इंडिया के सरकारी बैंको के नाम , पूरी लिस्ट जाने  

Full Forms Of India's PSU Banks - सरकारी बैंको के Full Form Names  

19 सदी के शुरू में भारत में कुछ लोगो ने बैंक बनाये जो निजी हाथो में थे . लोगो ने उन बैंको में अकाउंट खुलवाए और पैसे का लेन देन करने लगे . आजादी के बाद सरकार ने इस तरह ध्यान दिया और इस विभाग को अपने हाथ में लेने की तैयारी शुरू की . जो निजी बैंक ज्यादा पूंजी वाले थे ,उनका  1969 में  राष्ट्रीयकरण  किया गया . यह पहली वेव थी जिसमे 14 बैंक निजी से सरकारी बने थे . इसके बाद फिर 11 साल फिर से 1980 में  6 बड़े प्राइवेट बैंक को सरकारी बनाया गया . 

पढ़े :- क्या है RBI PAY 123 - बिना इन्टरनेट के फोन से करे UPI Payment 

आज हम इस आर्टिकल में पढेंगे कि भारत के सरकारी बैंक (राष्ट्रीयकृत बैंक) कौनसे है , उन गवर्मेंट अंडरटेकिंग (Government Undertaking ) बैंक के क्या नाम है . 

bhart ke sarkari bank list


देश की Economic Condition का पता उस देश में स्तिथ बैंको में जमा पूंजी से भी चलता है जो कि दो तरह के होते है . एक सरकारी बैंक जिसे हम पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (Public Sector Undertaking ) बैंक के नाम से जानते है तथा दुसरे प्राइवेट बैंक जिन्हें हम निजी क्षेत्र के बैंक कहते है . 

PSU Banks Of India 

क्रम संख्या बैंक का नाम बैंक मुख्यालय
1 पंजाब नेशनल बैंक नई दिल्ली
2 इंडियन बैंक चेन्नई
3 भारतीय स्टेट बैंक मुंबई
4 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मुंबई
5 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मुंबई
6 केनरा बैंक बैंगलोर
7 बैंक ऑफ बड़ौदा गुजरात
8बैंक ऑफ इंडिया मुंबई
9 बैंक ऑफ महाराष्ट्र पुणे
10 यूको बैंक कोलकाता
11 पंजाब एंड सिंध बैंक नई दिल्ली
12 इंडियन ओवरसीज बैंक चेन्नई

कांटेक्टलेस कार्ड के फायदे और नुकसान - Contactless Card in Hindi

भारत में सरकारी बैंकों का विवरण (Details of public sector banks in India)

1 ) पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) 

इस बैंक की स्थापना मई 1894 में हुई थी और आज यह ब्रांचो और बिज़नस Volume के हिसाब से  दुसरे नंबर का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है  . इसकी 12 हजार से ज्यादा बैंक ब्रांचे है और साथ ही 13 हजार से ज्यादा ATM . इस लिहाज से आप सोच सकते है कि यह कितना बड़ा बैंक होगा . यही नही  विदेशो में भी इसकी बहुत सारी ब्रांचे है . 

2) इंडियन बैंक (Indian Bank)

इंडियन बैंक एक बड़ा सरकारी बैंक है जो साल 1907 में शुरू हुआ था . आज इसमे 100 मिलियन लोग जुड़े हुए है . इसके देश भर में 6000 से ज्यादा ब्रांचे , 5000 से ज्यादा ATM है . 30 August 2019 को इसमे अलाहबाद बैंक मर्ज हुआ था . तब यह देश का 7 वा सबसे बैंक बना गया था . 

3) भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का सबसे बड़ा  वाणिज्यिक बैंक है जो पब्लिक सेक्टर में आता है . इसमे भारत सरकार की 50 प्रतिशत तक भागीदारी है . देखा जाये तो इसके ब्रांच , ATM , खाते दुसरे बैंक की तुलना में सबसे ज्यादा है . भारत का यह सबसे विश्वशनीय बैंक माना जाता है . 

पढ़े :- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक खाते का बैलेंस चेक करने का तरीका 

4) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)

CBOI यानि सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया भारत के पुराने वाणिज्यिक बैंकों में से एक है, जिसका मुख्य ऑफिस  मुंबई में स्तिथ है .  भारत सरकार ने इसका  राष्ट्रीयकरण वर्ष 1969 को किया था और तब से यह भारत के सरकारी बैंक बन गया . 

5) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)

11 November 1919 को Bombay से इसकी शुरुआत हुई थी . इसके संस्थापक सीताराम पोद्दार  थे . इसके ऑफिस का उद्घाटन महात्मा गाँधी ने किया था . आजादी के समय इसकी चार ब्रांच थी .  

इस बैंक में कारपोरेशन बैंक और आन्द्रा बैंक का विलय हो जाने के बाद यह पांचवे नंबर का पब्लिक सेक्टर बैंक (PSU) बन गया है .  इसकी 9300 ++ Branches , 10K++ ATM और 77000++ कर्मचारी  इसमे काम करते है .

यह 120 मिलियन कस्टमर्स को अपनी सेवाए देता है और US$106 billion का Business Volume बनाता है . 

6) केनरा बैंक (Canara Bank) 

यह भी भारत का एक जाना माना बैंक है , हाल ही इसमे सिंडिकेट बैंक भी शामिल हो गया है . इसकी स्थापना 100 साल पहले हुई थी और आज इसकी 4000 से भी ज्यादा ब्रांचे भारत और भारत के बाहर तक फैली हुई है . केनरा बैंक का मुख्यलय बेंगलौर में स्तिथ है . 

पढ़े :- Canara बैंक खाते का बैलेंस चेक करने का तरीका 

canara bank headquarter
Photo : Wikipedia 

7) बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)

इस बैंक का शोर्ट नाम BoB भी है . 20 July 1908 को बरोड़ा के महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ ने इसकी स्थापना की थी . भारत सरकार ने 19 July 1969 को  13 अन्य बैंको की तरह इसका भी राष्ट्रीयकरण कर इसे PSU (पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग  )  . इसमे गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया की 64% तक हिस्सेदारी है . 

Apna CIBIL Score Kaise Sudhare - कैसे बढ़ाये अपना सिबिल क्रेडिट स्कोर 

8)  बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) 

1906 में शुरू हुआ बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI) भारत का एक पब्लिक सेक्टर बैंक है जिसका हेड क्वार्टर मुंबई में है .  BOI भी SWIFT Code के एक फाउंडर मेम्बर है . इसकी 24 ओवरसीज ब्रांचे है और देश भर में 5 हजार से ज्यादा बैंक शाखाये और एटीएम है . इसका बिज़नस वॉल्यूम ₹1,037,549 crore तक है . 

9) बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र भारत का जाना माना पब्लिक सेक्टर का बैंक है जिसकी स्थापना 1935 में हुई थी .  भारत सरकार ने वर्ष 1969 में इस बैंक का राष्ट्रीयकरण (Nationalised) कर दिया था .  दिसम्बर 2021 तक इसकी 2000 से ज्यादा भारत में ब्रांचे थी . इसमे 15 मिलियन से ज्यादा लोगो के बैंक खाते खुले हुए है . 

इस बैंक की स्थापना V.G.Kale और  D. K. Sathe ने पुणे में की थी .

10) यूको बैंक (UCO Bank)

कोलकाता में स्तिथ UCO Bank भारत के मुख्य राष्ट्रीयकृत बैंको में से एक है . इसकी स्थापना 1943 में हुई थी . इसकी फुल फॉर्म है - यूनाइटेड कमर्शियल बैंक . इसने फाइनेंसियल इयर 2020-2021 में ₹ 3.24 lakh crore का लेन देन हुआ था . इसकी 4000 से ज्यादा ब्रांचे है , साथ ही सिंगापूर और हांगकांग में भी इसकी ओवरसीज ब्रांचे है .

11) पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank)

पंजाब एंड सिंध बैंक का हेड ऑफिस न्यू दिल्ली में है . यह सरकारी बैंक है जिसकी लगभग 1500 शाखाये भारत भर में है जिसमे से 500 से ज्यादा तो सिर्फ पंजाब में ही है . 24 June 1908 में पंजाब के अमृतसर में इसकी स्थापना भाई वीर सिंह जी ने की थी . 15 April 1980 को भारत सरकार ने इसका राष्ट्रीयकरण किया . 

12) इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) की शुरुआत  साल 1937 में श्री एम. सी. एम. चिदंबरम चेट्टियार द्वारा की गई थी.  .  इंडियन ओवरसीज बैंक का मुख्यालय चेन्नई में है. इसकी 3700 से ज्यादा लोकल ब्रांचे है . 19 जुलाई 1969 को देश के 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था तब उसमे से एक बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक भी था . 

इस बैंक की शुरुआत ओवरसीज और विदेशी मुद्रा एक्सचेंज के लिए की गयी थी . 

Important FAQ Regards Banks 

प्रश्न 1 :  बैंक का राष्ट्रीयकरण क्या होता है ? 

उत्तर 1 : जब प्राइवेट या निजी बैंक को सरकार खरीद कर उसे सरकारी बैंक बना देती है तो उसे ही बैंक का राष्ट्रीयकरण कहा जाता है .  जो निजी बैंक 50 करोड़ रुपए से ज्यादा सम्पति वाले थे उनका ही  राष्ट्रीयकरण किया गया था .  इसके बाद 1980 में जो बैंक 200 करोड़ की पूंजी वाले थे , उनका दूसरी लहर में राष्ट्रीयकरण किया गया . इस तरह कुल मिलाकर 20 बैंक प्राइवेट से सरकारी बैंक में बदल गये . हालाकि फिर कुछ बैंक दुसरे बैंक से विलय भी हो गये थे . 

प्रश्न 2 : भारत में बैंको का मुख्य  पहला राष्ट्रीयकरण किस साल में हुआ था ? 

उत्तर 2 : भारत में 19 जुलाई 1969 में 14 बैंको का एक साथ  राष्ट्रीयकरण किया गया था . 

प्रश्न 3 : भारत में बैंको का दूसरा राष्ट्रीयकरण किस साल में हुआ था ? 

उत्तर 3  : भारत में  1980 में  फिर 6 बैंको को फिर से निजी से सरकारी में बदला गया  और इस तरह दूसरी बार बैंको का राष्ट्रीयकरण हुआ . 

प्रश्न 4 : PSU (पीएसयू ) क्या है ?  

उत्तर 4   : PSU की Full Form है :- Public Sector Undertaking - सार्वजनिक क्षेत्रक उपक्रम 

 प्रश्न 5 : सबसे बड़ा सरकारी बैंक ( राष्ट्रीयकृत बैंक) कौनसा है  ?  

उत्तर 5   : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का सबसे बड़ा बैंक है जिसकी 22000 से भी ज्यादा ब्रांचे है जबकि 62000 से भी ज्यादा ATM है .  

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने बताया PSU - पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग बैंक के बारे में जो सरकारी बैंक के अंतगर्त आते है . साथ ही आप जानने Full Forms Govt undertaking banks . कब और किसने इन बैंको की स्थापना की . 

 आशा करता हूँ इससे Bharat Ke Sarkari Banks Lists   से जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.

दोस्तों यदि यह आर्टिकल भारत के सरकारी बैंको के नाम लिस्ट    आपको अच्छा लगा तो इस जानकारी से जुड़े लोगो के साथ इसे जरुर शेयर करे जिससे लोग इसका फायदा उठा सके और उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नही आये .  

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .

पढ़े : लोन कैलकुलेटर क्या होता है और इससे EMI और Interest कैसे निकालते है ? 

पढ़े : Bajaj Finserv Card Kya Hai , Kaise Online Apply Kare ? 

पढ़े : EMI पर मोबाइल PHONE फ़ोन कैसे ले ? 

पढ़े :  बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका || Bank Balance Kaise Check Kare

पढ़े : क्या है गोल्ड , क्लासिक और प्लेटिनम कार्ड - डेबिट कार्ड के अलग अलग प्रकार 

Post a Comment

Previous Post Next Post