Janm Praman Patra // Birth Certificate in Hindi 

जरुरी दस्तावेज बनवाने हो या फिर किसी जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हो , उस समय आयु की प्रमाणिकता (Age Proof ) के लिए  जन्म प्रमाण पत्र (Certificate of Birth ) एक जरुरी दस्तावेज माना जाता है . हालाकि पहले के समय में (20 , 30 साल पहले ) यह इतना जरुरी नही था पर इस समय जन्म ले रहे बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र बनाना अनिवार्य हो गया है . 

Birth Certificate kaise banwate hai hindi


आज हम इस आर्टिकल Birth Certificate in Hindi  में आपको जन्म प्रमाण पत्र से जुडी सभी जरुरी जानकारियाँ देने वाले है . जिससे कि आप समझ सके कि जन्म प्रणाम पत्र क्यों इतना जरुरी है (Why Birth Certificate  is Important  ) और इसको बनाने की प्रक्रिया क्या है (How to Apply Online For Birth Certificate ) ? 

पढ़े :- Pan Card Kya Hai In Hindi ? पेन कार्ड कैसे बनवाए 

पढ़े :- Voter ID Card Kya Hai ? वोटर आईडी कार्ड कैसे बनवाए 

इसको आप कैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से बनवा सकते है ? जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया क्या है , ऐसे जन्म प्रमाण पत्र के लिए कैसे अप्लाई करते है . 

तो देर ना करते हुए शुरू करते है आज का हमारा यह आर्टिकल . 

क्या है बर्थ सर्टिफिकेट // What is Birth Certificate 

What is Birth Certificate . Why it is so Important .  बच्चा जब जन्म लेता है तब उसका पहला सरकारी दस्तावेज उसका जन्म प्रमाण पत्र ही होता है जिसमे पता चलता है कि वो कब और किस स्थान पर जन्मा था , उसका नाम और लिंग क्या है और उसके माता पापा (Parents ) का क्या नाम है .

 यह प्रमाण पत्र भविष्य में बहुत सारी चीजो में बहुत उपयोगी होता है जैसे बच्चे का आधार कार्ड बनवाने में , उसका स्कूल में एडमिशन करवाने में उसके बाद प्रतियोगी परीक्षा देने और जॉब की योग्यता पूरी करने में . 

किसी भी बच्चे से जुड़ा सबसे पहला जरुरी डॉक्यूमेंट होता है उसका जन्म प्रमाण पत्र जो सही सही बताता है की उस बच्चे का जन्म किस तारीख को , किस माह में और किस साल में हुआ था . इस प्रमाण पत्र से व्यक्ति की आयु का सही और सटीक पता चलता है जो आगे बहुत सारी जगहों पर काम में आता है . 

करंट समय में जब भी कोई बच्चा हॉस्पिटल में जन्म लेता है तो हॉस्पिटल वाले उस बच्चे के जन्म तारीख और समय से जुड़ा प्रमाण पत्र उसके माता पिता को दे देते है , इसी प्रमाण पत्र द्वारा सम्बंधित ऑफिस में जाकर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाया जाता है . 

पढ़े : - आधार कार्ड क्या है . कैसे बनवाए Aadhar Card 

पढ़े : Personal Loan क्या होता है और इसे  कैसे ले ? 

क्यों जरुरी होता है जन्म प्रणाम पत्र (Birth Certificate ) ?

- आपकी सही आयु की प्रमाणिकता (Age Proof) के लिए

- स्कूल में प्रवेश की आयु सम्बन्धी  पात्रता के लिए

- पहला पहचान पत्र के रूप में 

- सरकारी योजनाओ का लाभ उठाने के लिए 

- बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने के लिए 

 - नौकरी के फॉर्म भरने के लिए 

- Passport बनवाने के लिए 

जन्म प्रमाण पत्र के लिए जरुरी दस्तावेज  

किसी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने जा रहे है तो मुख्य रूप से ये Documents लगाने पड़ेंगे . 

- हॉस्पिटल से प्राप्त पत्र जिसमे बच्चे की जन्म तारीख लिखी हो साथ ही डॉक्टर के सिग्नेचर किये हुए हो . 

- माता पिता से जुड़े जरुरी पहचान पत्र  कागदात जैसे आधार कार्ड (Aadhar Card ) , पेन कार्ड (PAN Card) , ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License ) , Voter ID Card

Birth Certificate कहाँ बनते है ? 

ज्यादातर राज्यों में बर्थ सर्टिफिकेट नगर निगम , नगर पालिका या ग्राम पंचायत में बनाये जाते है फिर भी आप अपने राज्य के अनुसार जानकारी किसी भी अस्तपताल या इमित्र सेवा केंद्र से प्राप्त कर सकते है . 

Birth Certificate kaise bante hai in hindi

Birth Certificate Looks 



Birth Certificate बनवाने का शुल्क

जन्म से लेकर 21 दिनों तक बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने पर कोई शुल्क नही लगता  . उसके बाद कितना शुल्क लगेगा यह अलग अलग राज्यों में अलग अलग है . आप इसकी जानकरी अपने राज्य के रजिस्ट्रार ऑफिस से ले सकते है . हर राज्य ऑनलाइन माध्यम के द्वारा भी यह जानकारी देता है आप गूगल पर सर्च करके भी पता लगा सकते है जैसे Google करे :- Rajasthan Birth Certificate या Bihar Birth Certificate .

Birth Certificate कैसे बनवाए जाते है ? 

Birth Certificate आप दोनों तरह से बनवा सकते है . इसके लिए Online या Offline दोनों तरह से आवेदन किये जा सकते है . 
जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ? 

दोस्तों यदि अब आप जानना चाहते है कि कैसे ऑनलाइन आप Birth Certificate के लिए Apply कर सकते है तो ध्यान से निचे दिए गये सभी पॉइंट को समझे

- सबसे पहले Birth and Death Registration नाम को सरकारी वेबसाइट को ओपन करे जिसका लिंक है  https://crsorgi.gov.in .

- इसमे आपको अपना एक पर्सनल अकाउंट बनाना होगा . 

- इसके बाद आपको यूजर नेम और पासवर्ड मिल जायेगा 

- इसी यूजर नेम और पासवर्ड से आप लोग इन कर ले . 

- इसके बाद जिस बच्चे का  Birth सर्टिफिकेट बनवाना है , उसका  नाम और Birth Date जरुरी फॉर्म  में भरे  . 

- इस फॉर्म को सबमिट कर दे जिससे आपको इस सुचना का रेफरेंस नंबर मिल जायेगा . 

- इस रेफरेंस नंबर के साथ इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकला ले . 

- इस प्रिंटआउट को अपने राज्य से जुड़े रजिस्ट्रार के पास जाकर जानकारी ले कर जमा करा दे . 

- जो रेफरेंस नंबर आपको मिला था वो आपके फॉर्म का स्टेटस आपको बताता रहेगा . 

जन्म प्रमाण पत्र ऑफलाइन बनवाने की प्रक्रिया 

- इसके लिए सबसे पहले अपने नजदीकी ग्राम पंचायत , नगर पालिका या नगर निगम कार्यालय में जाए और जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरुरी पंजीकरण फॉर्म को ले . 

- अब इस फॉर्म को ध्यान से पढ़कर सभी जानकारियाँ भरे . जैसे आवेदक का नाम , उसके माता पिता का नाम , जन्म समय , जन्म तारीख , स्थाई पता आदि . 

- यह करने के बाद इस पंजीकरण फॉर्म के साथ वे सभी जरुरी दस्तावेज लगाये जो फॉर्म में भरी जानकारी की सत्यता बताते हो , जैसे की हॉस्पिटल से बच्चे को मिला प्रमाण पत्र जिसमे उसकी जन्म तारीख और जन्म समय दी गयी हो . माता पिता के पहचान पत्र आदि . 

- इस आवेदन पत्र और संलग्न दस्तावेजो को सम्बंधित कार्यालय में जमा करा दे . 

- इसके बाद इस आवेदन की जांच की जाएगी और फिर सही होने पर 15 से 25 दिनों के अन्दर यह Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र ) आपको दे दिया जायेगा . 

Conclusion : 

दोस्तों , मैंने पूरी कोशिस की है कि मैं आपको बता सकू कि Birth Certificate Kya Hota Hai , Birth Certificate  बनवाने के क्या फायदे है , साथ ही आपने जाना कि How to Apply Online and Offline For Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ) . 

आशा करता हूँ कि इस आर्टिकल के द्वारा आपको सभी जरुरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी , फिर भी यदि कोई सवाल बाकि रह गया हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि मैं आपके उन प्रश्नों का भी उत्तर दे सकू . 


Post a Comment

Previous Post Next Post