What is premiere and its Advantages ?

दोस्तों , Youtube premiere  क्या होता है ,इससे क्या फायदे होते है और यह कैसे Simple Upload से अलग है और Beneficial है  .इसे अच्छे से समझने के लिए बहुत मेहनत से यह पोस्ट तैयार की गयी है .

दोस्तों मेरा दावा है कि , Youtube premiere के Profits के बारे में जानकर आप भी इस बेहतरीन Feature का जरुर use करना शुरू कर देंगे . तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है ... Youtube Premiere Se Judi Sabhi Jankari aur Advantages के बारे में .

what is Youtube Premiere

 

 YouTube premiere kya hai / What is YouTube premiere

दोस्तों यह Youtube  पर विडियो Upload करने का Latest और Impressive तरीका है जिससे आपको बहुत से एडिशनल लाभ मिलते है Simple Video Upload करने की तुलना में  . यदि आपने किसी विडियो को  premiere कर दिया तो यह विडियो  आपके चैनल पर Thumbnail के साथ दिखना शुरू हो जायेगा . हालाकी विडियो तो उसी समय चलेगा जिस टाइम पर आपने इसे premiere किया है पर इससे आपके subscribers को यह पता चल जायेगा कि यह विडियो कब और कितने बजे आने वाला है और उस विडियो में आप क्या दिखाने वाले है .

YouTube Premiere Video Upload Kaise Kare?

यदि दोस्तों आपको Youtube Premiere को काम में लेना नही आता या आप नही जानते कि कैसे किसी Youtube Video को  Premiere  करे तो निचे मैं आपको Step By Step बताने जा रहा हूँ . 

* सबसे पहले जिस विडियो को अपलोड करना है उसे Normally अपने सभी Youtube Video की तरह अपलोड करे . 

youtube upload video screen

 

* उसके बाद उस विडियो से जरुरी चीजे जैसे Video Title , Description , शानदार Thumbnail और जरुरी Youtube Video Tags लगाये . 

*  उसके बाद next करते करते Last Option Visibility में आये .  

* अब बस यही आपको ध्यान देना है . यहा आपको दो Option दिखाई देंगे . 

1) Save or Publish 

2) Schedule

* Video Ko Premiere करने के लिए आपको 2nd Option   Schedule वाला चुनना है , उसके बाद आप Date और time Set कर दे जब आपको विडियो Publish करनी  है . 

* इसी के निचे आप एक Option देखेंगे जिसमे checkbox और Set as Premiere लिखा होगा 

बस आपको इस checkbox पर click करके thick कर देना है . 

 

Set As Premiere Option Youtube

लो जी अब आपका Video Schedule के Additional Features के साथ  Premiere हो गया है .  

Premiere की  Additional Setting 

 दोस्तों आप चाहे तो Premiere पर अपनी चॉइस की setting भी apply कर सकते है . इसके लिए आप ऊपर वाली फोटो में Set as Premiere के निचे Option SET UP PREMIERE देख रहे होंगे . 

इस Option पर Click करने से नयी Window खुलेगी जो निचे दी फोटो जैसी है ...........

Premiere setting youtube
1.  इस Window में आपको दो setting दिखाई देगी  जिससे आप Countdown की  Length को 1 Minute se 5 Minute तक अपनी Choice के अनुसार change कर सकते है .

2. इसके साथ ही आपके चैनल की Category के अनुसार आप  PREMIERE की Theme भी Select कर  सकते है .

यहा Drop Down Option के द्वारा आपको 16 तरह की Theme दी जाती है . 

मान लीजिये आपका Channel Kids से जुड़े Videos बनाता है तो आप Kids Theme Choose कर ले . 

Premiere theme setting

इसी तरह जिस Type का आपका चैनल है या जिस Cateogry से वो Belong करता है , आप उस तरह की  PREMIERE THEME लगाकर waiting time को और भी Impressive बना सके है

* इस सबके बाद आप जब Last में अपने Video को Schedule करेंगे तब उस पर लिखा हुआ आ जाएगा की

विडियो कितनी तारीख को और कितने बजे प्रीमियर होने वाली है .

 

Video Premiere

Video Premiere होने से फायदे (Benefits /Advantages )

Reminder Option :- दोस्तो जब आप अपने विडियो को सिंपल उपलोड ना करके उसे Premiere करते हो आपके चैनल के Video सेक्शन में वो विडियो Thumbnail के साथ दिखना शुरू हो जाता है . साथ ही उसमे Publish होने का  टाइम और डेट भी आता है . 

इसके साथ साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उसमे Reminder का Option भी दिखना शुरू हो जाता है  , जिससे कि आपके Subscribers Set A Reminder का option चुन सकते है .

इससे फायदा यह होगा कि जब आपका विडियो पब्लिश होगा तब उनके पास फिर से एक Reminder Notification चला जायेगा .


क्या आने वाला है :-  मान लीजिये आपने कोई विडियो अपने चैनल पर Premiere कर दिया और उसके साथ एक अच्छी से Thumbnail भी लगा दी .  आपने Premiere 3days बाद का रखा है तो इससे फायदा यह होगा कि विडियो आने के 3 दिन पहले से ही लोगो को पता चल जायेगा कि किस तरह का विडियो कितनी बजे और किस दिन आने वाला है . 

 

Premiere Reminder

एक सिंपल अपलोड या फिर Schedule से बहुत ही ज्यादा अच्छा Option प्रीमियर का होता है . 

इसलिए मेरी राय में आप हमेशा अपने विडियो को   प्रीमियर किया करे . 

Double Notification :- Premiere का एक और Advantage यह भी है कि आपके Subscribers को  Premiere का डबल Notification प्राप्त होता है . एक  Premiere होते ही और दूसरा  Premiere के कुछ मिनट पहले .

इससे विडियो पर ज्यादा View आने के chance बढ़ जाते है .

Conclusion : 

So Guys , यह थी सभी Important जानकारिया Youtube Premiere से जुड़ी हुई , इसमे आपने सिखा कि 

- Youtube Premiere Kya hota hai ? 

- Youtube  Premiere ke Fayde (Advantages ) Kya Kya hai ? 

- Simple Publish Vs Youtube Premiere?

- Kaise Kare Apne Channel Par Youtube  Video ko Premiere ? 

- Kyo Hamesha विडियो Premiere ही करना चाहिए ? 


इन सभी सवालों के जवाब आपको मिल गये होंगे , दोस्तों ऐसे हीTech से जुडीजानकारी केलिए हमारे इस ब्लॉग पर जरुर आते रहिये और हमारे YouTube Channel को जरुर सब्सक्राइब कर लीजिये . 

आपके यदि कोई सवाल है तो हमें कमेंट में जरुर बताये , हम जल्द से जल्द उनके answer देने की कोशिश करेंगे . 

आपका दिन शुभ रहे , इसी आस के साथआपका टेक फ्रेंड निर्मल शर्मा ( जयपुर ) . 

Subscribe ----- Tech Youtube Channel


 


Post a Comment

Previous Post Next Post