एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक इंक्वायरी टोल फ्री नंबर

भारत में सरकारी बैंको के साथ साथ प्राइवेट बैंक भी लोगो को बैंकिंग सुविधा बहुत अच्छे से दे रहे है . इन्ही प्राइवेट बैंको में से एक है  HDFC बैंक . आज यह बहुत ही फेमस प्राइवेट बैंक है जिसकी देश भर में 5,779 ब्रांचे   17,238 एटीएम है . भारत के 2956 शहरो और गाँवो में इनकी शाखा है . इसमे 1 लाख 20 हजार बैंककर्मी कार्य करते है . 

इस आर्टिकल के माध्यम से HDFC बैंक के ग्राहक अपने खाते का बैलेंस पता करने के बहुत से तरीके सीख जायेंगे 

HDFC Balance Checking


HDFC Bank की फुल फॉर्म 

HDFC बैंक की Full Form है - Housing Development Finance Corporation (हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन )  है . 

एचडीएफसी बैंक की स्थापना कब हुई?

एचडीएफसी बैंक लोगो के बीच में अगस्त, 1994 में आया था . 

HDFC बैंक बैलेंस जानने का नंबर 

यदि आपका बैंक अकाउंट एचडीएफसी बैंक में है तो आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से निचे दिए गये नंबर पर रिंग करके अपने खाते की बकाया राशि जान सकते है . 

HDFC Balance Enquiry Number - 18002703333

HDFC बैंक बैलेंस जानने के लिए मेसेज नंबर 

आप चाहे तो अपने  एचडीएफसी बैंक अकाउंट के बैलेंस की जानकारी एसएमएस के माध्यम से भी जान सकते है . इसके लिए आपको अपने Register Mobile Number से निचे दिए गये नंबर पर मेसेज करना होगा . 

5676712 पर BAL लिख कर भेजे . 

एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर 

यदि आप HDFC Bank के टोल फ्री नंबर को जानना चाहते है और आप HDFC Bank Services के बारे में उनके जनसेवक अधिकारियो से बात कर सके तो वो नंबर है . 

Helping Number HDFC

1800 202 6161 / 1860 267 6161 या 022 61606161

ATM से करे चेक बैंक बैलेंस 

यदि आपके पास HDFC Bank का एटीएम कार्ड (Debit Card ) है तो आप नजदीकी एटीएम मशीन पर जाकर भी कार्ड को स्वैप करे और फिर अपने एटीएम पिन नंबर से अपने एचडीएफसी बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है . 

USSD से करे बैंक बैलेंस चेक

यदि आपने अपने अकाउंट से जुड़ी कोई यूपीआई आईडी (UPI ID) सेवाए ले रखी है तो आप USSD Code द्वारा भी बिना इन्टरनेट के अपने बैंक का बैलेंस पता कर सकते है

- अपने मोबाइल के कीपैड में डायल करे  *99* 43#

यह  HDFC Bank की USSD सेवा नंबर है . 

उसके बाद आप अपने UPI ID और पिन नंबर  से अपना बैलेंस चेक कर सकते है 

नेट बैंकिंग से करे अकाउंट बैलेंस चेक  

 HDFC Bank अकाउंट होल्डर अपने  HDFC नेट बैंकिंग यूजर नेम और पासवर्ड से  HDFC वेबसाइट पर लोग इन कर भी अपना बैलेंस चेक कर सकते है . 

यदि आपके पास स्मार्टफ़ोन है तो आप एचडीएफसी बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड करे और उसमे लोग इन करे भी अपने खाते का बैलेंस जांच सकते है . 

तो दोस्तों इस तरह 5 से ज्यादा ऐसे तरीके है जिसके द्वारा आप अपने HDFC Bank (एचडीएफसी बैंक) खाते का बैलेंस पता लगा  सकते है .

पढ़े :- मुख्य सरकारी और प्राइवेट बैंको की फुल फॉर्म जाने   

 Conclusion

तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि कैसे आप अपने एचडीएफसी बैंक (HDFC ) अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है . इससे जुड़े कौनसे नंबर पर आपको मिस कॉल देना होगा या फिर SMS भेजना होगा . साथ ही हमने बताया कि एचडीएफसी Bank Account Balance Enquiry किस किस तरह के Method से प्राप्त की जा सकती है

 आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी  . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) का अकाउंट बनाल्स कैसे चेक करे  .

केनरा बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे  

Sim Swap Kya Hota Hai ? Sim Swap से बचने के उपाय 

IMEI Number Kya Hota hai in Hindi // फोन में आई एम ई आई नंबर कैसे निकाले 

Chepeast 5 G phone in India - Sabse Sasta 5G 



Post a Comment

Previous Post Next Post