . What is Mobile Heating in Hindi . 

पढ़े :- कंप्यूटर से फाइल कैसे मोबाइल में भेजे  

मोबाइल गर्म हो तो क्या करे ? 

What to do when Phone face Overheating in hindi 

सबसे अच्छा तरीका तो यही है कि आप अपने फोन को एक बार बंद कर दे (Switch Off) . इससे वे Apps और सर्विसेज भी आटोमेटिक बंद हो जाएगी जो आपके फोन को गर्म करने का कारण बन रही थी . थोड़ी देर बार फिर से आप फोन को स्विच ऑन कर ले . 

 आप चाहे तो फोन को बंद किये बिना भी ज्यादा बैटरी खाने वाले Apps को बंद कर सकते है , इससे भी फोन थोड़ी देर में ठंडा हो जायेगा . 

जब फोन गर्म हो तब फोन को बहुत ही कम काम में ले आप Apps Kill के द्वारा भी Recently Open Application को बंद कर सकते है . 

यदि आपने मोबाइल फोन के पीछे हार्ड कवर लगा रखा है और आपका फोन Overheating की प्रॉब्लम में है तो आप कुछ देर के लिए इसका Back Cover उतार दे , इससे यह Cool Down हो जायेगा . 

पढ़े :- फोन को जल्दी चार्ज करने के उपाय 

मोबाइल गर्म होने से कैसे बचाए ? How to Cool Phone 

- सारी रात को फोन को चार्ज ना करे . हम में से बहुत से लोगो की आदत होती है की वे रात को सोते समय अपने फोन को चार्ज पर लगाकर सो जाते है जिससे की फोन Overcharge और Overheating का शिकार हो जाता है . 

- कभी दुसरे फोन के चार्जर से अपने फोन को चार्ज ना करे इससे फ़ोन की बैटरी खराब हो सकती और फोन भी ओवरहीटिंग का शिकार हो सकता है . 

- बैकग्राउंड में चलनी वाली Apps को समय समय पर बंद करते रहे , नही तो यह बैटरी Consume करती रहती है और लगातार बैटरी काम में लेने के कारण फ़ोन गर्म हो जाता है . 

- कई बार हम फोन की हैसियत से बड़ी गेमिंग एप्लीकेशन डालकर उससे लगातार खेलते रहते है तो भी फोन ओवरहीटिंग का शिकार हो जाता है . ऐसी Apps ज्यादा RAM , ग्राफिसस Use करती है जो दूसरी Apps के मुकाबले में बहुत ज्यादा बैटरी Use करती है . 

- जब फोन पुराना हो जाये या फिर उसकी बैटरी खराब होना शुरू कर देती है तब भी फ़ोन ज्यादातर समय गर्म ही रहता है . ऐसे फोन को काम में लेना बंद कर देना चाहिए क्योकि यह फिर बड़ा नुकसान कर देते है . 

Conclusion 

तो दोस्तों इस आर्टिकल - क्यों फ़ोन होता है गर्म (Why Phone face Overheating ) के माध्यम से आपने जाना कि मोबाइल फोन गर्म होने के पीछे कौनसे कारण है और इस तरह की प्रॉब्लम को हम कैसे सोल्व कर सकते है . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

फ़ोन से जुड़े दुसरे जरुरी आर्टिकल 

कॉल ड्राप होना किसे कहते है - कैसे करे ट्राई से इसकी शिकायत 

VIP SIM Number किसे कहते है और कैसे ऑनलाइन ख़रीदे वीआईपी मोबाइल नंबर 

मोबाइल की बैटरी जल्दी ख़राब होने के क्या कारण है - कैसे बचाए बैटरी को  

फ़ोन में कैसे चेक करे इन्टरनेट की स्पीड - How to Check Internet Speed in Phone 

Password Hacking से बचने के उपाय जान ले , सिक्योर हो जायेंगे अकाउंट 

मोबाइल फोन में कैसे बढ़ाये इन्टरनेट की स्पीड , जाने दमदार ट्रिक्स














Post a Comment

Previous Post Next Post