Youtube Shorts Kya Hai ? 

Youtube पर वो विडियो जो 60 सेकंड से छोटी हो और उनका video format size 1 by 1 या 9 by 16 हो उन्हें YouTube Shorts विडियो कहा जाता है .आपने Tiktok , Moz , Instagram Reel के विडियो जरुर देखे होंगे , बस उसी तरह की ऑडियंस को Youtube पर भी लाने के लिए Youtube ने Short Video Platform (शोर्ट विडियो प्लेटफार्म ) Shorts को लांच किया है .  

आप जानकर हैरान हो जायेंगे कि Youtube का पहला विडियो भी शोर्ट ही था जिसका टाइम duration सिर्फ 18 sec का था . यह विडियो 2005 में आया था जिसका Title था :- मी एट द ज़ू . 

पढ़े :- Youtube पर success होने के 15+ Tips And ट्रिक्स

Youtube Shorts ki jankari

Youtube Ne Kyo Shuru Kiya Shorts 

दोस्तों आपको पता है शोर्ट video platform tiktok ने कितनी जल्दी भारत के साथ पूरी दुनिया में अपना नाम कमाया था | भारत सरकार ने जब tiktok को india में ban कर दिया तब इस मौके का फायदा उठाने के लिए Youtube ने भी short video platform की शुरुआत कर दी .  अब हर कोई आसानी से Youtube पर अपने shorts विडियो डाल सकता है | इस समय youtube shorts video को बहुत ज्यादा recommend कर रहा है और बहुत सारे shorts विडियो बनाने वाले चैनल सिर्फ २ महीनो में ही 1 million से ज्यादा Subscribers प्राप्त कर लिए है .

पढ़े : Youtube Studio क्या है ? जाने इसके फायदे और Advantages

Youtube Shorts के फायदे / Advantages of Yt Shorts

 * Youtube Short Video बनाना आसान होता है जिसे बहुत ही कम समय में बनाया जा सकता है क्योकि यह सिर्फ कुछ सेकंड का विडियो होता है . इसलिए हर कोई इसे थोड़ी सी समझ से बना सकता है . 

*  Short video में आप आसानी से फ़िल्टर लगा सकते है . 

* Short विडियो में आपको use करने के लिए लाखो  famous song और Dialogue  मिल जाते है . 

* Short Video की मदद से Youtube Channel Grow करता है और Subscribers बढ़ते है

*  Short Video के कारण Youtube  Channel Monetize के बिना भी आप Short Fund के जरिये बहुत कमाई कर सकते हो .  

* Long Video की तुलना में Short Video जल्दी वायरल होते है इससे आपकी ब्रांड Value बहुत तेजी से बनती है . 

Youtube Shorts video Par Deta hai Paise bhi 

सबसे अच्छी बात यह है कि यदि आप youtube shorts विडियो बनाकर डालते है और यदि आपके विडियो बहुत पोपुलर हो जाते है और उन पर millions पर व्यू आते है तो aapko youtube की तरफ से short fund भी दिया जाता है jo $100 से लेकर $10,000 तक होता है . 

Youtube Shorts से कैसे कमाए पैसे की पूरी जानकारी आप लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है जिसमे हमने बहुत सारी जगहों से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से बताया है . 



Youtube Short Fund Payment

 पढ़े :- कैसे बनाये Youtube पर New चैनल -Step byStep Knowledge  

Short Video Upload करने का तरीका :-

YouTube Par Short Video Kaise Upload Kare

आप अपने मोबाइल या फिर computer से आसानी से Youtube पर शोर्ट विडियो अपलोड कर सकते है बस आपको 2 चीजो का ध्यान रखना है .

1. विडियो फॉर्मेट शोर्ट होना चाहिए जैसे 1:1 या 9:16 .

2. विडियो की Length 60 Second से कम होनी चाहिए .

 

Youtube Short Video Size


आशा करता हूं दोस्तों कि YouTube shorts Kya Hai और के बारे में दी जाए गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. यदि आप पहले TikTok पर video बनाते थे या फिर एक Youtuber है तो आपको इसे जरूर try करना चाहिए.

Youtube Shorts Se Popular Channel 

दोस्तों अब हम आपको कुछ ऐसे चैनल के बारे में बताने वाले है जिन्होंने बहुत ही कम समय में लाखो Subscribers को प्राप्त किया है वो भी सिर्फ और सिर्फ shorts विडियो के द्वारा . Youtube Long Video के Compare में Short video को ज्यादा Priority देता है और वायरल करता है . तो चलिए देखते है Short Video के Famous Channel .

1 ) Arvind Arora (A2 Motivation ) :- 

यह चैनल India का सबसे बड़ा short video चैनल है जिसे  A2 सर चलाते है . सिर्फ 18 महीने में इस चैनल ने 12M + Subscribers Gain कर लिए है . आज यह चैनल लाखो में पैसे कमा रहा है वो भी सिर्फ और सिर्फ shorts विडियो से . इस चैनल पर हर दिन करोडो में Views आते है . 

a2 motivation channel

 

यह Channel दिन में तीन बार शोर्ट विडियो अपलोड करता है और भारत में सबसे बड़ा शोर्ट फण्ड भी शायद इसी चैनल को मिला है . 

2 ) Dushyant kukreja

Dushyant kukreja ke channel par 6 million se jyada Subscribers hai . यह भी बहुत ही पोपुलर कॉमेडी Short video चैनल है . महज 6 महीने से कम समय में दुष्यंत कुकरेजा ने 55 लाख से ज्यादा Subscribers अपने Youtube shorts video से पाए है . 

dushyant_kukreja_short_channel

 

इनके एक सबसे बड़े popular विडियो पर 175 m views है .  


इनके अलावा ऐसे 50 से ज्यादा Youtube  short channel है जिससे  आप  मोटीवेट हो सकते है जिन्होंने ६ महीने में ही लाखो Subscribers पा लिए है .

Some Most Popular Youtube Short Channel :- Heroindori , gogo 2728 ,Imkavy , Mr gyani Facts , 

Conclusion :- 

दोस्तों , तो कैसा लगा आपको Youtube Short Videos से जुड़ी सभी जरुरी जानकारी देता यह Article जिसमे हमने बताया है कि Youtube Shorts Kya Hota hai , Youtube Shorts Ke Kya Fayde hai , साथ ही हमने बहुत ही अच्छी तरह से  समझाया है कि कैसे आप Youtube शॉर्ट्स से पैसे कमा सकते हो

आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल (What is Youtube Shorts Video in Hindi ) आपको पसंद आया होगा , अपनी राय कमेंट में जरुर दे .


 

Post a Comment

Previous Post Next Post