किसी का Whatsapp स्टेटस कैसे Download करे ? 

दोस्तों कई बार ऐसे  मौके आते है कि जब हमारे सामने Whtasapp पर ऐसा स्टेटस आता है जो हमें बहुत पसंद आता है , और  हम चाहते है कि वो हमारे Phone में भी डाउनलोड हो सके . जिससे की हम भी उसे दुसरो के साथ  शेयर कर सके या फिर अपने  स्टेटस में लगा सके .

kaise kare Whatsapp status download


पर हमें समझ नही आता कि हम उस Status को कैसे Download करे . ना ही Whatasapp में ऐसा कोई आप्शन आता है . 
पर हां ए क Option तो हमारे पास यह है कि हम उस स्टेटस लगाने वाले को मेसेज करके वो स्टेटस मंगा  ले , पर हर दिन किसी ना किसी से स्टेटस मांगना भी अच्छा नही है . 
इसलिए हम वो Method ही सीख लेते है जिससे की हम कोई भी WhatsApp स्टेटस आसानी से डाउनलोड कर सके 

पढ़े :- PC / Laptop में Whatsapp कैसे चलाये 

कैसे करे Whatsapp Status Download ? 

  दोस्तों वैसे तो इस तरह का कोई ऑफिसियल Option Whatsapp के द्वारा निकाला नही गया है फिर भी यदि आप किसी Friend या Relative का WhatsApp Status डाउनलोड करना चाहे तो आप Third Party Apps का Use करके स्टेटस डाउनलोड कर सकते है . 

तो चलिए जानते है कि वो Whatsapp Status Saver Apps कौनसी है . 
Guys, इस कमाल की App का नाम है Status, Sticker Saver .

Whatsapp Status Saver Apps :-  यह बहुत ही Popular App है जो Whatsapp Status Download करने में काम में आती है . इसे 50 Million से ज्यादा लोगो ने Download किया है . साथ ही लोगो ने इसे बहुत सराहा है जिसे Avg Rating 4.2 की मिली है . यह सिर्फ 6 MB साइज़ की छोटी सी App है . यह प्ले स्टोर पर निचे वाली फोटो जैसी दिखेगी और आपको यह वाली ही डाउनलोड करनी है . 



status , sticker saver

इसे आप अपने Phone में Play Store से Download कर सकते है .
इसके बाद आप इसे Install कर ले . 
इन्सटाल करने के बाद आप इसे Open करे और जरुरी सभी परमिशन दे  . 

permission granting apps

अब आप अपने Whatsapp को ओपन करके वो स्टेटस View करो जिसे आप Download करना चाहते हो  .
इसके बाद आप फिर से Status, Sticker Saver को ओपन करे इसके बाद अब स्क्रीन पर Second Options में वे सभी Whatsapp Status आ जायेंगे जो Whatsaap पर आपने देखे है . 

Status Saver App


  अब जिस Video  स्टेटस को आप Download करना चाहते है , उसे क्लिक करके Download कर सकते है .  

तो दोस्तों इस 3rd Party App द्वारा आप आसानी से कोई भी व्हात्सप्प स्टेटस डाउनलोड कर पाएंगे . 

Conclusion : 
तो मित्रो , आज का हमारा आर्टिकल था कि Kaise Whatsapp Status Apne Phone Me  Download करे , व्हात्सप्प स्टेटस डाउनलोड करने के लिए कौनसा Software या Apps काम में ली जाती है . 
आशा करता हूँ कि आपको यह जानकारी  ( किसी का Whatsapp स्टेटस कैसे Download करे ? ) जरूर पसंद आई होगी . यदि इस Article को लेकर आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में जरूर पूछ सकते है . 

ये लेख भी आपको पसंद आयेंगे 

पढ़े :- Youtube Channel के  Subscribers कैसे बढ़ाये 

पढ़े :-  Creator Studio ( Youtube Studio ) क्या है , विस्तार से जाने  

पढ़े :- Youtube पर success होने के 15+ Tips And ट्रिक्स

पढ़े :- Youtube Channel से पैसे कैसे कमाए  

Post a Comment

Previous Post Next Post