Bajaj Finserv Card क्या है ? कैसे बनवाए बजाज फिनसर्व कार्ड 

बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) कार्ड आपको शौपिंग में सुविधा देने वाला ऐसा साधन है जिसके द्वारा आप EMI के माध्यम से खरीददारी कर सकते है . उन चीजो का मूल्य चुकाने के लिए भी आपको 3 से 24 माह तक का समय दिया जाता है .  यह कार्ड आपको किश्तों में इलेक्ट्रॉनिक आइटम , मोबाइल फ़ोन , गैगेट्स खरीदारी में मदद करता है जब आपके पास किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड नही हो तब भी . 

यह कार्ड 4 लाख तक का लोन देता है . जिसे आप EMI (ईएमआई )  के माध्यम से हर माह छोटी छोटी किश्तों के रूप में चूका सकते है . 

अब इतने शानदार कार्ड को कौन नही लेना चाहेगा तो इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से यही बताने जा रहे है कि Bajaj Finserv Card Kya है और आप Kaise Bajaj Finserv Ke Liye Apply Kar Sakte Hai . 

आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीको से बजाज फिनसर्व कार्ड बनवा सकते है .  

Bajaj Finserv Kya hai


Bajaj Finserv EMI Network Card.

पढ़े :- चेक को भुनाने से कैसे रोके - How to Stop of Cheque Payment 

How to Apply for Bajaj Finserv Insta EMI Card Online?

कैसे करे बजाज फिनसर्व कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे  // कैसे बनवाए  बजाज फिनसर्व कार्ड

यहा निचे आपको स्टेप बाई स्टेप वो सभी जानकारियाँ दी जा रही है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन अपना बजाज फिनसर्व कार्ड बनवा सकते है . 

https://www.bajajfinservmarkets.in/apply-for-emi-card/

सबसे पहले इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ेगा जिसमे आप सबसे पहले Profession या Employment Type . 

उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाले जिस पर एक OTP (One Time Password ) आएगा जो आपको वेरिफिकेशन के लिए डालना होगा . 

इसके बाद आप DD MM YYYY में अपनी जन्म तिथि भरे जो आपके पेन कार्ड (Pan Card ) में दर्ज है . 

उसके बाद पैन कार्ड के अनुसार अपना पूरा नाम भरे . 

Terms and कंडीशन को पढ़कर सहमत हो तो इसे चेक कर दे और इस तरह यह फॉर्म भर जायेगा . 

Bajaj Finserv Finance

इसके बाद नयी स्क्रीन खुलेगी जिसमे आपसे आपका फ़ोन नंबर पैन कार्ड नंबर , ईमेल आईडी  मांगी जाएगी .

Bajaj Finserve Card insta

यदि यह कार्ड ऑनलाइन बनाने में दिक्कत आ रही है तो आप ऑफलाइन पार्टनर शॉप पर जाकर भी बनवा सकते है . 

बजाज फिनसर्व



Eligibility for Bajaj Finserv EMI Network Card

चलिए जानते है कि बजाज फिनसर्व कार्ड बनवाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ? 

* आवेदन की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए . 

* Insta EMI Card के लिए आपकी उम्र 23 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए . 

* आपके पास नियमति रोजगार और हर माह आय होनी चाहिए जिससे कि आप EMI चुकाने में सक्षम हो . 

Bajaj Finserv EMI Network Card बनवाने का चार्ज कितना है ? 

आप यदि जानना चाहते है कि यह Bajaj Finserv EMI Network Card (बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड) कितने रुपए में बनता है तो बता दे कि इसका शुल्क 530 रुपए तक है . 

बजाज फिनसर्व से जुड़े प्रश्न उत्तर 

प्रश्न 1  Bajaj Finserv (बजाज फिनसर्व ) कार्ड कौन बनवा सकता है ? 

उत्तर 1 वह व्यक्ति जिसकी आयु 20 से लेकर 60 वर्ष तक की हो और जो किसी आय प्राप्ति के रोजगार से जुड़ा हो और हर माह पैसे कमा रहा हो वो ही बजाज फिनसर्व से जुड़ा अपना ईएमआई के लिए अप्लाई कर सकता है . 

प्रश्न 2  Bajaj Finserv (बजाज फिनसर्व ) कार्ड से कितना लोन मिल सकता है ? 

उत्तर 2 Bajaj Finserv (बजाज फिनसर्व ) कार्ड के द्वारा आप 4 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है . 

प्रश्न 3  Bajaj Finserv (बजाज फिनसर्व ) कार्ड बनवाने का शुल्क कितना है ? 

उत्तर 3 बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड को बनवाने में आपको 530 रुपए तक का शुल्क देना होता है . 

प्रश्न 4  Bajaj Finserv EMI Card ऑफलाइन कैसे बनवाए  ? 

उत्तर 3  यदि आप Bajaj Finserv EMI Card को ऑफलाइन बनवाना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी Bajaj Finserv पार्टनर शॉप पर जाकर इसके लिए बात करनी होगी . वे लोग आपको बता देंगे कि यह बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड बनवाने की क्या प्रक्रिया है और आपको इसके लिए क्या क्या जमा कराना पड़ेगा . 


Conclusion

तो दोस्तों इस हिंदी आर्टिकल - बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड की हिंदी जानकारी में हमने बताया कि Bajaj Finserv EMI Card क्या होता है और इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन किस तरह अप्लाई कर सकते है . इस Bajaj Finserv EMI Card के क्या क्या फायदे है . 

आशा करता हूँ इससे Bajaj Finserv Card in Hindi   से जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.

दोस्तों यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो इस जानकारी से जुड़े लोगो के साथ इसे जरुर शेयर करे जिससे लोग इसका फायदा उठा सके और उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नही आये .  

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा.

Credit Card In Hindi - कैसे बनवाए क्रेडिट कार्ड 

क्या होता है सेंसेक्स - What is Sensex in hindi 

IPO Kya Hota Hai - आईपीओ में निवेश कैसे करे 

क्या होती है सिम Swap - डुप्लीकेट सिम कैसे बनवाते है लोग 

किसी भी बैंक का IFSC और Swift कोड कैसे निकाले 


Post a Comment

Previous Post Next Post